बिहार : एएसपी मनोज तिवारी को आईपीएस में पदोन्नत होने पर हर्ष व्यक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

बिहार : एएसपी मनोज तिवारी को आईपीएस में पदोन्नत होने पर हर्ष व्यक्त

happy-to-promot-ips
पटना : बिहार पुलिस सेवा की 41 वीं बैच के 19 अफसरों को आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोशन दिया गया है. शुक्रवार को घोषणा की गयी.इस तरह इनलोगों को शुक्रवार गुड फ्राइडे साबित हुआ. दानापुर अनुमंडल के डीएसपी रहे एएसपी मनोज तिवारी भी हैं. इनके साथ सुशील कुमार, सुशांत कुमार सरोज, दिलनवाज अहमद, संजय सिंह, रमाशंकर राय आदि शामिल हैं।  शुक्रवार को केंद्रीय बोर्ड की बैठक में इन अफसरों के नाम की अनुशंसा आईपीएस कैडर के लिए की गई. अगले डेढ़ महीने में इस संबंध में नोटिफिकेशन होगा. सामाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट के जिगरी दोस्त हैं एएसपी मनोज तिवारी.श्री साह ने कहा कि एक दशक पूर्व जब खगड़िया में तिवारी साहब पद स्थापित थे तब से गहरी मित्रता है.वहां से बाद में दानापुर अनुमंडल में डीएसपी पद पर स्थापित रहे.तो एक मुलाकात में कई घंटे तक सामाजिक व आर्थिक विपन्नता से उपजे अपराध पर गंभीरता से चर्चा किए.  सम्प्रति एएसपी मनोज तिवारी बेगुसराय में पद स्थापित हैं.उनको आईपीएस में पदोन्नत होने पर राजन क्लेमेंट साह ने हर्ष व्यक्त किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: