झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 नवंबर

ऐतिहासिक रैली निकाल कर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने भरा नामांकन
jhabua news

थांदला । क्षेत्र के पूर्व विधायक व जनहितेषी,जुझारू नेता थांदला विधानसभा के कांग्रेस के उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी थांदला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली के रूप में नामांकन भरने तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया  ने अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन जमा करवाया। रैली निकलने से पूर्व विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने कहा की सबसे पहले में हमारे समस्त प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं थांदला विधानसभा के समस्त नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि आप लोगों के स्नेह, प्यार और आप लोगों की मांग के अनुरूप मुझे कांग्रेस पार्टी ने थांदला विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। निश्चित तौर पर आज थांदला विधानसभा में अनेकों समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं। थांदला विधानसभा की आमजनता अपने आप को ठगा व उपेक्षित महसूस कर रही है।15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को समाप्त करने का समय आ गया है ।प्रदेश के बदलाव के लिए हमें आगे आना होगा और संगठित होकर सामूहिक रूप से प्रदेश की गूंगी, बहरी,लाचार सरकार को उखाड़ फेंकना है।मेरा आमजन से व कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रहा है और हर कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करना ही मेरा उद्देश्य है और इस हेतु आपके बीच में आया हूं आप मुझे पुनः सेवा का एक मौका दीजिए।आप सभी को मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आप  के अधिकारों व हक की लड़ाई के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा मुझसे जो भी अपेक्षाएं आप लोगों के लिए उसे करने का पूरा पूरा प्रयत्न करूंगा। रैली के पूर्व सभा को सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि  जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा  या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है या महंगे पेट्रोल,डीजल के भेट चढ़ रहा है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर निम्न हो गया है,भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है,प्रदेश के आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन हावी होते जा रहे है। किसान आत्महत्या कर रहे है।अनेक घोषणाएं करने के बाद भी आज मध्यप्रदेश सिर्फ कागजों पर ही है।वास्तविक धरातल पर मध्य प्रदेश में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इनके 15 साल के कुशासन को कांग्रेस उखाड़ फेंकेगी।और प्रदेश में युवाओ, किसानों,एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि की सरकार बनेगी।कांग्रेस एक नया संकल्प और नया प्रदेश और नई सोच,नए विचार लेकर जनता के बीच आएगी।प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा।बिजली बिल का वादा किया है उसे भी पूरा करने का प्रयास करेगी।प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सत्ता रही हैं और उसके बाद भी आज तक कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्ता के साथ समझौता नहीं किया और कांग्रेस पार्टी में आज भी यथावत कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी की आवाज को मजबूत किए हुए हैं ऐसे कार्यकर्ताओं के हौसले को सलाम करता हूं।मान सम्मान करता हूं।ओर आने वाले समय में निश्चित तौर पर जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो सभी कार्यकर्ताओं को पद व मान-सम्मान दिया जाएगा। नामांकन जमा करने के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कांतीलाल भूरिया, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,प्रदेश सदस्य गुरुप्रसाद अरोड़ा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी,मेघनगर ब्लाॅक अध्यक्ष यामिन शेख, वरिष्ठ नेता नारायण भट्ट,नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल,थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर,पार्षद अजगर पटवारी,राजल राजेश जैन,आनंद चैहान,ब्लाॅक उपाध्यक्ष गुलामकादर खाॅन,जिलाध्यक्ष कामगार कांग्रेस कादर शेख,सांसद प्रतिनिधि कमालुद्दीन शेख,आईटी सेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान,विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष हरीश पंचाल,भूरसिंग  सिंगाड़,नंदलाल मैढ़,धनराज चैहान,क्लेमेंसी डोडियार,कलावती मेढ़ा,शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र नागर,युकां शहर अध्यक्ष सुधीर भाबर,मोइनुद्दीन खान,फरजमान खाॅन,विक्की डोडियार,सरपंच रसूल भाबर,दीपक बिलवाल,रालूू वसुनिया,उदयसिंह डामोर,चतरु खोखर,दिलीप भूरिया,जयसिंह वसुनिया,दिलीप डामोर,कमलेश भाबोर,देवा डामर,रुसमाल मैड़ा,शंभूसिंह डामोर,रोशन बारिया,आदि हजारों कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

जीएसटी में व्यापारियों, कर सलाहकार एवं चार्टर अकाउटेंड की समस्याओं को लेकर जिला कर सलाहकार परिषद् मिला कलेक्टर एवं वाणिज्य कर अधिकारी से
दोनो वरिष्ठ अधिकारियों को जीएसटी काउंसिलिंग चेयरमेन के नाम सौंपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ। जिले के व्यापारियों, कर सलाहाकारों एवं चार्टर अकाउटेंड को जीएसटी में इन दिनों आ रहीं विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर जिला कर सलहाकार परिषद् द्वारा 5 नवंबर, सोमवार को इस संबंध मंे कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं वाणिज्य कर अधिकारी श्वेता हिजरा को जीएसटी काउंसिलिंग चेयरमेन, भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 5 बिंदुओं का जिक्र कर इन पर पुनः समीक्षा की मांग की गई। जिला कर सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष प्रमोद भंडारी एवं सचिव संजय व्यास के नेतृत्व में परिषद् के पदाधिकारियों मंे मनीष कोठारी, ओमप्रकाष प्रजापति, संजय गांधी, शैलेन्द्र चोरे, अर्पित कोठारी, दिनेष रूनवाल, अंकित जैन, निकेत छाजेड़, जयेष संघवी बलवंत हाड़ा मेघनगर, ़.ऋ़षि भट्ट थांदला आदि द्वारा सर्वप्रथम कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर यहां कलेक्टर श्री सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर 5 बिंदुओं में जीएसटी का पोर्टल अधिकांष अंतिम 10-15 दिनों में डाउन रहने से व्यापारियांे, कर सलाहकारों एवं सीए को रिटर्न जमा करने में परेषान आती है, इसलिए पोर्टल की क्षमता बढ़ाने की मांग की गई। दूसरी मांग में जीएसटी रिर्टन की प्रक्रिया को ओर सटिक करते हुए उसे त्रैमासिक करने, तीसरी मांग में जीएसटी में लगने वाली पेनल्टी में राहत देकर आगमी पेनल्टी को भी कम करने, चैथी मांग में जीएसटी के वार्षिक रिर्टन की तिथि 31 दिसंबर के बजाय 31 मार्च करने एवं पांचवी मांग में जीएसटी आडिट हेतु कर सलाहकार एवं अधिवक्ता को अधिकार देने की मांग रखी गई।

व्यापारी संगठनों से भी आगे आने का आव्हान किया
पश्चात् उक्त ज्ञापन जिला वाणिज्य कर अधिकारी श्वेता हिजरा को भी परिषद् की ओर से सौंपते हुए इसे उच्च स्तर पर प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीए प्रमोद भंडारी ने जिले में व्यापारी संगठनों से भी व्यापारियों के हितार्थ उक्ताषय बिंदुओं पर ज्ञापन तैयार कर उच्च स्तर पर सौंपने की बात कहीं है।

त्यौहार से पूर्व बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) का सफाई कार्य हुआ प्रारंभ
पार्षद के अथक प्रयासों से तालाब का किया जा रहा सौंदर्यीकरण, दीपावली एवं अन्य त्यौहारों पर बड़े तालाब पर होता है पूजन-पाठ, दीपदान
jhabua news
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 01 काॅलेज मार्ग पर स्थित बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब), जो पिछले कुछ महीनांे से अत्यधिक गंदगी के साथ जलकुंभियों और फूल पत्तियों से पूरी तरह से ढ़क गया था एवं इस कारण इसका सौंदर्यीकरण भी निरंतर खत्म सा हो रहा था। इस तालाब पर त्यौहारों के दौरान लोगों द्वारा पूजन-पाठ, दीपदान आदि किया जाता है, जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद पपीष पानेरी के अथक प्रयासों से पिछले सप्ताहभर से तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य नपा द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत यहां नपा अमले द्वारा तालाब से जलकुंभियों को निकालने के साथ फूल पत्तियों एवं गंदगी से भी मुक्त किया जा रहा है। तालाब स्वच्छ और साफ होने के बाद लोग तालाबों के घाटों पर बैठकर पूजन-पाठ, दीप-दान आदि कार्य कर सकेंगे। बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) के पानी मंे पिछले कुछ महीनों में अत्यधिक गंदगी पट गई थी। जिसमें तालाब के किनारों पर घाटो पर कूड़ा-कचरा पसरने के साथ कांजी जमा होने एवं तालाब के बीच में जलकुंभियां तथा कमल की फूल की पत्तियां भारी मात्रा में जमा होकर पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया था तथा बदबू भी आ रहीं थी। इस संबंध में वार्ड पार्षद पपीष पानेरी द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार एवं नपा सीएमओ एमआर निंगवाल तथा स्वच्छता प्रभारी कमलेष जायसवाल से चर्चा कर तालाब की दुर्दषां से अवगत करवाया एवं बताया कि धनतेरस, रूप चैदस, दीपावली एवं गाय-गौहरी पर्व के दौरान लोग यहां पूजन-पाठ एवं दीप-दान आदि करते है। इस हेतु पार्षद श्री पानेरी द्वारा तालाब की सफाई अतिषीघ्र करवाने संबंधी मांग एवं लगातार प्रयासों के चलते नपा का ध्यान इस तालाब के सौंदर्यीकरण की ओर गया।

पिछले एक सप्ताह से करवाया जा रहा सफाई कार्य
जिसके तहत नपा द्वारा पिछले सप्ताहभर से बहादुर सागर तालाब का सफाई का करवाया जा रहा है। तालाब के किनारों (घाटों) पर पसरा कूड़ा-कचरा एवं कांजी साफ करने के साथ तालाब को जलकुंभियों एवं फूलों की पत्तियों के ढ़ेरो से मुक्त करवाने हेतु भी युद्ध स्तर पर नपा द्वारा अभियान छेड़ दिया गया है। जिसके तहत सोमवार को नपा के लोक निर्माण शाखा का अमला वार्ड पार्षउ की उपस्थिति में बड़े तालाब के किनारों पर जेसीबी मषीन से जलकुंभिया निकालने के लिए सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा। बाद निकले कचरे को ट्रेक्टर से ट्रेचिंग ग्राउंड मंे फिंकवाया।

जारी रहेगा सफाई कार्य
इस संबंध में वार्ड पार्षद श्री पानेरी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण एवं सफाई का कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। तालाब के किनारों एवं घाटों पर सफाई कार्य पूर्ण कर दिया गया है, जिससे लोगों को त्यौहारों के दौरान पूजन-पाठ, दीपदान आदि कार्य में परेषानी नहीं आएगी। वार्ड पार्षद एवं नपा के इस कार्य की वार्डवासियों द्वारा प्रसंषा की जा रहीं है।

प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान जागरूकता दीपोत्सव पर्व 06 नवंबर को मनाया जाएगा
        
झाबुआ । जिले मे स्वीप गतिविधि के अंतर्गत दीपोत्सव पर्व के साथ ही मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य मे दिनांक 06 नवंबर 2018 को सायंकाल प्रत्येक मतदान केंद्र पर आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका, महिला एवं स्व सहायता समूह, बी.एल.ओ. पंचायत सचिव, जनषिक्षक, आदि द्वारा दायित्व निर्वहन कर आयोजित कार्यक्रम मे स्थानीय/ग्राम के लोगो की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए मतदान जागरूकता दीपोत्सव पर्व आयोजित किया जाएगा, जिसमे रंगोली बनाना, मतदान करने के प्रेरणादायी स्लोगन, एवं मतदान केंद्र पर कम से कम 50 दीपक लगाये जायेंगे। आयोजित कार्यक्रम मे पोषण दिवस मनाना है, 28 नवंबर को मतदान करना है, समूह को सषक्त करना है, 28 को मतदान करना है, सबको जागरूक होना है, 28 को मतदान करना है, पहले दीवाली उत्सव मनायेंगे, 28 को मतदान उत्सव मनायेंगे इत्यादि स्लोगन का समावेष किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना द्वारा सभी सेक्टर अधिकारियो को निर्देषित किया गया है कि वे दिनांक 6.11.18 को सायंकाल अपने प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मिट्टी के दीपक जलाकर और रंगोली से बूथ को सजाकर लोगों को मतदान करने का संदेश देकर उन्हें जागरूक कर दीपोत्सव पर्व पोलिंग बूथ के आस पास निवास करने वाले सभी लोगों के साथ मिलकर एवं उन्हें आमंत्रित कर हर्सोल्लास से मनाए। औऱ दिनांक 28.11.18 को मतदान करने हेतु उन्हें जागरूक कर प्रेरित करें।

विशेष  अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 4 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 7 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 7 प्रकरण कायम कर 93 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 9300 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

विधानसभा निर्वाचन हेतु राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची जारी
        
झाबुआ । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेष कुषरे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 मे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची पार्टी द्वारा जारी कर दी गई है। जारी सूची अनुसार श्री षरद पंवार, श्री प्रफूल पटेल, श्री टीपीपी मास्टर, श्री डी.पी. त्रिपाठी, श्री सुनील ठाकरे, श्री वाय.पी. त्रिवेदी, श्री छगन भुजपाल, श्रीमती सुप्रिया सुले, श्री अनिल देषमुख, श्री अब्दुल माजिद मेमून, श्री मोहम्मद फैजल, डाॅ. फौजिया खान, श्री जितेंद्र अवहद, श्री नरेंद्र वर्मा, श्री के.के. षर्मा, श्री राजेंद्र जैन, श्री धीरज षर्मा, श्री षब्बीर विद्रोही, श्री राजू भट्नागर, डाॅ. इजुप मिंज, श्री संदीप तिवारी, श्री जितंेद्र सेठी, श्री विजय अषुदानी, श्री मुलायम सिंह गुर्जर, श्री राजीव स्वरूप, श्री प्रषांत श्रीवास्तव, श्री के.जे. जाॅर्ज, श्री डी. मारूति राव, श्री ददुआ पटेल, सुश्री संगीता भट्नागर, श्री कृष्णकांत षर्मा, श्री आदर्ष सक्सेना, श्री योगेष परिहार, श्री सूर्यप्रताप गौतम, श्री विष्णु प्रताप सिंह, श्री जफर हुसैन, श्री राजेष जायसवाल एवं श्री उस्मान खान राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के स्टार प्रचारक रहेंगे।

नगर परिषद पेटलावद मे मतदाता जागरूकता के लिये किया जा रहा सर्वे
        
jhabua news
झाबुआ 05 नवंबर 2018/स्वीप गतिविधि अंतर्गत नगर परिषद पेटलावद मे नगर परिषद के कर्मचारियो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटिंग के लिये प्रेरित करने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत आज पेटलावद मे आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सर्वे किया गया एवं मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

आज तीन अभ्यर्थियो ने भरे नाम निर्देषन पत्र
       
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ, थांदला, पेटलावद ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 02 नवंबर 2018 से प्रारंभ हो गया है। आज तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से अभ्यर्थी जेवियर मेडा पिता बदिया मेडा निवासी कुण्डला पोस्ट करडावदबडी तहसील एवं जिला झाबुआ ने इंडियन नेषनल कांग्रेस से, विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से रामचंद पिता जवरा सोलंकी निवासी सुल्तानपुरा करवड तहसील पेटलावद जिला झाबुआ ने बहुजन समाज पार्टी से एवं विधानसभा क्षेत्र थांदला से श्री वीरसिंह भूरिया पिता धूलिया भूरिया ग्राम खटामा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ ने इंडियन नेषनल कांग्रेस से नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 09 नवंबर 2018 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 12.11.2018 (सोमवार) को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 14.11.2018 (बुधवार) को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 28.11.2018 (बुधवार) को प्रातः 08.00 बजे और सायं 5.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 11 दिसंबर 2018 को संपन्न होगा।

तीनो विधानसभा क्षेत्र मे लगाए मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स 

झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। आधांगीक क्षेत्र मेघनगर, जनपद पंचायत रामा मे मतदान जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

सीईओ रावत ने वरिष्ठ मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु अभिप्रेरण किया
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अंतर्गत आज जनपद पंचायत मेघनगर के पंेषन पात्र वरिष्ठ मतदाता गुलाबचंद बघेल उम्र 80 वर्ष, सुरजी बाई उम्र 67 वर्ष एवं कम्मा मेडा उम्र 63 वर्ष का पुष्पहार पहनाकर सीईओ मेघनगर श्री वी एस रावत ने तथा पेटलावद मे वरिष्ठ मतदाता अनंत खराडी उम्र 82 वर्ष का सम्मान किया एवं मतदान हेतु अभिप्रेरण किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने रंगोली बनाकर मनाया मतदाता जागरूकता अभियान
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। कालापान भगत फलिया बूथ पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने आज मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाई एवं रंगोली के आस पास दीप भी जलाये। इस तरह रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

शपथ पत्र के साथ अभ्यर्थियों को देना होगा नो डिमांड का सर्टिफिकेट

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र के साथ फार्म 26 में दिये जाने वाले शपथ पत्र में शासकीय आवास संबंधी देयताओं की जानकारी का उल्लेख करने के साथ विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी मकान किराया, बिजली, पानी और टेलीफोन का कोई मांग नहीं प्रमाण पत्र (नो डिमांड सर्टिफिकेट) भी प्रस्तुत करना होगा।

रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किये जायेंगे अभ्यर्थियों के शपथ पत्र
काउण्टर एफिडेविट को भी लगाना होगा नोटिस बोर्ड पर
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र के साथ भरे गये शपथ पत्र को वेबसाइट पर डालने के साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया जायेगा ।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति किसी भी अभ्यर्थी द्वारा शपथ पत्र में दिये गये कथनों के विरोध में शपथ पत्र के माध्यम से सूचना प्रस्तुत करता है तो ऐसे प्रति शपथ पत्र (काउण्टर एफिडेविट) को भी अभ्यर्थी के शपथ पत्र के साथ रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करना होगा । इसके साथ  ही प्रति शपथ पत्र (काउण्टर एफिडेविट) को दाखिल करने के 24 घंटे के भीतर वेबसाईट पर भी अपलोड करना होगा ।निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये पूरक शपथ पत्र को भी रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर तथा वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं। आयोग के मुताबिक वेबसाइट पर अपलोड किये गये शपथ पत्रों को यदि अभ्यर्थी द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया जाता है, तब भी नहीं हटाया जायेगा । निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा है कि वे अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्रों की प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को यथाशीघ्र उपलब्ध करायें ताकि इनकी प्रति तैयार कर निर्धारित शुल्क के भुगतान पर इसे प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति या व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा सके। आयोग ने स्पष्ट किया है कि नो डिमांड सर्टिफिकेट केवल ऐसे अभ्यर्थियों को ही प्रस्तुत करना होगा जो खुद अपने या पत्नी के नाम से आबंटित शासकीय आवास में पिछले दस वर्षों के दौरान रहे हों ।

निकट रिश्तेदार न होने संबंधी घोषणा पत्र भरेंगे शासकीय अधिकारी

 झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत निर्वाचन कार्य में लगे समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत विभागीय अधिकारियों को घोषणा पत्र भरने के निर्देश दिए हैं। इस आशय के घोषणा पत्र के अनुसार प्रत्येक शासकीय अधिकारी को यह घोषणा पत्र भर कर देना होगा कि निर्वाचन में उनका कोई निकट रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ रहा है। इसके साथ ही घोषणा पत्र में यह भी जानकारी दी जाएगी कि उन पर किसी तरह का कोर्ट में कोई आपराधिक प्रकरण लंबित नहीं है। यदि इन दोनों बिंदुओं पर अधिकारी का उत्तर हां में होता है तो उन्हें इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के 2 दिन के भीतर अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत यह घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: