झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवंबर

भाजपा प्रत्याशी दाम भाजपा प्रत्याशी डामोर के नेतृत्व में धरमपुरी के कांग्रेस सरपंच ने भाजपा की सदस्यता ली

jhabua news
झाबुआ । भाजपा प्रत्याशी गूमान सिंह डामोर ने आज ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी जनसंपर्क करते हुए ग्राम पंचायत धर्मपुरी में आयोजित खाटला बैठक में पहुंचे वहां पर कांग्रेस के सरपंच जाम सिंह मंडोड़अपने साथियों सहित भाजपा में प्रवेश कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए डामोर को जिताने का संकल्प लिया जामसिंह को भाजपा में प्रवेश दिलाने में भाजपा नेता राजा ठाकुर पप्पू डामोर एवं ग्राम पंचायत के तड़वी हकरू डामोर की बड़ी भूमिका रही है भाजपा के प्रवेश के अवसर पर सरपंच महोदय का श्री डामोर एवं भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर झाबुआ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हरू भूरिया लाला गुड़िया  मिर्ज़या कटारा किशोर खराड़ी धन्ना डामोर कल्याण डामोर भारत बामनिया सहित भाजपा के नेता गण उपस्थित थे उपस्थित ग्रामीण जनों को भाजपा प्रत्याशी श्री डामोर भाजपा नेता श्री भावसार एवं आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर संबोधित किया भाजपा प्रत्याशी डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण देश में कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है कांग्रेस भ्रष्ट और दलालों की पार्टी बन गई है और गरीबों को बर्बाद करने वाली कांग्रेसी खुद को झाबुआ जिले से भी समाप्त करना है इसलिए आप सब 28 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर पहले नंबर पर कमल का फूल का बटन दबाओ है और मुझे आशीर्वाद प्रदान करें डामोर ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बनता हूं तो झाबुआ विधानसभा को समृद्धि और कुशाल रोजगार मुखी विधानसभा बनाने का प्रयास करूंगा एवं मैं विश्वास दिलाता हूं कि जीतने के बाद संपूर्ण विधानसभा के प्रत्येक गांव का प्रतिमाहभ्रमण करूंगा और आपसे रूबरू होकर क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करूंगा इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार 200 पार का नारा बुलंद करते हुए झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में भी कमल खिलाना है भाजपा सरकार ने हर वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु 165 योजनाओं के माध्यम से झाबुआ जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चैमुखी विकास किया है जिसका लाभ झाबुआ के आम आदिवासी जनता ने लिया है भविष्य में विकास और कराना है तो आप डामोर को मत समर्थन प्रदान कर आशीर्वाद प्रदान करें इस अवसर पर आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित आदिवासी जनता और महीला से अपील की भाजपा के योग्य युवा शिक्षित और अनुभवी उम्मीदवार को वोट  और सपोर्ट कर भाजपा के कमल के फूल का बटन दबावे और अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहावे भाजपा जीतेगी तो आप सबका चैमुखी विकास होगा हमने विकास किया है आगे भी विकास करेंगे आप के जनसमर्थन के माध्यम से प्रदेश में चैथी बार हमारी सरकार बनने जा रही है इसलिए डामोर को वोट और सपोर्ट कर उनको मंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करें खाटला बेटक सफल संचालन किशोर खराड़ी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मिर्जिया कटारा द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा जन ग्रामीण जन और माता और बहनें उपस्थित थी ।

गुरू नानक देव ने कहा कि कभी भी ,किसी का हक, नहीं छीनना चाहिए- श्रीमती आज्ञा छाबडा
श्री सत्यसाई सप्ताह में हो रहे आध्यात्मिक आयोजन
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा श्री सत्यसाई बाबा के 93 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पांचवे दिन सिद्धेश्वर कालोनी स्थित श्रीमती ज्योति सोनी के निवास पर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । समिति द्वारा साई सप्ताह के दौरान  गुरू नानक देव जीवन वृत पर बोलत हुए श्रीमती आज्ञा छाबडा ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा और  गुरू नानकदेव की शिक्षा मे कई समानते हैै । गुरूनानक देवजी ने  अपने अनुयायीओं को 10 अनमोल उपदेश दिये जो आज भी सामयिक दिखाई देते है । इतिहास के अनुसार वे सम्पूर्ण विश्व में भ्रमण करते रहे और लोगों को आडम्बर,  भ्रम एवं अज्ञान से दूर कर उनका मार्गदर्शन करते रहे ताकि उनका परिचय ‘आत्मा’ और परमात्मा से हो सके एवं सर्वत्र प्रेम और भाईचारा प्रसारित हो सके, मानव और उनका समाज स्वस्थ रह सकें ।उनके जीवन से जुड़े असंख्य प्रेरक प्रसंग हैं जो इन तथ्यों की सम्पूर्ण पुष्टि करते हैं । गुरू नानक ने अपने उपदेश में कहा है कि ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है ,हम सबका “पिता” वही है इसलिए सबके साथ प्रेम पूर्वक रहना चाहिए । अपने हाथों से मेहनत कर, लोभ को त्याग कर एवं न्यायोचित साधनों से धन का अर्जन करना चाहिए । नानक देव ने कहा कि कभी भी , किसी का हक, नहीं छीनना चाहिए । यदि किसी को धन की अथवा कोई अन्य मदद चाहिए तो हमें कदापि पीछे नहीं हटना चाहिए ।अपनी कमाई का दसवां हिस्सा परोकार के लिए एवं अपने समय का दसवा हिस्सा प्रभु-सिमरन अथवा ईश्वर के लिए लगाना चाहिए । माया (धन) को जेब में ही स्थान देना चाहिए, अपने हृदय में नहीं । स्त्री-जाति का आदर करना चाहिए । चिंता-मुक्त रहकर अपने कर्म करने चाहिए । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है “नानक चिंता मत करो ,चिंता तिसहि हे”। संसार को जीतने से पहले स्वयं अपने विकारों पर विजय पाना अत्यावश्यक है तथा अहंकार मनुष्य को मनुष्य नहीं रहने देता अतः अहंकार कभी नहीं करना चाहिए । विनम्र हो सेवाभाव से जीवन गुजारना चाहिए । श्रीमती छाबडा ने कहा कि गुरु साहिब ही ज्ञान हैं, आलोक हैं, मार्गदर्शन हैं, ज्ञानचक्षु हैं, माता-पिता हैं,परमेश्वर हैं और आज भी “श्री गुरु ग्रन्थसाहिब” के रूप में हरपल, हरक्षण हमारे समीप हैं । इस अवसर पर साई भक्तों द्वारा सर्व धर्म नाम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया । तथा महामंगल आरती कर प्रसादी वितरण की गई । समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने बताया कि 23 नवम्बर को श्री सत्यसाई बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के मनाया जावेगा तथा प्रातःकाल ओंमकारम सुप्रभातम, नगर संकीर्तन, का आयोजन किया जावेगा ।

उमापति के दरबार मे आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव
महा मंगल आरती का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ के दरबार में भव्य अन्नकूट एवं महा आरती का आयोजन किया गया । उमापति महादेव महिला मंडल की श्रीमती विद्यादेवी व्यास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगवान भालेनाथ को दीपावली के अवसर पर शास्त्रानुसार देव प्रबोधिनी एकादशी के दूसरे दिन अर्थात प्रदोष द्वादशी को अन्नकूट प्रसादी का नैवेद्य उमापति महादेव महिला मंडल की सदस्याओं एवं विवेकानंद कालोनी के धर्मप्रिय नागरिकों के सहयोग से मनोज भाटी एवं श्रीमती संगीता भाटी के मार्गदर्शन में किया गया । पण्डित प्रदीप भट्ट एवं द्विजेन्द्र व्यास द्वारा भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृगार किया गया तथा मत्रोच्चार के साथ अन्नकूट प्रसादी का नैवेद्य अर्पित किया गया । इस अवसर पर श्रीमती संगीता भाटी एवं मनोज भाटी सहित 101 दीपक से भगवान भोलेनाथ की महा आरती की गई जिसमें बडी संख्या में महिलायें एवं कालोनीवासियों ने भाग लिया । आरती के पश्चात सभी भक्त जनों को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया । उमापति महिला मंडल द्वारा समय समय पर विभिन्न धार्मिक पर्वो पर ऐसे आयोजन किये जाते है तथा श्रद्धाल्रुजनों का सतत सहयोग मिलता रहता है।

अभ्यर्थियो के लेखो का द्वितीय निरीक्षण 22 नवंबर को किया जाएगा
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। प्रथम बार का निरीक्षण 17 एवं 18 नवंबर को व्यय प्रेक्षको द्वारा किया जा चुका है। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण तीनो विधानसभा क्षेत्रो से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण 22 नंवबर 2018 को किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 22 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 22 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 22 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

छात्रावासी विद्यार्थियो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक, गीत एवं अन्यगतिविधियो के माध्यम से किया जा रहा मतदाओ को जागरूक

झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे छात्रावास के विद्यार्थियो द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं रंगोली बनाई गई, मतदाता जागरूकता गीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित कर मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं
वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर को वोट डालने के लिये कराया संकल्प
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे 22 नवंबर 2018 तक बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। जिले मे आज ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र मे मतदाताओ को मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका वितरित की गई।

प्रसारण निदेषालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
        
jhabua news
झाबुआ । आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान के लिये मतदाताओ को जागरूक करने और मतदान का प्रतिषत बढाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय के मार्गदर्षन मे विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी तारतम्य मे भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय सूचनना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं ग्रामीणो को मतदान का महत्व बताया गया। ग्रामीणो ने 28 नवंबर 2018 को मतदान करने की षपथ भी ली।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैहान ने किया मीडिया रूम का निरीक्षण
      
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जिले मे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान ने आज पेड न्यूज नियंत्रण हेतु बनाये गये मीडिया रूम का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, नोडल अधिकारी पेड न्यूज श्रीमती अनुराधा गहरवाल, एमसीएमसी समिति सदस्य श्री सुधीर कुषवाह, सहित संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

वृद्ध मतदाताओ का सम्मान कर वोटर स्लिप एवं वोटर गाइड वितरित की गई
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बीएलओ, आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं कर्मचारियो द्वारा घर-घर जाकर वृद्ध मतदाताओ का पुष्पहार से सम्मान किया गया एवं उन्हे मतदाता पर्ची व मतदाता मार्गदर्षिका का वितरण कर मतदान करने के लिये आग्रह किया गया। दिव्यांग मतदाताओ को भी वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड वितरित की गई।

मतदाता जागरूकता हब पर बाहर मजदूरी के लिये जाने वाले मतदाताओ
से 28 नवंबर को मतदान करने हेतु लौटने के लिये किया जा रहा आग्रह
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे स्वीप की विभिन्न गतिविधि के अंतर्गत मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत मतदाताओ को मतदान करने के लिये दिनंाक 28 नवंबर 2018 को उपस्थित रहने तथा बिना डर, दबाव के मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु जिले मे सभी बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेषन पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। इसके अतिरिक्त जिन स्थानो से मतदाता अन्य राज्यो मे मजदूरी हेतु प्रवास पर जाते है, वहां पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे रेलवे स्टेषन एवं बस स्टेषन पर बनाये गये मतदाता जागरूकता हब पर कर्मचारियो ने मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु लौटने के लिये आग्रह किया एवं मतदान करने के लिये समझाईष दी। मतदाता जागरूकता हब पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर भी मतदाताओ से मतदान के लिये अभिप्रेरण किया जा रहा है एवं पीले चावल देकर मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओ को ईवीएम मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं। एसएसटी टीम पेटलावद द्वारा रिटर्निंग आॅफिसर पेटलावद के निर्देषानुसार ग्राम रूपगढ से बिना अनुमति के राजनैतिक दल के झंडे लगाकर घूम रहे पिकअप लोडिंग वाहन को जप्त किया गया एवं थाने मे एफआईआर दर्ज की गई।

मक्का फसल पर फाल आर्मीवर्म के संभावित प्रकोप के नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय समिति गठित
       
झाबुआ । जिले मे मक्का की फसल पर फाल आर्मीवर्म के संभावित प्रकोप के नियंत्रण के उद्देष्य से जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमे कलेक्टर को अध्यक्ष, उप संचालक कृषि, परियोजना संचालक (आत्मा), कृषि विज्ञान केंद्र/आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के कीट-विज्ञान विषेषज्ञ, अनुविभागीय कृषि अधिकारी संबंधित अनुभाग झाबुआ/थांदला एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखंड को सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त समिति जिले मे नियमित रूप से सतत भ्रमण कर मक्का की फसल मे फाल आर्मीवर्म के प्रकोप की सूचना मिलने पर फसल का मुआयना कर उसके आर्थिक हानि के स्तर का आकलन, निगरानी एवं नियंत्रण के उपायो का कृषको के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करेगी। साथ ही मैदानी अमले को यथोचित अनुषंसा भी जारी करेंगी तथा की कार्यवाही का प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेंगी।

वाहन चालक-परिचालक हेतु डाकमत पत्र की व्यवस्था की जायेगी

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतदान दलो के परिवहन व अन्य कार्यो हेतु अषासकीय/षासकीय वाहनो का अधिग्रहण किया गया है। चुनाव कार्य मे लगने वाले वाहनो के वाहन चालको, परिचालको एवं हेल्परो के लिये जिला प्रषासन द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मताधिकार का उपयोग करने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके अनुसार वाहन चालको व हेल्परो के मतदान करने के लिये फार्म 12 (पोस्टल बैलेट पेपर प्रदाय हेतु) भरवाये जाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को दायित्व सौंपा गया है। जिससे ये डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान दलो के साथ-साथ वाहन चालको व हेल्परो के लिये सामान्य दर पर सषुल्क नाष्ता व भोजन की व्यवस्था रहेगी। मतदान दलो के साथ बस मे सुरक्षाकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात रहेंगे। वाहन मालिको/चालको से अपील की गई है कि वे अपने वाहन निर्धारित दिनांक को जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये।

विद्यार्थियो द्वारा अपने माता-पिता को पत्र लिखकर उनसे
षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिखे गयेउत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
jhabua news
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी को पत्र लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिखकर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को आयोग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

धात्री, गर्भवती महिलाओं के लिए पंक्ति रहित मतदान की सुविधा
        
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में सुगम्य मतदान को दृष्टिगत रखते हुए सुगम्य पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर गर्भवती, धात्री महिलाओं का पंजीयन तथा सत्यापन किया जाएगा, जिससे उनको मतदान दिवस 28 नवम्बर को पंक्ति रहित मतदान की सुविधा मिलेगी।

अभ्यर्थी क¨ आपराधिक प्रकरण एवं द¨षसिद्ध प्रकरण का समाचार पत्र में तीन बार कराना होगा प्रकाशन

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2018 में अभ्यर्थी क¨ अपने पूर्व के प्रचलित अपराधिक प्रकरण एवं द¨षसिद्ध प्रकरण के संबंध में घ¨षणा करना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी किसी राजनैतिक दल द्वारा टिकिट दिये जाने पर निर्वाचन लड़ रहा है, त¨ उसे स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल क¨ सूचना देना अनिवार्य है।  संबंधित राजनैतिक दल अभ्यर्थी द्वारा दिये गये स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण की जानकारी स्वयं की वेबसाईट में दिखाये जाने हेतु बाध्य ह¨ंगे। साथ ही, अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनैतिक दल इस संबंध में एक घ¨षणा जारी करेंगे, जिसे उनके द्वारा समाचार पत्र¨ं एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में प्रसारित/प्रकाशित कराना ह¨गा। प्रकाशन करने से तात्पर्य नाम-निर्देशन पत्र भरने के पश्चात कम से कम तीन बार प्रकाशन स्थानीय त©र पर अधिक प्रसार संख्या वाले समाचार पत्र¨ं में एवं टी.व्ही. चैनल¨ं पर उनके द्वारा कराया जाना ह¨गा। उपर¨क्त तीन बार का प्रकाशन अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम दिन से चुनाव के 48 घंटे पूर्व की समय सीमा के द©रान कराना है। इस संबंध में आय¨ग द्वारा फार्मेट सी-1 में अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी की घ¨षणा ह¨गी जिसे अभ्यर्थी द्वारा समाचार पत्र एवं टी.व्ही. चैनल में प्रकाशित करवाया जाएगा। फार्मेट सी-2 में अभ्यर्थी द्वारा राजनैतिक दल क¨ स्वयं के अपराधिक प्रकरण¨ं की जानकारी दिये जाने के संबंध में घ¨षणा की जाएगी, जिसका प्रकाशन राजनैतिक दल द्वारा स्वयं की वेबसाईट पर किया जाएगा।

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
मतगणना का दिन भी “ड्राय डे”  रहेगा
झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य शासन क¨ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तथा मतगणना के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शासन क¨ आय¨ग के निर्देश¨ं से अवगत कराते हुए बताया गया है कि 28 नवंबर क¨ मतदान एवं 11 दिसंबर क¨ मतगणना ह¨गी। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 26 नवंबर की सायं 5 बजे से 28 नवंबर की सायं 5 बजे तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर के दिन भी शुष्क दिवस घ¨षित करने के निर्देश दिए गए हैं। शुष्क दिवस घ¨षित करने संबंधी आदेश¨ं से समस्त जिल¨ं क¨ अवगत कराने क¨ भी कहा गया है। आय¨ग ने ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मतदान के दिन शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन कराने क¨ कहा है। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्त ह¨ने के लिए नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाली 48 घंटे की अवधि के द©रान उस मतदान क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा। ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत शराब की बिक्री अ©र वितरण पर र¨क लगाये जाने के साथ ही मतदान समाप्त ह¨ने के नियत समय के साथ समाप्त ह¨ने वाले 48 घंटे की अवधि के द©रान शुष्क दिवस घ¨षित किए जाने की अधिसूचना भी जारी ह¨गी। यह व्यवस्था पुर्नमतदान¨ं के दिन¨ं में भी लागू ह¨गी। मतगणना के दिन भी राज्य के संबंधित कानून¨ं के अंतर्गत शुष्क दिवस घ¨षित ह¨गा। उपर¨क्त अवधि में मदिरा की दुकानें, वाईन शाप, शासकीय देशी मद्यभण्डागार, ह¨टल, रेस्ट¨रेंट, क्लब एण्ड अन्य सैलिंग पाइंट/सर्विस पाइंट आदि में शराब की बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं ह¨गी। गैर मालिकाना क्लब, स्टार ह¨टल, रेस्ट¨रेंट आदि ऐसे ह¨टल जिनके पास विभिन्न श्रेणिय¨ं की मदिरा प्राप्त तथा प्रदाय करने के लायसेंस हैं, उन्हें भी उपर¨क्त दिवस¨ं में शराब बेचने आदि की अनुमति नहीं ह¨गी। उक्त अवधि के द©रान शराब के भण्डारण में कट©ती के निर्देश दिए गए हैं। बिना लायसेंस परिसर में शराब के भण्डारण पर आबकारी कानून के प्रतिबंध क¨ सख्ती से लागू कराने क¨ कहा गया है। सभी जिला कलेक्टर क¨ आय¨ग के निर्देश¨ं का प्रभावी ढंग से पालन कराने के निर्देश दिए गए है, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न ह¨ सके। प्रर्वतन एजेंसी क¨ इसके लिए उचित एवं कानूनी त©र पर प्रभावी कदम उठाने के लिए भी निर्देशित करने क¨ कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: