मालदीव ने विकास कार्यों में भारत से मांगी मदद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 नवंबर 2018

मालदीव ने विकास कार्यों में भारत से मांगी मदद

maldives-seeks-help-from-india-in-development-work
माले 17 नवंबर, मालदीव के नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने देश में आवास, विकास में वृद्धि के साथ-साथ बाहरी द्वीपों में जल और सीवरेज सिस्टम की स्थापना के लिए भारतीय सहायता की मांग की है।  श्री सोलिह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शनिवार को एक अहम बैठक की जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया। वक्तव्य के मुताबिक श्री मोदी ने श्री सोलिह को आश्वासन दिया है कि भारत मालदीव के सतत सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में उसकी पूरी सहायता करेगा। दोनों नेताओं ने भारत और मालदीव के बीच सहयोग और मित्रता के गहरे रिश्तों को दोबारा नया आयाम देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। दोनों नेता इस अहम बैठक में हिंद महासागर में शांति सुरक्षा बनााए रखने के मुद्दे पर भी सहमत हुए हैं। इससे पहले श्री सोलिह ने देश के सातवें राष्ट्रपति के रूप में आज यहां शपथ ग्रहण की।  माले के गालोल्हू नेशनल स्टेडियम में लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में श्री सोलिह के शपथ ग्रहण करने पर उन्हें सेना ने 21 तोपों की सलामी दी। उनके साथ ही श्री फैसल नसीम ने देश के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। दोनों नेता अपनी-अपनी पत्नियाें के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे थे। समारोह में श्री मोदी अौर श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा सहित करीब 46 देशों के 300 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल हुए। समारोह में पाकिस्तान की सीनेट के सभापति माेहम्मद सादिक संजरानी, श्रीलंका के विदेश मंत्री सरत अमुनुगमा, चीन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री लुआे शुगांग, सऊदी अरब के सुल्तान के सलाहकार शाहजादा डॉ. मंसूर बिन मितेब बिन अब्दुल अजीज अल सऊद तथा संयुक्त अरब अमीरात के युवराज के पुत्र शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान भी शामिल हुए। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम और मोहम्मद नशीद भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: