विचार : ‘प्रयागराज’ और ‘अयोध्या’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

विचार : ‘प्रयागराज’ और ‘अयोध्या’

name-change-ayodhya
हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ और फैजाबाद का ‘अयोध्या’ किया गया।संभवतः और नाम-परिवर्त्तन किए जाएँ।नाम-परिवर्त्तन के पीछे ‘गुलाम मानसिकता’ से छुटकारा पाने की बात कही जा रही है।यह सच है कि जब हमारा देश विदेशी आक्रान्ताओं के अधीन था तो उन आक्रान्ता-शासकों की पूरी कोशिश रही कि वे हमारी संस्कृति को अपनी संस्कृति यानी सोच,जीवनशैली आदि में रंग दें। ऐसा करने से विदेशी शासकों के  अधीनस्थ देश पर अपनी पकड़ मजबूत होती है। शिक्षा-व्यवस्था में बदलाव,भाषा में बदलाव,रीति-नीति में बदलाव आदि प्रक्रियाएं इसी का परिणाम हैं। हमारे देश पर पिछले लगभग एक हजार वर्षों के दौरान मुख्यतया मुस्लिम और ब्रिटिश शासकों ने राज किया।मुस्लिम शासकों के समय परम्परा से चले आरहे कई शहरों/जगहों के नाम बदले गये और अपने तरीके से इन शहरों/जगहों को नये नाम दिये गये।यही काम कमोबेश अँगरेज़ शासकों ने भी किया।चूंकि देश पराधीन था,विदेशी आक्रमणकारियों  के दमनचक्र से त्रस्त था,अतः हर स्थिति को मन मारकर  झेलता रहा।स्वतंत्रताप्राप्ति के बाद देशवासियों के स्वाभिमान और अस्मिता ने अंगडाई ली और दासता की बेड़ियाँ टूटकर छिन्न-भिन्न हो गयीं।देशप्रेम कि उमंगें परवान चढ़ी।अब विदेशी शासकों द्वारा हमारी संस्कृति को बदलने वाली हर क्रिया की प्रतिक्रिया होने लगी।नामों को बदले की आवाज़ उठी।फलतः मद्रास चेन्नई,पूना पुणे,बैंगलोर बेंगलुरु,बोम्बे मुम्बई,कलकत्ता कोलकत्ता आदि कहलाने लगे।जब ऐसा हुआ या हो रहा था तो किसी भी व्यक्ति,नेता या सामाजिक संगठन आदि ने नाम-परिवर्त्तन की इस प्रक्रिया के विरोध में आवाज़ बुलंद नहीं की।शायद इसलिए क्योंकि इस ‘परिवर्त्तन’ के पीछे सम्बंधित प्रदेश के जनवासियों की भावनाओं और आकांक्षाओं का संबल और समर्थन मौजूद था।इसमें कोई संदेह नहीं कि जनभावनाएँ अर्थात यही संबल और समर्थन ‘इलहाबाद’ और ‘फैजाबाद’ के नामों को बदलने के पीछे काम कर रहे हैं।कहावत भी है ‘खल्के जुबां,नक्कारे खुदा.’ यानी लोक की राय/जुबां ईश्वर की आवाज़ होती है। अब अगर विरोध करने वाले यह तर्क दें कि इन नाम-परिवर्ततनों  के पीछे धार्मिक-विद्वेष काम कर रहा है तो फिर यह बात भी सामने आसकती है कि कश्मीर में ‘शंकराचार्य पर्वत’ कोहे-सुलेमान और ‘अनंतनाग’ इस्लामाबाद क्योंकर हुए? क्रिया की प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है।




शिबन कृष्ण रैणा  
अलवर

कोई टिप्पणी नहीं: