बिहार : पवित्र बाइबिल में वर्णित सिद्धांतों पल चलने का आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

बिहार : पवित्र बाइबिल में वर्णित सिद्धांतों पल चलने का आह्वान

पटना,बेतिया और बक्सर के युवा भाग लेकर चले गए
baibil-thought
पटना: सेवा केंद्र के परिसर में है नव ज्योति निकेतन, कुर्जी.यहां त्रिदिवसीय चिल्ड्रेन बाइबिल फेस्टिवल आयोजित किया गया.  नव ज्योति निकेतन के डायरेक्टर फादर माइकल इग्नेशियस तथा कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर फादर ऑजवल्ड सालडाना की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें  पटना, बेतिया तथा बक्सर डायसिस के युवा  विद्यार्थियों ने भाग लिए जिसका चयन डायसिस के धर्मगुरु, धर्म बहनों तथा अन्य प्रतिनिधियों ने किया था.जरूर ही मेघावी युवाओं का चयन अपनी देखरेख तथा अगुआई में किए थे.तो चयनित युवाओं ने निराश नहीं बल्कि अति उत्साह पूर्वक शामिल हुए. इस दौरान बाइबिल की जानकारी,उसका महत्त्व तथा उसपर सही रीति से अमल करने की जानकारी ए. वी. जोस द्वारा दी गयी.बाइबिल पर आधारित कार्यक्रमों में धार्मिक गीत, नृत्य,कोवाली, मोनो एक्ट,बाइबिल क्विज़,बाइबिल में वर्णित घटनाओं तथा प्रसंगों को शब्द तथा हाव भाव द्वारा प्रदर्शन तथा पर्यावरण पर प्रभावी भाषण प्रतियोगिता जैसे कई प्रभावशाली कार्यक्रम उल्लेखनीय ढंग से पेश किए .सभी युवाओं ने काफी उत्साह के साथ अपनी कला एवं  क्षमता का प्रदर्शन किए.अंतिम दिन मिस्सा पूजा के बाद बेहतरीन प्रदर्शन के तौर पर कई युवाओं को नव ज्योति निकेतन द्वारा पुरस्कृत किया गया.इनके अलावे अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महा सचिव एस.के. लॉरेंस द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पटना, बेतिया तथा बक्सर के तीन युवा प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.उपस्थित सम्मानित प्रतिनिधियों,जजों ,फादर माइकल तथा फादर ऑज़ी ने युवाओं के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए भविष्य में और अच्छा करने तथा बाइबिल में वर्णित सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी.

कोई टिप्पणी नहीं: