पुणे 30 नवंबर, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट बन गया है और भारत और पाकिस्तान को अगर साथ रहना है तो पाकिस्तान को सेक्यूलर राज्य बनना होगा ।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बुधवार को दिए बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए कुछ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेगा तब तक वार्ता नहीं हो सकती क्योंकि वार्ता और आतंक एक साथ संभव नहीं है। खान ने कहा कि अगर भारत एक कदम आगे बढ़ेगा तो उनका देश दो कदम। सेना प्रमुख ने कहा, "पाकिस्तान को अपनी वर्तमान स्थिति पर गौर करना होगा। उन्होंने अपने देश को इस्मामिक स्टेट बना लिया है। अब अगर उनको भारत के साथ रहना है तो उनको सेक्यूलर स्टेट बनना होगा।" राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) कैडेट के पासिंग आउट परेड के मौके पर यहां उन्होंने कहा, "हम कैसे साथ रह सकते हैं अगर आप कहते हो कि आप इस्लामिक स्टेट हैं। और इसमें किसी अन्य की कोई भूमिका नहीं है। हम सेक्यूलर स्टेट हैं। इसलिए साथ रहने के लिए हमें सेक्यूलर बनना होगा। अगर वे हमारी तरह सेक्यूलर बनने के लिए इच्छुक हैं तो मुझे लगता है कि थोड़ा अवसर है।"
शुक्रवार, 30 नवंबर 2018
पाकिस्तान को भारत से वार्ता के लिए सेक्यूलर बनना होगा : सेना प्रमुख
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें