पटना 30 नवंबर, बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा स्थगन की मांग को लेकर किए गए व्यवधान के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद ही स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सदस्यों ने अध्यक्ष विजय चौधरी द्वारा स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद विरोध शुरू कर दिया। सोमवार से शुरू हुए पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन है जहां 2018-19 का दूसरा पूरक बजट प्रस्तुत किया गया था। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सदन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुपस्थिति एक गंभीर मुद्दा है और यह उनके दोहरे मानदंड़ों का खुलासा करता है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राजद विधानसभा कार्यवाही की अनुमति नहीं देगा जब तक लालू प्रसाद को गलत तरीके से फंसाने के लिए सीबीआई के दुरुपयोग पर सदन में चर्चा नहीं होती तब तक राजद सदन की कार्यवाही चलने नहीं देगी। वहीं, बिहार संसदीय मामलों के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्षी सदस्य पिछले चार दिनों से विधानसभा कार्यवाही में बाधा डालकर चर्चा से दूर भाग रहे हैं।
शुक्रवार, 30 नवंबर 2018
बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें