बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) फिल्म निर्देशक,स्क्रीनप्लेराइटर और फिल्म एडिटर राजकुमार हिरानी बॉलीवुड की दुनियाँ में जाने-माने वालों में से एक है। उन्होंने अभी तक कुल पांच फिल्मों का निर्देशन किया हैं,लेकिन इन पांचों फिल्मों ने न केवल दर्शकों के दिलों की जीता बल्कि बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई भी की।वे फिल्में तो कम बनाते हैं लेकिन उनकी फिल्में कुछ हटके होती हैं साथ ही हर फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाती है। आज राजकुमार हिरानी के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें... 20 नवंबर 1962 को राजकुमार का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में एक सिन्धी परिवार में हुआ था। उनके पिता सुरेश हिरानी 14 साल के थे तब भारत के विभाजन के दौरान हिरानी परिवार मेहराबपुर,सिंध जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है, से भारत आ गया। हिंदुस्तान आने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ रिफ्यूजी कैंप में दिन बिताए।यहां उनके पिता ने चूड़ी बनाने के एक कारखाने में काम किया।उसके बाद उन्होंने कुछ समय आइसक्रीम बेचकर भी पेट भरा। फिर वो किसी तरह अपनी बहन के पास नागपुर पहुंचे।जहां उन्होंने एक जनरल स्टोर में काम किया। बाद में राजकुमार के पिता टाइपिंग स्कूल चलाने लगे थे और चाहते थे की बेटा चाटर्ड अकाउंटेंट बने लेकिन हिरानी ने हमेशा अपने मन का कहा माना। राजकुमार की पढ़ाई सेंट फ्रांसिस डीसेल्स हाई स्कूल, नागपुर, महाराष्ट्र से हुई थी। उन्होंने कॉमर्स से अपना स्नातक पूरा किया। राजकुमार अपने पिता के बिजनेस में मदद करते थे। कॉलेज के दिनों में वे हिन्दी थियेटर में शामिल होते थे। बचपन से ही राजकुमार को एक्टिंग का शौक था और वह हीरो बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई के दौरान उनका इरादा बदल गया और वह अपना कोर्स बदल निर्देशन में आ गए। इसके बाद राजकुमार ने 1993 में फिल्मों की तरफ रुख किया। राजकुमार पहले विज्ञापनों के लिए काम करते रहे। '1942 ए लव स्टोरी', और 'करीब' के प्रोमों के लिए काम किया। 'मिशन कश्मीर' और 'तेरे लिए' के लिए एडिटिंग की, लेकिन उनका असली सफर 2003 में शुरु हुआ। उनके निर्देशन में बनीं पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। राजकुमार ने अपनी पहली फिल्म से ही सबित कर दिया था की वह इस इंडस्ट्री में एक अपना नाम बनाने आए हैं। उनकी इस फिल्म को कई अवार्ड मिले। इसके बाद 2006 में राजकुमार हिरानी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' का दूसरा भाग 'लगे रहो मुन्नाभाई' लेकर आए। इस फिल्म को भी दर्शकों की तरफ से उतना ही प्यार मिला और फिल्म को जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई। फिर तो उनकी फिल्मों 'थ्री इडियट्स', 'पीके', 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया की सभी देखते रह गए। उनकी शादी मंजीत हिरानी से हुई है जिनसे उन्हें एक बेटा है जिसका नाम वीर हिरानी है। संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के लिए राजकुमार को थोड़ी बहुत आलोचनाओं का समना करना पड़ा लेकिन फिल्म की कामयाबी के आगे सभी चीजें पिछे छूट गई। राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों के लिए अब तक 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं।कई नेशनल अवॉर्ड उनकी झोली में हैं।
बुधवार, 21 नवंबर 2018
राजकुमार हिरानी की अबतक की हर फिल्म हुआ लाजवाब,धमाल मचानेवाला रहा है।
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें