भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्ष से पूछा, क्या राम मंदिर विधेयक का समर्थन करेंगे? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्ष से पूछा, क्या राम मंदिर विधेयक का समर्थन करेंगे?

rakesh-sinha-ask-opposition-support-ram-mandir
नई दिल्ली, 1 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने गुरुवार को विपक्षी नेताओं से पूछा कि अगर वह संसद में अयोध्या में राम मंदिर के लिए निजी विधेयक लाएं तो क्या वे उसका समर्थन करेंगे? राकेश सिन्हा ने कहा कि वह संसद में अयोध्या में राम मंदिर के लिए निजी सदस्य विधेयक लाने पर विचार कर रहे हैं। राकेश सिन्हा ने ट्वीट किया, "क्या राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद, मायावती अयोध्या पर निजी विधेयक को समर्थन देंगे? वे अक्सर तरीख पूछते रहते हैं (कि कब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा)। अब दायित्व उन पर है।" उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून की जरूरत है क्योंकि मामले पर सुनवाई कर रहा सर्वोच्च न्यायालय इस पर निर्णय में काफी लंबा समय ले रहा है। राकेश सिन्हा ने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय ने धारा 377, जल्लीकट्टू, सबरीमाला पर फैसले देने में कितने दिन लगाए? लेकिन, दशकों से अयोध्या प्राथमिकता नहीं रहा है। यह हिंदू समाज की शीर्ष प्राथमिकता है।"

कोई टिप्पणी नहीं: