सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सीहोर आए

sehore news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले में विधानसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये तैनात किए गए प्रेक्षक के सीहोर आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री एस,एम.सरफराजुत तौहीद शुक्रवार को सीहोर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने सर्वप्रथम व्‍यय अनुवीक्षण समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े, अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, व्‍यय लेखा के नोडल अधिकारी, स्‍थैतिक निगरानी दल के कुछ सदस्‍य आदि उपस्थित थे। कलेक्‍टर द्वारा उन्हें निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की गई कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही मीडिया सर्टिपिफकेशन एवं मॉनीटरिंग समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी प्रेक्षक को बताया गया।

मेहतवाड़ा के स्‍थैतिक निगरानी दल का किया निरीक्षण 
व्यय प्रेक्षक श्री एस,एम.सरफराजुत तौहीद ने आष्‍टा विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में स्‍थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्‍ता, वीडियो सर्विलांस टीम आदि की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्‍होंने व्‍ही.व्‍ही.पेट मशीन का संचालन भी स्‍वयं करके देखा। आष्‍टा के मेहतवाड़ा (इंदौर-भोपाल राजमार्ग) पर तैनात स्‍थैतिक निगरानी दल का भी निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर ने किया इछावर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को जिले की इछावर तहसील के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री आदित्‍य जैन तथा अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने किया मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन 

sehore news
जिले के ऑक्सफोर्ड विद्यालय में गत दिवस मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शपथ ली कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे एवं निष्‍पक्ष मतदान करेंगे।

अपहरण के मामले में पांच हजार का इनाम घोषित, फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार 
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने अपहरण के मामले में चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‍फरार आरोपी उमेश पिता बिन्देश्वरी राजपूत निवासी देवास व रवि पिता पर्वत सिंह मालवीय निवासी कांदराखेड़ी थाना आष्‍टा सहित दो अज्ञात आरोपियों को नाबालिक बच्चियों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे 5 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

श्रमिकों के लिये मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश 
मध्यप्रदेश में श्रम आयुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश दिये जाने के निर्देश जारी किये हैं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जारी परिपत्र में कहा गया है कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपकरण में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर हो अथवा आकस्मिक श्रेणी का श्रमिक हो, उसे मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिये सवैतनिक अवकाश दिया जाये। परिपत्र में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135-ख का भी उल्लेख किया गया है। ऐसा श्रमिक, जो ऐसे उद्योग या स्थापना में कार्यरत है, जो उस विधानसभा क्षेत्र से बाहर है, जहाँ आम निर्वाचन हो रहे हैं, उस श्रमिक को भी मतदान में भाग लेने के लिये संवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। 

निर्वाचन के दौरान पारदर्शी मॉनीटरिंग हेतु सी.सी.टी.वी.लगाने होंगे - कलेक्‍टर 
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य पर पारदर्शी नजर बनाए रखने के लिए सभी विधानसभाओं में पेट्रोल पंप, प्रायवेट स्‍कूल, शासकीय व अशासकीय कॉलेज एवं बैंकों के आगमन एवं निर्गम वाले स्‍थोनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। सी.सी.टी.वी. कैमरे लग जाने का पालन प्रतिवेदन एक सप्‍ताह के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्‍ध कराना होगा। 

आज नहीं भरे गए एक भी नाम निर्देशन पत्र
 
विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जिले में आज चारों विधानसभा क्षेत्र बुदनी, आष्‍टा, इछावर, एवं सीहोर में एक भी नाम निर्देशन पत्र नहीं भरे गये। यह जानकारी चारों विधानसभा क्षेत्रों के  रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा दी गई। 

असली भाजपाई था में, की गई अबतक उपेक्षा- सन्नी महाजन 
भाजपा नेता महाजन के बगावती तेवर  विस चुनावी मैदान में उतरेंगे निर्दलीय 
sehore news
सीहेार। वरिष्ठ जनसंघी भाजपा नेता सन्नी महाजन ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बगागती तेवर अपना लिए है। शुक्रवार की शाम आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होने विधानसभा सीहोर से निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है।  श्री महाजन ने कहा कि असली भाजपा तो में हुं भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ नेता बीस वर्षो से भाजपा की उपेक्षा करते आ रहे है और कांग्रेसी को भाजपा प्रत्याशी बना रहे है हमारा भाजपा का मतदाता हमेशा से ठगा जा रहा है। वह इस बार सोच  समझकर वोट करेगा। श्री महाजन ने कहा कि में अपने कार्यकर्ताओं और जनता के दम पर चुनाव लडुंगा। क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर समर्थन मिलेगा क्यों की जनता अब समझ गई है कि असली भाजपाई कोैन है। श्री महाजन ने कहा कि तरह तरह की आफवाह फेलाई जाएंगी लेकिन मीडिया का सपोर्ट मुझे मिले और नागरिक किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आए और असली भाजपाई को वोट करे, आगे उन्होने कहा की में अपने समर्थकों एवं जनता की सहमति से चुनाव मैदान में हुंं मुझे कोई भाजपा नेता नहीं बैठा सकता है। 

कार्यकर्ताओं की बैठक आज 
भाजपा नेता सन्नी महाजन ने शनिवार शाम सात बजे कार्य मंगलम में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है। कार्यकर्ताओं से महाजन चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। शुक्रवार सुबह दस बजे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ महाजन नामांकन जमा करेंगे। 

सहकारिता विभाग :— ऐच्छिक सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह 

sehore news
श्री डी. के. भारद्वाज सहकारिता विभाग सीहोर में सहकारी निरीक्षक पद पर कार्यरत थे  उनके द्वारा ऐच्छिक सेवा निवृत्ति ली गई है । श्री भारद्वाज को दिनांक 31.10.2018 को सहकारिता विभाग से ऐच्छिक सेवा निवृत्ति दी जाकर रिलिव किया गया । विभाग के सब साथियों द्वारा गरीमामय विदाई समारोह रखा गया। विभाग प्रमुख माननीय भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कमीशनर सहकारिता विभाग सीहोर द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि श्री भारद्वाज जी की कार्यशैली बहुत ही अच्छी थी उन्हें जो भी कार्य दिया गया उसे हमेशा समय पर पूर्ण किया । ये बहुत ही मिलनसार, मृदुभाषी रहें हैं । मैं उनके सुखी जीवन की कामना करता हूँ । डी. के. गुप्ता अंकेक्षण अधिकारी, सुनील सक्सेना वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक,  आर. के. रायचूर सहकारिता विस्तार अधिकारी आष्टा, आर. सी. रैकवाल सहकारिता विस्तार अधिकारी इछावर, ए. के. सीठा सहकारिता विस्तार अधिकारी बुधनी, उमेश मिश्रा सहकारिता विस्तार अधिकारी नसरूल्लागंज, बी. के. तिवारी सहकारिता विस्तार अधिकारी सीहोर एवं सहकारी निरीक्षक डी. सी. जैन, आर.एस. रैकवाल, एन. के. गुप्ता, एस .के. सोनी, एस. के. पाठक, डी. के. राठौर,शम्भूदयाल राठौर, कुमारी चंचल जैन, कुमारी प्रियंका तिवारी, मुख्य लिपिक मनोहर ललवानी, श्रीमती सुमन अग्रवाल,सहायक लिपिक दिलीप भुखारिया, मंयक भाबोर ,दफ्तरी   बाबूलाल शर्मा, भृत्य मातादीन विश्वकर्मा, लखनलाल दौहरे, मनोहर सिंह परते, विश्वनाथ तौमर, मनोहर नागर ड्राईवर,विजय यादव आदि उपस्थित रहें । इस अवसर पर सहकारिता जिला सीहोर की ओर जिला सहकारी संघ के माध्यम से तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा पुष्पमाला पहनाकर तथा साल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन आर. के. रायचूर सहकारिता विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया ।

जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले पीडि़तों के साथ  पुलिस अधिक्षक से मिले

sehore news
सीहोर। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र खंगराले ने आष्टा क्षेत्र के पीडि़त परिवार के साथ   पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिले । पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की। श्री खंगराले ने बताया कि ग्राम खाचरोद के विकलांग अनुसुचित जाति मोहन सिंह आत्मज बुलाजी द्वारा अनावेदक सदाकत खा, सुजात खा, अफजल खा ,अमिर खा, से देड़ लाख रूपयें में प्लाट खरिदा था जिसकी रजिस्टरी के लिए आवेदक ने साठ हजार रूपयें के स्टाम्प खरीद लियें किन्तु अनावेदक गण रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं।सिद्धीगंज थाने में साठ गांठ कर दलित आवेदक को धारा 151 में बन्द करा दिया गया । अनावेदक गणों के विरूद्ध धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबध किया जाए।  कासम पुरा ग्रांम में आवेदिका  सुगंध बाई पति रतन सिंह, राम सबा बाई पति कैलाश गायात्री पति सोभाल सिंह तथा धमेंद्र के साथ मारपीट कर घायल किया जा रहा है। प्रकरण में अनावेदक गणों को तत्काल गिरफ्तार  किया जावे ग्राम काहिरी कदीम, पोस्ट मुड़ला खुर्द पंचायत रसुडिय़ा खास तह0 व जिला सीहोर की इंन्टर बाई पत्नी पन्नालाल की पार्वती नदी में डुबने से हुई मृत्यू पर एस डी एम सीहोर वरण अवस्थी सें आर्थिक सहायता राशी प्रदान की मांग कि गई । एसपी तथा एसडीएम ने कार्यवाहीं के निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: