मधुबनी : मधुबनी में हुआ प्रेस दिवस पर सेमीनार का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

मधुबनी : मधुबनी में हुआ प्रेस दिवस पर सेमीनार का आयोजन

seminar-in-madhubani-on-press-day
मधुबनी, 16,नवंबर, : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,मुख्य शाखा मधुबनी के समीप स्थित नव निर्मित प्रेस क्लब भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप-निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी श्री विकाश कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा की आज ही के दिन 16 नवम्बर 1966 में भारतीय प्रेस परिषद में कार्य करना आरंभ किया गया था। इसलिए आज का दिन प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता आचार नीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज परिचर्चा का मुख्य विषय डिजिटल युग में पत्रकारिता आचार नीति और चुनौतियां रखा गया।  जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एक दूसरे का पूरक है। जिले के विकास के लिए सभी की जिम्मेवारी है। सभी के समन्वय एवं सहयोग से जिला का विकास अपेक्षित है। इसके माध्यम से समाज के सभी व्यक्तियों के समस्याओं का निदान होना चाहिए। सभी मीडियाकर्मियों को इस भूमिका का निर्वहन कर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करें। डिजिटल युग में  वेव मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के आने से इससे और जिम्मेदारी बढ़ी है। सबको मिलकर जिला के सर्वांगीण विकास में अपना अमूल्य योगदान देना है। वर्तमान में पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां है,बाबजूद सभी को मिलकर समाज को जागृत करना है। डिजिटल युग इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के साथ-साथ प्रिन्ट मीडिया को भी सुलभ है जिसका समाचार हमलोग इन्टरनेट के माध्यम से पढ़ लेते हैं। आज न्यूज को यथाशीघ्र फैलाने में डिजिटल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। मीडिया का मुख्य काम है किसी भी स्थल पर घटित घटनाओं को निष्पक्षता के तहत समाज के सामने लाना है। इस अवर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह के द्वारा भी डिजिटल मीडिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को डिजिटल माध्यम से अल्प समय में लोगों के बीच पहुँचाया जाता है। समाजिक बुराईयों के निदान में भी डिजिटल मीडिया का अहम रोल है। इस अवसर पर श्री पत्रकारगण तथा छायाकार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: