बिहार : आश्रयगृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश की करीबी मधु गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

बिहार : आश्रयगृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश की करीबी मधु गिरफ्तार

shelter-home-brajesh-madhu-arrest
मुजफरपुर, 20 नवंबर, बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रयगृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की करीबी कही जानी वाली मधु मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष हाजिर हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मधु को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे कैंप कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। मधु ने पत्रकारों के समक्ष खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह न इस मामले में आरोपी है और न ही अदालत द्वारा उसके खिलाफ कोई वारंट निर्गत किया गया है। इस मामले की जांच कर रही टीम कई बार उसके घर पहुंची थी, जिस कारण घर के लोगों को परेशानी हो रही थी। मधु ने यहां कहा, "मेरा आश्रयगृह में न आना-जाना था और ना ही उसकी कोई जानकारी है। मैं ब्रजेश ठाकुर के लिए काम जरूर करती थी, मगर वहां क्या हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।" उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी सच्चाई है, उसे सामने आना चाहिए। आश्रयगृह में लड़कियों के यौन-शोषण का खुालासा तब हुआ था, जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा राज्य के समाज कल्याण विभाग को जमा की गई अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया था। इसके बाद बिहार पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। बाद में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। इस मामले में अब तक ब्रजेश ठाकुर सहित 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि ठाकुर की सबसे करीबी मधु से पूछताछ के बाद कई राज सामने आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: