बिहार : ‘आमेन‘ प्रीमीयर शो सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 नवंबर 2018

बिहार : ‘आमेन‘ प्रीमीयर शो सम्पन्न

telefilm-amen-primer
पटना, जीसस प्रोडक्शन्स एवं पटना महाधर्मप्रान्त के संयुक्त बैनर तले निर्मित टेलिफिल्म ‘आमेन‘ प्रीमीयर शो आज संत जेवियर्स हाई स्कूल, गांधी मैदान के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक चला। इस शुभ बेला में फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों तकनीशियनों के अलावे कई चर्चीत कलाकारों एवं निर्माता निर्देशकों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत सुश्री आईशा के नृत्य से हुआ। अचानक प्रेक्षागृह में ‘‘सत्यम शिवम् सुंदरम‘‘ गीत गुंजते ही पुरा वातावरण भक्तिमय हो उठा, आईशा ने काफी तालियां बटोरीं। इस प्रीमियर शो के मुख्य अतिथि पटना महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष श्रद्धेय विलियम डिसूजा, येसु समाजी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों श्री पास्कल पीटर ओस्ता, निदेशक इनफंट जीसस स्कूल, पटना सिटी, श्री ए0वी0 जोश, निदेशक संत जौन्स एकैडमी, हाजीपुर एवं श्रद्धेय फादर रेमण्ड केरोबीन येसु समाजी, कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित ने मिलकर दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। अपने अतिथियों एवं दर्शकों के स्वागत के दौरान इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि यह जीसस प्रोडक्शन्स की 30 वीं प्रस्तुति है। फिल्म के निर्माण के दौरान हुए अपने अनुभवों को बताते बताते उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का तहे दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने कलाकारों और तकनीशियनों की तारीफ करते हुए कहा कि अगर आप साथ न देेते तो शायद इस फिल्म का निर्माण संभव ही नहीं था। दर्शकों ने तालियों से कलाकारों और तकनीशियनों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री विनिता विक्टर, सुश्री सिमरन ओस्ता और सुश्री आईशा ने संयुक्त रूप से किया। पटना महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष श्रद्धेय विलियम डिसूजा, येसु समाजी ने सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को शुभकामनाएं देते हुए अपना आर्शिवाद दिया। जीसस प्रोडक्शन्स द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी सबों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन के बाद ‘आमेन‘ फिल्म का शो किया गया। फिल्म के प्रर्दषन के दौरान पुरे प्रेक्षागृह में खामोषी छायी रही। फिल्म की गुणवत्ता के लिए जीसस प्रोडक्षंस के निर्माता निदेशक एवं पुरी टीम को दर्शको ने लगातार तालीयां बजाते हुए बधाई दी। अपनी परम्परा के अनुसार जीसस प्रोडक्शन्स ने इस वर्ष कुल 20 कलाकारों एवं तकनीशियनों को अवार्ड प्रदान किया इनमें कई नये चेहरों के साथ नवोदित कलाकार भी थें कलाकारों में अतिउत्साह देखने को मिला। विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि जीसस प्रोडक्शन्स एवं इमेज आर्टस इंटरटेंनमेंट द्वारा निर्मित भोजपुरी फीचर फिल्म ‘गोरिया तहरे खातिर‘ अब रिलिज होने को तैयार है शीघ्र ही आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों में इस फिल्म को देख सकेंगे। ‘आमेन‘ फिल्म के कलाकार - अनुराधा रस्तोगी, राकेश कपूर, नंदकिशोर मेहता, प्रिया भारत्वाज, महेन्द्र चैाधरी, प्रवीण नयन, अराधना श्री, विन्नी डिसूजा, मनोज कुमार, बाॅबी प्रोम जोत, ऋिषिका, सिमरन ओस्ता, जीतन जोशी हैं। फिल्म के कैमरा मैन, अनिल कुमार, सम्पादक मनोज कुमार, संगीत-आलोक झा, गीतकार- कृष्णा कुमार प्रसाद, पाश्र्व गायन- मनोज कुमार, हितुमी एवं रूप सज्जाकार अनिल कुमार हैं। जीसस प्रोडक्शन्स की आगामी प्रस्तुति की घोषणा करते हुए विक्टर फ्रांसिस ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘रियल हीरो‘ है, जो एक विकलांग बच्चे के इर्द गिर्द घुमती है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी- 2019 में की जाएगी। इस फिल्म के लिए भी नए चेहरों की तलाश जारी है। अंत में विक्टर फ्रांसिस ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं: