विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 नवंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवंबर

सुगम पोर्टल पर स्वंयसेवी सहायकों व वाहनों का पंजीयन

जिले के दिव्यांग व्यक्तियों और अति वृद्वजन (80 वर्ष से अधिक आयु) को सुगम्य मतदान अंतर्गत सुगम पोर्टल पर मतदाताओं, स्वंयसेवी सहायको तथा वाहनोे का पंजीयन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले के समस्त जनपदों एवं निकायों के सीईओ को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को ली गई वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशों के परिपालन में पूर्व उल्लेखित कार्यवाही का विदिशा जिले मंे क्रियान्वयन सतत जारी है। सुगम पोर्टल सुगम मतदान के तहत दिव्यांग और अतिवृद्वजनों के लिए विकसित किया गया है। इस पोर्टल को एमपीएमएलएइलेक्शनडाॅटएनआईसीडाॅटइन;9080 पर लाॅगिन किया जाकर जो कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी के संबंध मंे बताया गया। सुगम पोर्टल में छह लिंक दी गई है तदानुसार एकीकृत पंजीयन, दिव्यांग मतदाता पंजीयन, स्वंयसेवी सहायक का पंजीयन, वाहन का पंजीयन, एनजीओ का पंजीयन और सहायक सामग्री का पंजीयन आदि में प्रविष्ट की जाना है। एकीकृत पंजीयन में दिव्यांग मतदाता स्वंयसेवी सहायक एवं वाहन संबंधी पंजीयन के लिए क्रमशः जानकारी भरने पर आवश्यकतानुसार आफशन प्रदर्शित होंगे जिसकी सहायता से उपकरण स्वंयसेवी, वाहन की सुविधा देने संबंधी प्रविष्टियां की जाएगी। सुगम पोर्टल पर दिव्यांग मतदाता एवं स्वंयसेवी सहायक के ईपिक नम्बर की सहायता से संबंधित की ईरोल की जानकारी दिखाई देगी। इसमें पता एवं मोबाइल नम्बर को सही अपडेट करना है। दिव्यांग मतदाता, स्वंयसेवी सहायक एवं वाहन संबंधी पंजीयन के लिए पृथक-पृथक लिंक से स्वंय के द्वारा भी डाटा प्रविष्टि किया जा सकता है। एक दिव्यांग मतदाता के साथ एक स्वंयसेवी सहायक ही मान्य होगा ऐसी दशा में मतदान केन्द्र पर चिन्हित दिव्यांग मतदाता के सहायक के रूप में परिवार के सदस्य, मित्रगण, रिश्तेदार, दिव्यांग मित्र एवं अन्य सहयोगी को पोर्टल पर चिन्हित किया जाएगा। इस प्रकार एक व्यक्ति एक ही दिव्यांग मतदाता का सहायक हो सकता है, इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश प्रसारित किए गए है। मतदान केन्द्र पर घर से घर तक की सुविधा के लिए चिन्हित किए गए वाहन अन्य निकटतम केन्द्र के लिए भी प्रयुक्त हो सकता है जिसके लिए मतदान केन्द्रवार पृथक-पृथक पास जारी किए जाएंगे। यदि दिव्यांग मतदाता स्वंयसेवी एवं वाहन चालक उसी मतदान केन्द्र के मतदाता है तो तीनों को दिव्यांग मतदाता के साथ स्वंयसेवी व वाहन चालक अपने पास की सहायता से मतदान कराने की सुविधा मिलेगी तथा मतदान पश्चात् उनके पास पीठासीन अधिकारी के पास जमा किए जाएंगे। सुगम मतदान हेतु मोबाइल एप भी सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी जानकारी एवं मदद के लिए श्री प्रशांत का मोबाइल नम्बर 8770785849 तथा श्री नितिन के मोबाइल नम्बर 7204864802 पर सम्पर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है। पंजीयन मेपिंग, बेरीफिकेशन के कार्य के बाद पास प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किए जाएंगे। पंजीयन के लिए 15 नवम्बर तक सत्यापन कराया जाना आवश्यक है इसके पश्चात 20 नवम्बर तक पास संबंधित को वितरित करने का कार्य शुरू होगा तथा 25 नवम्बर तक संबंधितों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता की आवश्यकता हो तो मदद के लिए धर्मेन्द्र विश्वकर्मा का मोबाइल नम्बर 9713293436 एवं 7999854895 पर श्री जाहिद मोहम्मद कुरैशी का मोबाइल नम्बर 8817076351, श्री प्रशांत का मोबाइल नम्बर 8770785849 तथा श्री नितिन के मोबाइल नम्बर 7204864802 पर सम्पर्क कर सकते है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ पंकज जैन ने पूर्व उल्लेखित अधिकारियों को पोर्टल पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है ताकि मतदान केन्द्रवार चिन्हित दिव्यांग व्यक्तियों एंव अतिवृद्वजन उनके सहायक एवं सहायता के लिए चिन्हित किए गए वाहन व वाहन चालक का पंजीयन उनके ईपिक की सहायता से सुगम पोर्टल पर किए जाने हेतु सचिव ग्राम रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी को पाबंद करें तथा सेक्टर प्रभारियों के द्वारा उक्त कार्य की नियमित मानिटरिंग की जाए साथ ही साथ जनपदों एवं निकायों के सीईओ को कार्यो पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

सेक्टर आफीसर छह तक भ्रमण कर जानकारियां देंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों हेतु नियुक्त किए गए सेक्टर आफीसरों को छह नवम्बर तक भ्रमण कर जानकारियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर एवं यातायत प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि सेक्टर आफीसरों को रविवार चार नवम्बर से भ्रमण हेतु वाहन उपलब्ध कराए जा चुके है। श्री वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के मतदान केन्द्रों को 27 सेक्टरों में विभक्त किया गया है तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 19 सेक्टरों के लिए वाहन उपलब्ध कराए गए है जो सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारियों से अवगत कराएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि सेक्टर आफीसरों के भ्रमण के दौरान संबंधित स्कूल जहां मतदान केन्द्र बनाया गया है वहां शाला में पदस्थ स्टाफ नियत तिथि को उपस्थित रहें।

पिंक मतदान केन्द्र का जायजा

vidisha-news-04-november
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के नगरीय मतदान केन्द्र क्रमांक 125 शासकीय प्राथमिक शाला नाना का बाग में बनाए गए पिंक मतदान केन्द्र का आज एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर श्री चंद्रप्रताप गोहल ने मौके पर जाकर जायजा लिया और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार पिंक मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं एवं महिला मतदानकर्मियों के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में पूछताछ की। ज्ञातव्य हो कि उक्त मतदान केन्द्र में कुल मतदाता 672 है जिसमें पुरूष 338 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 334 शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: