विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवंबर

4995 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 516 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त 

विदिशा जिले मंे विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर सतत नजर रखने हेतु चहुंओर जांच पड़ताल सघन जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए सख्त निर्देशो के अनुपालन में जिले में कही भी अवैध शराब की खरीदी बिक्री एवं बनाने का कार्य ना हो इसके लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही क्रियान्वित की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग और पुलिस के द्वारा गुरूवार को संयुक्त कार्यवाही कर चार हजार 995 किलोग्राम महुआ लहान जिसकी कीमत लगभग तीन लाख एक हजार 350 रूपए है। इसके अलावा 516 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को जप्त करने की कार्यवाही की गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोंके और श्री अरविन्द सागर के द्वारा वृत्त कुरवाई प्रभारी और पुलिस की संयुक्त दबिश से ग्राम रूसिया, ग्राम खिरिया और ग्राम माताबाग में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रह पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। ग्राम रूसिया में महिला आरोपी नमस्ती पत्नि करण पारदी और वीरन पिता सूरो पारदी के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा ग्राम रूसिया में ही एक अज्ञात प्रकरण जिसमें 3990 किलोग्राम महुआ लहान तथा 316 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। आबकारी और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्राम खिरिया में 1005 किलोग्राम महुआ लहान तथा दो सौ लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर अज्ञात के विरूद्व प्रकरण कायम किया गया है। इसके अलावा ग्राम माता बाग में आरोपी देवेन्द्र के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस थाना कुरवाई की प्रभारी अधीक्षक श्रीमती शकुन्तला बामनिया एवं अन्य पुलिस बल तथा आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री पीएस मीना, डाॅ अर्चना जैन एवं श्री पीएस ठाकुर सहित विभागीय बल के द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, संग्रह, परिवहन ओर विक्रय की धरपकड़ टीम में सहभागिता निभाई।

शमशाबाद प्रेक्षक से मिलने का समय तय

निर्वाचन आयोग द्वारा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आइएएस श्री मिथलेश कुमार से आमजन भेंटकर निर्वाचन संबंधी चर्चा सायं चार बजे से छह बजे तक कर सकते है। इसके अलावा श्री कुमार के स्थानीय मोबाइल नम्बर 9691629616 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सामान्य प्रेक्षक श्री मिथलेश कुमार से शमशाबाद के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक आमजन निर्वाचन संबंधी कार्यो के परिपे्रक्ष्य में रू-ब-रू होकर संवाद सायं चार से छह बजे तक कर सकते है। 

मतदान हेतु वैकल्पिक दस्तावेंज मान्य 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेंज मान्य किए गए है में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज तदानुसार पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार, अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको, डाक घरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदो, विधान परिषद सदस्यों एवं विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड शामिल है।

निर्वाचक नामावली विक्रय हेतु उपलब्ध तत्काल में प्रति पेज दो रूपए समयावधि में प्रति पेज एक रूपए में

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं की निर्वाचक नामावली विदिशा कलेक्टेªट के कक्ष में विक्रय हेतु उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रति पेज की देय राशि जमा कर निर्वाचक नामावली की साधारण एवं प्रमाणिक प्रतियां नियत अवधि में प्राप्त कर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल मतदाता नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता की निर्वाचक नामावली को कुल 42 हजार 555 पृष्ठों मंे विभक्त किया गया है अतः सम्पूर्ण विदिशा जिले की निर्वाचक नामावली का एक सेट तत्काल में 85 हजार 110 रूपए जमा कर प्राप्त किया जा सकता हैै जबकि सामान्य अवधि सात दिवस के भीतर में प्राप्त करने हेतु 42 हजार 555 रूपए देय होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना के अनुसार विधानसभावार निर्वाचक नामावली के पृष्ठो की संख्या इस प्रकार से है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के निर्वाचक नामावली 8868 पृष्ठों की, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के कुल पृष्ठ 8498, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) की कुल 9054 पृष्ठ, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज की कुल पृष्ठ संख्या 8501 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद की निर्वाचक नामावली के कुल 7634 पृष्ठ है। आमजन किसी भी विधानसभा की निर्वाचक नामावली निर्धारित प्रति पृष्ठ देय राशि जमा कर क्रय कर सकते है।

ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सभी होटल, लाॅज, सराॅय, धर्मशाला के मालिको एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि उनके संस्थानों में ठहरने वालो की दैनिक जानकारी संबंधित थाना एवं निकटतम कार्यपालिका दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। जिला मजिस्टेªट श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में आसामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है को ध्यानगत रखते हुए आदेश जारी किया है जो जिले में 13 दिसम्बर तक प्रभावशील होगा। ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी।

पांच दिन पहले प्राप्त होगी फोटो वोटर स्लिप मतदाताओं की सहूलियत हेतु निर्वाचन आयोग के आदेश

मतदाताओं की सहूलियत हेतु निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहता है इसी क्रम में आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सहूलियत हेतु मतदान दिवस के कम से कम पांच दिन पूर्व फोटोयुक्त (जहां निर्वाचक नामावली में दर्ज हो) मतदाता पर्ची वितरित करने के भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए है।  फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण हेतु संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यक्रम बनाकर ससमय राजनैतिक दलों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेन्ट ( बीएलए अगर नियुक्त हो) को बताएंगे। इस पर्ची में मान्यता जिस पोलिंग बूथ में रजिस्टर है। उसकी जानकारी, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी आगे अंकित की जाएगी। 

निर्वाचन संबंधी शिकायते टेलीफोन पर दर्ज होगी

विधानसभा निर्वाचन 2018 के दरम्यिान निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन संबंधी शिकायतों की त्वरित प्राप्ति के लिए हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आमजन निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायते राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 1950 के अलावा विदिशा जिले में जिला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमंाक नम्बर 07592-233302 अथवा जिला मुख्यालय पर क्रियाशील टोल फ्री नम्बर 18002337017 है। उक्त तीनों टेलीफोन नम्बरों में से किसी एक पर चैबीस घंटे सातो दिनों में कभी भी दर्ज करा सकते है।

ईनाम की उद्घोषणा 

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के द्वारा थाना मुगलसराय में दर्ज अपराध क्रमांक 85/07 के फरार अपराधी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले को चार हजार रूपए की नगद इनाम राशि देेने की उद्घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी उद्घोषणा में उल्लेख है कि  अपराधिक अपील क्रमांक 1045/11 थाना मुगलसराय के अपराध क्रमांक 85/07 के फरार आरोपी थान सिंह पुत्र दीवान सिंह दांगी निवासी ग्राम पठेरा बुराहान थाना मुगलसराय का फरार आरोपी की गिरफ्तारी अथवा सूचना देने वाले को चार हजार रूपए की राशि इनाम में देेने की घोषणा की गई है। सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

सांसारिक तृष्णा के त्याग से ही भक्ति संभव : पं. अंकितकृष्ण
आज (शनिवार को) धूमधाम से मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव
vidisha-news
विदिशा(16.11.2018) – बाल बिहार के पास अग्रवाल धर्मशाला में चल रही भागवत कथा सुनने के लिए तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, आयोजन स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण महाराज ने  कथा प्रसंगों में बालक ध्रुव की भक्ति की कथा और भक्ति के विशेष महत्व के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि यदि भक्ति सच्ची है तो उम्र का कोई बंधन नहीं होता. महाराज श्री ने कहा कि  मानव और देवताओं के शरीर सामान होते हैं परन्तु ज्ञान ऐसा तत्त्व है जो देवताओं को श्रेष्ठ बनाता है । भक्ति, योग, यज्ञ, दान, तीर्थ और व्रत आदि को सभी धर्मों से श्रेष्ठ समझना चाहिए. सांसारिक तृष्णा के त्याग से ही भक्ति योग की प्राप्ति संभव है. भक्ति और ज्ञान मात्र ईश्वर की ही कृपा से प्राप्त हो सकते हैं और ईश्वर की कृपा हमें सच्ची भक्ति और सच्ची सेवा से ही प्राप्त होती है। पं. अंकितकृष्ण के द्वारा गाए भजनों पर कथास्थल पर मौजूद भक्त कृखुद को थिरकने से नहीं रोक सके । इस अवसर पर वटेश्वर मंदिर से पधार पं.कैलाश नारायण ढिमोले, महाराजश्री के सच्चे सेवक सत्येंद्र शास्त्री, मिथला मानस मंडल की सभी भक्तगण, सांची से पधारे कलाकार राजा विश्वकर्मा और उनकी मित्र मंडली मौजूद रही । कथा के चौथे दिन 17 नवंबर शनिवार को प्रहलाद चरित्र, गजेंद्रमोक्ष, वामन अवतार, श्री राम जन्म और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सम्पन्न होगी, इस अवसर पर उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, साथ भगवान के बाल अवतार की झांकी के दर्शन होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित हो रही है जिसमें बड़ी संख्या में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: