चुनाव प्रचार के थोक एसएमएस भेजने वाले का खर्चा उम्मीदवार के खाते में जुडेगा
अभ्यर्थियों द्वारा विधानसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के थोक एसएमएस भेजे जाते है तो उनका खर्चा संबंधित उम्मीदवार के व्यय खाते में जोड़ा जाएगा। उक्त आश्य के दिशा निर्देश आज व्यय प्रेक्षक श्री जीलानी ने विदिशा विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा की समीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को दिए। व्यय प्रेक्षक श्री जीलानी ने बताया कि थोक एसएमएस की मानिटरिंग की व्यवस्था जिला स्तर पर की गई है उक्त दायित्व का निर्वहन एमसीएमसी के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थीगण एसएमएस भेजने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी से एसएमएस का अनुमोदन अनिवार्यतः कराएं ताकि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कही भी एसएमएस भेजने मंे आदर्श आचरण संहिता का उल्लघंन नही हो रहा। उक्त आश्य के निर्देश सपाक्स पार्टी के अभ्यर्थी के व्यय लेखा परीक्षण के दौरान दिए गए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बल्क एसएमएस भेजने के पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी को बकायदा लिखित में अवगत कराए अनुमोदित उपरांत ही अक्षरशः एसएमएस प्रसारित करें। आयोग द्वारा निर्धारित दरे बल्क एसएमएस के संबंध में मान्य की गई है। एसएमएस दर के अलावा जीएसटी दर एक्सट्रा देय होगी।
एमसीएमसी कक्ष का जायजा
विदिशा एवं बासौदा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री जीलानी ने बुधवार को जिला स्तरीय एमसीएमसी कक्ष का पुनः अवलोकन किया और संधारित रिकार्ड का परीक्षण किया। श्री जीलानी ने कक्ष में तमाम व्यवस्थाएं अपडेट पाए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि वैरीगुड। ज्ञातव्य हो कि व्यय प्रेक्षक श्री जीलानी के द्वारा पूर्व में पांच नवम्बर को पहली बार जिला स्तरीय एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन किया गया था। व्यय पे्रक्षक श्री जीलानी ने जिला स्तरीय एमसीएमसी कक्ष में किए गए प्रबंधों, अभ्यर्थियों को प्रदाय की जाने वाली अनुमतियों के अलावा विशेष तौर पर अखबारों और लोकल केबल पर अभ्यर्थियों के संबंध में प्रसारित होने वाली पैड न्यूज की निगरानी के कार्यो की बारिकियों से जानकारियां बुधवार की प्रातः 11 बजे अचानक एमसीएमसी कक्ष में पहुंचकर जानी। कक्ष में मौजूद कर्मचारियो के द्वारा अखबारों में पैड न्यूज की जांच पडताल करने हेतु निर्धारित मापदण्डों, लोकल केबल पर प्रसारित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पे्रक्षक द्वारा कक्ष में संधारित पंजियों का भी बारिकी से अवलोकन किया गया। उन्होंने अब तक अभ्यर्थियों को प्रदाय की गई विज्ञापनो की अनुमति हेतु अपनाई गई प्रक्रिया पर भी संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर उनके लायजिंग आफीसर जिला वाणिज्यिकर अधिकारी श्री आरएस मरकाम भी साथ मौजूद थे।
रैली उपरांत शपथ ली शत प्रतिशत मतदान की
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विदिशा जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में सतत जारी है। इसके लिए बकायदा तिथिवार कैेलेण्डर जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज में शत प्रतिशत मतदान के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर रोज नितनवाचार कर मतदाताओं का जागरूक किया जा रहा है। निकाय अथवा ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है। गत दिवस ग्राम झण्डवा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इसके उपरांत शासकीय प्राथमिक विद्यालय झण्डवा में एकत्रित होकर ग्रामवासियों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली गई।
महिला मतदाताओं को मतदान हेतु अभिप्रेरित
विदिशा जिले की महिला मतदाता अपने मतो का शत प्रतिशत मतदान करें इसके लिए महिलाआंे के द्वारा ही जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत महिला मतदाताओं के मध्य किया जा रहा है। जिसकी सार्थकता परलिक्षित होने लगी है। कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम विशनपुर में ततसंबंधी आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उनके द्वारा ग्राम क्षेत्र में जनजागरूकता हेतु रैली के माध्यम से संदेश दिया गया है और ग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर शपथ ली की ग्राम में शत प्रतिशत मतदान कराने में कोई कोर कसर नही छोडेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें