बेगूसराय : कॉलेज के गिरते शैक्षणिक ग्राफ को लेकर कल होगा महिला कॉलेज में छात्रा संवाद। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 नवंबर 2018

बेगूसराय : कॉलेज के गिरते शैक्षणिक ग्राफ को लेकर कल होगा महिला कॉलेज में छात्रा संवाद।

begusaray-college-talk
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) श्री कृष्ण महिला कॉलेज बेगूसराय में गिरते शैक्षणिक माहौल, रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली, नियमित वर्ग संचालन, छात्राओं को मूलभूत सुविधा देने के सवाल पर कल दिनांक 22 नवंबर 2018 को श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं का संवाद होगा इस संवाद की तैयारी को लेकर आज छात्राओं से बातचीत की गई। छात्राओं से बातचीत करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी तरफ शहर के इकलौता छात्राओं का महाविद्यालय श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय का शैक्षणिक स्तर शिक्षकों की घोर कमी से दिन प्रतिदिन गिरते जा रहा है जबकि यहां पर हमारे संगठन द्वारा लगातार सरकार को इस बात से अवगत कराए जाने के बावजूद सरकार शिक्षकों की बहाली करने में विफल है। उन्होंने  महाविद्यालय की तमाम छात्राओं से अपील किया महाविद्यालय की छात्राओं की समस्याओं को सुनने के लिए कल छात्राएं महिला कॉलेज आएं और अपनी समस्याओं को रखें। महिला कॉलेज छात्रसंघ की निवर्तमान अध्यक्ष प्राची सिंह ने कहा कि छात्राओं का केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा की बात सरकार करती है, लेकिन महाविद्यालय में सुविधा मुहैया नहीं कराने से कॉलेज का स्थिति अराजक है। इसके लिए यहां से लेकर राज भवन तक हमारा संगठन लड़ाई लड़ने का काम करेगा। महिला कॉलेज सचिव आकांक्षा भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज के छात्राओं के विभिन्न मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के सवाल पर हमारे संगठन ने हमेशा लड़ाई लड़ने का काम किया। आगे भी हम लोग कल छात्राओं की समस्या को छात्र संवाद के माध्यम से एकत्रित करेंगे और इसके समाधान के लिए आगे की रणनीति अख्तियार करेंगे। छात्रों से संपर्क अभियान के दौरान तायबा प्रवीण, साफिया परवीन, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, नगमा परवीन, पूजा कुमारी लक्ष्मी, कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: