रक्तदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश
एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय कीे पीआरओ श्रीमती मंजू जैन ने बताया कि एनसीसी के छात्रों और अधिकारियों के द्वारा 48 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया है। रक्तदान शिविर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है से अवगत कराते हुए सभी से आग्रह किया गया कि 28 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर सबसे पहले वोट देंगे इसके बाद दूसरे काम करेंगे।
सामान्य प्रेक्षक ने पुनः एमसीएमसी का जायजा लिया
विधानसभा निर्वाचन अवधि के दौरान पैड न्यूज पर निगरानी रखने हेतु जिला मुख्यालय पर संचालित एमसीएमसी कक्ष के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो का आज विदिशा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री पीआर भट्टाचार्य ने आज पुनः प्रातः दस बजे कक्ष का अचानक अवलोकन किया। प्रेक्षक श्री भट्टाचार्य के साथ अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, लायजिंग आफीसर श्री आसिफ मण्डल भी साथ मौजूद थे। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने अब तक दर्ज की गई पैड न्यूज के मामलों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा किन-किन अभ्यर्थियों के द्वारा लोकल केबल, रेडियो मन पर प्रसारण हेतु अनुमतियां प्राप्त की गई है से अवगत कराया गया। प्रेक्षक श्री भट्टाचार्य ने एमसीएमसी कक्ष में संधारित रिकार्ड एवं पंजियां अद्यतन पाए जाने पर हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कक्ष के माध्यम से ऐसे ही निगरानी के दायित्व का निर्वहन करते रहें।
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का गगनभेदी संदेश दे रहा गुब्बारा
मतदाताओें को जागरूक करने के लिए विदिशा जिले में स्वीप के माध्यम से कार्यो का क्रियान्वयन सतत जारी हैै। आज सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय की छत से आकाश में विचरण कर रहा गुब्बारा मतदाताआंे को संदेश दे रहा है कि सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, 28 नवम्बर को सबसे पहले मतदान करेंगे इसके बाद दूसरे काम करेंगे।
बाल हठ, शपथ और नुक्कड़ नाटक के जागरूकता संदेश को प्रेक्षक ने देखा
सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सुनील कुमार के लायजिंग आफीसर डीपीसी श्री सुरेश खाण्डेकर ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा सेक्टर आफीसरों की बैठक आईटीआई सिरोंज में ली गई जिसमें उन्होंने चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मतदान के दिवस किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखे पर विस्तारपूर्वक उन्होंने प्रकाश डाला। प्रेक्षक श्री कुमार ने शराब बंदी, नगदी राशि जप्त करने के लिए तथा व्हीव्हीपैट की प्राप्ति और पुलिस आब्जर्वर से फोर्स वितरण के संबंध में चर्चा की। प्रेक्षक श्री सुनील कुमार ने मतदाताओं खासकर मां-बाप को मतदान हेतु प्रेरणा देने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित होने वाले बाल हठ पत्राचार कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस प्रकार का कार्यक्रम सिरोंज की निर्मला कान्वेट स्कूल मंे आयोजित किया गया था। यहां माता-पिता के नाम पाती लिखकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया है।
पीले चावल देेकर मतदान करने का न्यौता
विदिशा जिले में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में नितनवाचार कर मतदाताओं का ध्यान मतदान करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता मतदान करें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जो नवाचार किया गया है कि प्रशंसा चहुंओर हो रही है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि त्योंदा क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रों में विभाग का अमला एवं महिला मंडलियां गांव में पहुंचकर पीले चावल मतदाताओं के हाथ में देकर मतदान करने का न्यौता दे रही है। उन सबको बताया जा रहा है कि 28 नवम्बर की प्रातः ही मतदान केन्द्र पर पहंुचकर सबसे पहले वोट देे इसके बाद अन्य घरेलू अथवा खेती किसानी के काम करें। मतदाताओं के द्वारा सहर्ष पीले चावल स्वीकार कर मौन स्वीकृति से मतदान में भाग लेने की सहमति दी जा रही है। क्रमांक 90/अहरवाल



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें