सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 22 नवंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवंबर

निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने किया शहरी क्षेत्र में किया जनसंपर्क
विकास को तरस रही क्षेत्र की जनता की आशा और विश्वास बने सन्नी महाजन
sehore news
सीहोर। बुधवार को सीहोर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी गौरव महाजन ने शहरी क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरूआत शहर के इंदौर नाका स्थित दशहरा मैदान से की और देर रात्रि तक शहर के कस्बा सहित अन्य स्थानों पर घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान क्षेत्र में विकास को तरस रही क्षेत्र की जनता की आशा और विश्वास बने सन्नी महाजन का जोरदार स्वागत हुआ। इसके अलावा श्री महाजन के समर्थन में श्रीमती सोभना सन्नी महाजन ने ग्राम आवंतीपुरा, छापरी कला और बिजौरा सहित अन्य स्थानों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति और क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी गौरव महाजन ने बुधवार को शहर के इंदौर नाका स्थित दशहरा बाग, भगवती कालोनी, इंदौर नाका क्षेत्र, पारस विहार, गुलाब विहार, दांगी स्टेट, इंदिरा नगर, ब्रह्मपुरी और कस्बा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इधर उनके समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथों में श्री महाजन के चुनाव चिंह चाबी के बैनर पोस्टर लेकर शहर के हाउसिंह बोर्ड,अवधपुरी, शीतल विहार कालोनी, ड्रीम सिटी और बाला जी पुरम आदि क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया। 

कन्याओं ने दिया आशीर्वाद
बुधवार को आयोजित अपने जनसंपर्क के दौरान जब निर्दलीय प्रत्याशी श्री महाजन क्षेत्र के इंदौर नाका आदि में पहुंचे तो छोटी-छोटी कन्याओं ने श्री महाजन को विजय श्री का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी शामिल थे।

जिले के जावर में पहली बार लगा एल.टी.टी. कैम्‍प
जिले में हुए कुल 73 नसबंदी ऑपरेशन, महिला को 2 एवं पुरुष को 3 हजार रुपये प्रोत्‍साहन राशि मिलेगी
परिवार कल्‍याण कार्यक्रम के अन्‍तर्गत सिविल अस्पताल आष्टा के जावर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में दुरबीन पद्वति से गुरूवार को 23 महिला नसबंदी ऑपरेशन संपन्न हुये। जावर चिकित्सालय में पहली बार एल.टी.टी. कैम्प आयोजित किया गया था। जहां विशेषज्ञ एल.टी.टी. सर्जन डॉ विपिन जैन ने यह ऑपरेशन किये। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में 18 महिला नसबंदी तथा 1 पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में भोपाल के विशेषज्ञ एल.टी.टी. सर्जन डॉ परवेज खान द्वारा 31 महिला नसबंदी ऑपरेशन किये गये। जिले में आज कुल 72 महिला एवं 1 पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले के महिला एवं पुरूष नसबंदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिनवार नसबंदी कैम्प कैलेन्डर बनाया गया है जिसमें विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा ये नसबंदी ऑपरेशन किये जाएगे। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 2 हजार रूपये तथा प्रेरक को 300 रूपये एवं प्रसव के तुरंत बाद अथवा सात दिवस के भीतर नसबंदी कराने वाली महिला को 3 हजार रूपये व प्रेरक को 400 रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में प्रदान की जाती है। वहीं पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3 हजार रूपये एवं प्रेरक को 400 रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।

निर्वाचन के दौरान व्‍यय लेखा नहीं देने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

   सीहोर, 22 नवंबर, 2018

विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को व्यय की गई राशि का विवरण निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।

बुधनी विधानसभा-156 सहायक व्यय प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा अनुविभागीय एवं रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों को व्यय की गई राशि का विवरण रजिस्टर में व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना था, लेकिन आम आदमी पार्टी अभ्यर्थी श्री विमलेश आरवी, भारतीय राष्ट्रीय समाज पार्टी श्री राधेश्याम शर्मा, जनलोक पार्टी श्री ब्रजेश गुप्ता, बहुजन समाज पार्टी श्री संजीव कुमार एवं शिवसेना की वीणा या अभिकर्ताओं द्वारा व्यय की गई राशि का लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1)  के तहत नोटिस जारी किया जाए।

निर्वाचन के दौरान कमिशनिंग कार्य प्रारंभ

sehore newsविधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान रफी अहमद किदवई महाविद्यालय स्थित स्‍ट्रांग रूम में ईवीएम् मशीनों की कामीशनिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 एवं सीहोर-159 के लिए अभ्यार्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे स्‍ट्रांग रूम खोला गया और उन्हें समस्त प्रक्रिया से अवगत कराया गया। यह कार्य दो दिनों में पूर्ण किया जाएगा।


जनता कांग्रेस भाजपा को जड़ से उखाड़कर फेकेगी. अब प्रदेश भर में जनता आप की सरकार बनाएंगी 

sehore news
सीहोर। गुरूवार को आम आदमी पार्टी के विधानसभा के प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह बघेल ने चाणक्यपुरी से लेकर कोतवाली चौराहा सहित मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया। आप प्रत्याशी बघेल ने जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों और जनता को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा में आम आदमी पार्टी को जनता चुनने जा रहीं है प्रदेश में आप की सरकार बनने जा रहीं है। जनता भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को देख चुकी है। भाजपा ने जनता को ठगा है कांग्रेस ने भी घोटले और भ्रष्टाचार हीं दिया है। दिल्ली मेंं आप की सरकार नागरिकों को हर सुविधा मिल रहीं है मध्य प्रदेश से बिजली खरीद कर दिल्ली में नागरिकों को बिजली सस्ती दी जा रहीं है जबकी प्रदेश के नागरिकों के बिजली बिल हजारों रूपए के आ रहे है।

महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी होगी
बघेल ने कहा की विधानसभा में इस बार आप का विधायक हीं होगा। आप की सरकार हीं प्रदेश की बिगड़ी शिक्षा,स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करेगी। किसानों मजदूरों को उनका हक देगी। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी होगी। आप प्रत्याशी ने बड़ी संख्या में समर्थक महिलाओं और युवाओं के साथ सराय, बड़ा बाजार, चरखा लाईन, सर्राफ बाजार,पान चौराहा गांधी रोड, सहित लीसा टाकिज, तहसील चौराह, कस्बा, दुल्हाबादशाह क्षेत्र में दुकानों घर पर पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान अनेक नागरिकों ने आप प्रत्याशी बघेल का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। आम जनता ने आप को समर्थन देने का आश्वासन दिया ।

यह कार्यकर्ता रहे शामिल 
जनसंपर्क के दौरान आप कार्यकर्ता  एच पी मल्होत्रा, नारायण गौस्वामी ,राजेश विश्वकर्मा, जितेंद्र, करण सिंह ,सुशील विश्वकर्मा, डॉ. दिलीप सिंह दांगी , विशाल मालवीय, राजेश मालवीय,अशोक बैरागी,शिवनारायण लौधी,क्रिश चौरसिया ,प्रदीप विश्वकर्मा, सुंदरलाल विश्वकर्मा, राजू मालवीय ,रईस खान , सईद खान ,गणेश राय , जोगेंद्र सिंह ,जितेंद्र त्यागी, रूपेश माहेश्वरी ,संदीप कोहली ,उमेश राय,विश्राम भाई, रामभरोस गौड़,राजेश कुमार,अरविन्द कुशवाह,किशन मोहन ,विनोद साहू ,रामबाबू गुर्जर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं: