मध्य प्रदेश में जीका के तीन मामले सामने आये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

मध्य प्रदेश में जीका के तीन मामले सामने आये

zika-in-madhya-pradesh
नयी दिल्ली, दो नवंबर, मध्य प्रदेश में जीका वायरस के मामलों का पता लगाने प्रदेश के दौरे पर आये केंद्रीय विशेषज्ञों की टीम ने सूबे में तीन ऐसे मामलों के सामने आने की पुष्टि की है । विशेषज्ञों की टीम ने शुक्रवार को बताया कि जिन लोगों में इसकी पुष्टि हुई है उनमें सात महीने का एक बच्चा भी शामिल है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जीका वायरस के तीन मामले की सूचना के बाद केंद्रीय विशेषज्ञों की टीम गुरूवार को राज्य के दौरे पर गयी थी ।  उन्होंने बताया कि एक मामला सीहोर जिले का है जहां सात महीने के एक बच्चे में जीका वायरस की पुष्टि हुई है । दूसरा मामला भोपाल के चार इमली इलाके का है जहां 14 साल की एक किशोरी जांच में सकारात्मक पायी गयी है । उन्होंने बताया कि तीसरे व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: