भुवनेश्वर, 13 दिसंबर, मेजबान भारत का 43 साल के लम्बे अंतराल के बाद हॉकी विश्व खिताब जीतने का सपना गुरूवार को कलिंगा के रण में हॉलैंड के हाथों क्वार्टरफाइनल में 1-2 की हार के साथ टूट गया। भारतीय टीम ने पूल में अपराजेय रहते हुए सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी जबकि हॉलैंड की टीम क्रॉस ओवर मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम भारत ने चौथी रैंकिंग के हॉलैंड के खिलाफ 12 वें मिनट में बढ़त बनायी लेकिन हॉलैंड ने 15 वें और 50 वें मिनट में गोल कर जीत अपने नाम की। भारत की इस हार के बाद कलिंगा स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय खेल प्रेमियों का दिल टूट गया और भारतीय खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक सके। हॉलैंड का अब सेमीफाइनल में गत दो बार के चैंपियन और विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। इससे पहले ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने पूर्व चैंपियन जर्मनी की कड़ी चुनौती पर 2-1 से काबू पाते हुये हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

विश्वकप हॉकी : कलिंगा के रण में टूटा भारत का 43 साल का सपना
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें