नयी दिल्ली 13 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को यहां इंदिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें 2019 के आम चुनावों में पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेशाध्यक्षों की बैठक में आम चुनाव के पहले के सांगठनिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अधिवेशन में राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के संगठन के नेता शामिल होंगे। बैठक में आने वाले आम चुनाव की तैयारियाें एवं रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों को तय किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इसी माह से पार्टी के सातों मोर्चाें के राष्ट्रीय अधिवेशनों के आयोजन का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15-16 दिसंबर को दिल्ली के सिविक सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा का अधिवेशन होगा तथा 21-22 दिसंबर को अहमदाबाद में भाजपा महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। 22 दिसंबर को एक बड़ी जनसभा भी होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का अधिवेशन 11-12 जनवरी को दिल्ली में
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें