बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बॉलीवुड एक्टर के नेतृत्व में कलाकारों ने उठाई लोकगायक को "पद्म पुरस्कार" की मांग।बेगूसराय, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय कर चुके बॉलीवुड एक्टर सह बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अमिय कश्यप ने बेगूसराय से जुड़े बिहार के सुप्रसिद्ध लोकगायक डॉ. सच्चिदानंद पाठक के लिए "पद्म पुरस्कार" की मांग सरकार से उठाई है।राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी द्वारा कीर्त्तन सम्राट बिंदेश्वरी सिंह के पुण्यस्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता कश्यप ने कहा कि डॉ. पाठक न सिर्फ मिथिलांचल बल्कि बिहार के कलाकारों के "सिरमौर" हैं और इन्हें पद्म पुरस्कार मिलने से गांव से जुड़ी प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होगा एवम पुरस्कार की भी सार्थकता होगी।सैकड़ों कलाकारों ने एक स्वर से इस प्रस्ताव पर एकमत से सहमति दी और इसके लिए जोरदार पहल भी शुरू करने पर विचार किया।मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलांचल के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर,संगीत नाटक विभाग के पूर्व निदेशक चंद्रप्रकाश झा,फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज,मंसुरचक की उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप,गोविन्दपुर-2 के मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना,रातगांव की मुखिया सुमन देवी,बिशनपुर के मुखिया श्रीराम राय,मानकी संगीत कला केंद्र के निदेशक अजय अनंत, वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर कुमार राय,वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम शेरपुरी,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त आदि थे।
शनिवार, 1 दिसंबर 2018
बेगूसराय : दिनकर फ़िल्म सिटी के द्वारा 101 कलाकारों का किया गया सम्मानित।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें