बिहार : अनुसूचित जाति के कटाव पीड़ितों को 190 दिनों के बाद भी नहीं मिला वासगीत पर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

बिहार : अनुसूचित जाति के कटाव पीड़ितों को 190 दिनों के बाद भी नहीं मिला वासगीत पर्चा

इस तरह से कार्य निष्पादन होता है सुशासन बाबू के शासनकाल में काम में देर न करें, देर करने से असंतोष बढ़ता है नारा गुम
landless-not-geting-land
कुर्सेला, 1 दिसम्बर। केवल साहब वासगीत पर्चा ही निर्गत करने की मांग की जा रही है। आप तो लम्बे समय लगा दिए हैं उप समाहर्ता भूमि सुधार जी। आपको तो सरकार त्वरित कार्रवाई करने के लिए बहाल कर रखा है। आप तो 190 दिन लगा दिए। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कहा करती थीं कि काम में देर न करें, देर करने से असंतोष बढ़ता है।यहां तो उप समाहर्ता भूमि सुधार साहब के कार्यालय में देर ही देर है। अब तो भरोसा भी उठ रहा है कि यहां से कार्य हो पाएगा। तब ही जाकर सूबे के सीएम नीतीश कुमार के पास गुहार लगाया जा रहा है। कुर्सेला प्रखंड के दक्षिण मुदादपुर पंचायत के हरिजन टोला तिनघरिया में रहते हैं अनिल राम। इनका कहना है कि दशक से कटाव पीड़ित हैं। तब जाकर गैर सरकारी संस्था है प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सहयोग लिए। इस समिति के द्वारा कुर्सेला प्रखंड के 10 गांवों में ग्रामीण विकास और जीविका संवर्धन का कार्य किया जाता है। 10 गांवों में एक गांव मेरा हरिजन टोला तिनघरिया भी है। अनिल राम कहते हैं कि हम हरिजन टोला तिनघरिया के लोग वासगीत पर्चा हेतु सूचीबद्ध लाभुक हैं जो गंगा नदी के उफान से कटाव पीड़ित विस्थापित हो गए हैं। हम कटाव पीड़ितों की सुधि लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने उक्त टोला में पुनर्वासित किया है। एक एकड़ सैंतालिस डिसमिल जमीन वितरित की गयी है। कुल सूचीबद्व 44 लाभुक है। हम लोगों की जमीन का सीमांकन भी कर दी गयी है। मगर हम पीड़ितों को वासगीत पर्चा निर्गत नहीं किया गया है। वासगीत पर्चा निर्गत करने की मांग को लेकर हम पीड़ितों ने सामूहिक आवेदन अंचल कुर्सेला के अंचल पदाधिकारी महोदय को पेश किया है। अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू के कथनानुसार पत्रांक 407ध्18 दिनांक 25.05.2018 को माननीय उप समाहर्ता भूमि सुधार कार्यालय,कटिहार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया है। 190 दिनों के बाद भी अग्रेतर कार्रवाई नहीं होने के पीछे मसला मनी मेटर का हो सकता है। जो असंतोष पैदा कर रहा है। अनिल राम कहते हैं कि प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार के योगदान से आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा बनाया गया है। इस ओर कार्रवाई न होते देख 04.09.2018 को आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा के अध्यक्ष की हैसियत से अंचल कार्यालय में दूसरी बार आवेदन दिया गया है। आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा के अध्यक्ष अनिल राम ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किए हैं कि हम पीड़ितों को यथाशीघ्र वासगीत पर्चा निर्गत कराने का कष्ट करेंगे। कटिहार के डीएम और डीसीआरएल को मिलकर वासगीत पर्चा वितरण कराने की तिथि घोषित करने का आदेश निर्गत करें।

कोई टिप्पणी नहीं: