रायपुर, 13 दिसंबर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 90 में से 68 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। सहकारिता विभाग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घोषणा के अनुरूप दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर ही सिमट गई। पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने ली। उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और अब वे नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश में कांग्रेस के बहुमत से आते ही प्रशासनिक अमला उनके घोषणापत्र पर कार्रवाई करने को मुस्तैद हो गया। सहकारिता विभाग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घोषणा के अनुरूप दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग के उप सचिव पीएस सर्पराज ने अपने हस्ताक्षर से पत्र जारी कर संचालक संस्थागत वित्त, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित से किसानों की ऋण माफी योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। उपसचिव ने पत्र में लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में सरकार बनने के दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इस घोषणा की पूर्ति के लिए ऋण माफी योजना तैयार किया जाना है। उन्होंने 30 नवंबर तक की स्थिति में किसानों को वितरित कृषि ऋण अवशेष की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018
छत्तीसगढ़ : शपथ ग्रहण से पहले ही किसान कर्जमाफी की तैयारी शुरू
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें