पटना,14 दिसम्बर। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मिंयों ने पटना जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा के समक्ष प्रदर्शन कर नियमित वेतन देने की मांग की थी। डाक्टर झा ने आश्वासन दिए गए कि जल्द से जल्द वेतन मिल जाएगा पर पूरा न हो सका। जो बढ़कर 18 माह का बकाया हो गया। बताते चले कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में है असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा महोदय का कार्यालय। इनके बगल में ही अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर धनेश कुमार सिंह महोदय का कक्ष है। इन दोनों का प्रयास काम नहीं आया। बताते चले कि कार्यालय में जाने पर दोनों महाशय कक्ष में नहीं थे। भला कैसे दोनों कक्ष में बैठे। दोनों के कंधे पर 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवस्थित है। जो पटना जिले के विभिन्न जगहों में स्थित है। इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी जन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की जवाबदेही है। यहां के बड़ा बाबू कहे कि पटना जिले में 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवस्थित हैं। राज्यकर्मिंयों को नियमित वेतन नियमित मिले। इस ओर प्रयासरत हैं। विशेष सचिव से मिलकर 60 करोड़ रू.आवंटित करने का आग्रह किए हैं। सूत्रों का कहना है कि दूर-दूर तक आवंटन राशि विमुक्त करने की खबर नहीं है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से निवेदन किया गया है। जल्द से जल्द राशि लाने का प्रयास करें।
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

बिहार : 'समय पर वेतन देना होगा'
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें