बिहार : भूख हड़ताल पर बैठी आई.जी.एम.एस. की छात्राएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

बिहार : भूख हड़ताल पर बैठी आई.जी.एम.एस. की छात्राएं

igms-students-strike
बिहार :  पटना, 14 दिसम्बर। पिछले तीन दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिष्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी आई.जी.एम.एस. की छात्राओं की मांग आज भी नहीं  मानी गई कई छात्राओं की  हालत गंभीर होगी है। जिन्हें इमरजेंसी में भत्र्ती किया गया है। अजा बिहार महिला समाज की ओर कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिता झा और ए.आई.एस.एफ. के कई साथी धरना स्थल पर गये और अनषन पर बैठी लड़की की मांगों का समर्थन किया। ए.आई.एस.एफ. और बिहार महिला समाज की ओर से प्रतिनिधिमंडल आज आई.जी.एम.एस. के डीन से मिला उन्होंने छात्राओं के समक्ष आकर उनकी मांगों की सुनवाई करने का आष्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों आई.जी.एम.एस. की छात्रा ने आत्म हत्या कर ली थी जिसके खिलाफ अन्य छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठी है। उनका कहना है कि ये मामला आत्म हत्या नहीं हत्या का है। पूरे मामले की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग की है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आई.जी.एम.एस. में नर्संग का कोर्स कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मानसिक और शरीरिक शोषण हो रहा है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा अन्य प्रधानाचार्य सहित वैसे सभी षिक्षकों के निलम्बन  की मांग की जो भी इस घटना में लिप्त रहे हैं। बिहार महिला समाज मांग करता है कि छात्राओं की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाये और इस पर कार्रवाई हो। जबतक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जायेगा उनको समर्थन करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: