बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय. हर किसी को झकझोर कर रख देने वाली कुशवाहा छात्रवास घटना के सभी पीड़ित छात्रों की पढ़ाई में सहयोग बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा व पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा चारों पीड़ित छात्रों से मिलकर घटना की जानकारी ली. छात्रों की आपबीती सुनकर वे भावुक हो गये. साथ ही पीड़ित छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. ज्ञात हो कि बीते 24 अक्तूबर को शहर के पोखड़िया स्थित कुशवाहा छात्रवास के चार छात्रों को अगवा कर बदमाशों ने सिर्फ बेरहमीं से पिटाई की, बल्कि एक-दूसरे से अमानवीय घटना करायी. इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के लिए पीड़ित छात्रों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था. उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में भूचाल आ गया. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को ले जिले में विभिन्न संगठन आंदोलन पर उतर गये थे. बढ़ते दवाब में कारण जिला पुलिस एक्शन में आयी. 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधियों के शिकार हुए छात्रों में छौड़ाही ओपी के चौफेर निवासी अमन राज, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी अजय कुमार, नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के परना निवासी रामकुमार और वीरपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा निवासी केशव कुमार शामिल हैं. इन छात्रों व परिजनों में आज भी खौफ व्याप्त है. अपराधियों के भय से पढ़ाई छोड़कर घर में कैद रहने को विवश है. आज जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने पीड़ित छात्रों को हौंसला बढ़ाते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्रों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार एवं खौफ पैदा करने की नियत से गोली मारकर घायल करना एक गंभीर मामला है. अपराधियों की त्वरित सजा दिलाने में सरकार संकल्पित है. मामले में सरकार हर 15 दिनों में एसपी-डीएम से समीक्षा कर रही है. मौके पर वरिष्ठ नेता मकसूदन महतो, पूर्व राज्य परिषद सदस्य रविंद्र कुमार निराला, पूर्व जिला पार्षद दिलीप महतो, दिलीप कुशवाहा, रामसुंदर कुशवाहा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018
बेगुसराय : छात्रों को दिया गया 25/25 हजार की आर्थिक सहयोग राशि।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें