झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर

झाबुआ के अजीतसिंह राठौर की फिल्म मेहसमपुर को मुंबई फिल्म फेस्टिवल के काॅम्पीटिषन सेक्षन में इंडिया गोल्ड ग्रांड ज्यूरी प्राईज से सम्मानित किया गया
फिल्म मेहसमपुर का वल्र्ड प्रीमियर अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सिडनी मंें हुआ
jhabua news
झाबुआ। प्रसिद्ध फिल्म मेहसरपुर का वल्र्ड प्रीमियर अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सिडनी में हुआ। जिसमें झाबुआ निवासी जिला क्रिकेट एसोसिएषन के चेयरमेन एवं वरिष्ठ अभिभाषक अषोकसिंह राठौर तथा वरिष्ठ समाजेसवी एवं वरिष्ठ अभिभाषक श्रीमती अर्चना राठौर के सुपुत्र अजीतसिंह राठौर की फिल्म मेहसमपुर को मुंबई फेस्टिवल के काॅम्पीटिषन सेक्षन में इंडिया गोल्ड ग्रांड ज्यूरी प्राईज से सम्मानित किया गया। एएसआर फिल्म द्वारा निर्मित फिल्म मेहसमपुर के संजय गुलाटी ने क्राउलिंग एंगल एवं कबीर चैधरी ने फिल्म का डार्क मेटर किया। कबीर चैधरी, जिन्होंने फिल्म को डायरेक्षन भी दिया है, वे हिन्दूस्तान की प्रख्यात रंगकर्मी नीलम मानसिंह के सुपुत्र है। फिल्म के लेखक अक्षयसिंह है। फिल्म मेसमसपुर पंजाब के देवरथ चमकिला के जीवन पर आधारित है, जो पंजाबी फोक सिंगर था और उसकी हत्या खालिस्तानी उग्रवादियों ने कर दी थी। फिल्म के मुख्य अभिनेता अनेक घटनाक्रम से गुजरते हुए हत्या के कारणों पर रिसर्च करते है। अजीतसिंह राठौर की बतौर प्रोड्यूसर यह दूसरी फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रीय के साथ अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त कर भारत में एक फेस्टीवल में 18 शहरों में 400 पीवीआर स्क्रीन पर प्रदर्षित की गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र एवं प्रोड्यूसर स्वयं अजीतसिंह राठौर है। इस फेस्टिवल शो के होस्ट अभिनेता विक्की खुषाल थे। ज्यूरी मुंबई फिल्म फेस्टीवल के चेयरमेन आमिर खान की पत्नि किरण राव एवं विषाल भारद्वाज रहे। इस भारत गोल्ड ज्यूरी प्राईज शो के स्पोंसर रिलायंस जिओ के मुकेष एवं नीता अंबानी थे।

पूर्व में भी मिल चुके है कई अवार्ड
अषोकसिंह राठौर एवं श्रीमती अर्चना राठौर ने बताया कि इससे पूर्व भी अजीतसिंह को ‘‘अष्वत्थामा’’ फिल्म प्रोडूयसर करने पर कोरिया फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड मिला। गुजरात राज्य सरकार द्वारा अजीतसिंह को फिल्म ‘‘केवी रिते जाईषे’’ के लिए बेस्ट साउंड डिजाईनर का अवार्ड प्रदान किय ागया और अभी हाॅल ही में ‘‘दे यार’’ के लिए भी बेस्ट साउंड डिजाईनर का अवार्ड गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से प्राप्त हुआ। इसके साथ ही वर्ष 2018 में ही अजीतसिंह को मुंबई वेब डिजाईन फेस्टीवल मे ंभी फस्र्ट बेस्ट वेब डिजाइनर अवार्ड प्राप्त हो चुका है। अजीतसिंह की इन उपलब्धियों पर उनके माता-पिता, परिवारजनों, रिष्तेदारों सहित ईष्ट मित्रों ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है।

नारी जागरण अभियान के तहत सामूहिक साधना एवं दीप यज्ञ का हो रहा आयोजन
गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग महिला मंडल द्वारा घर-घर, ग्राम-ग्राम चलाया जा रहा अभियान
jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ द्वारा घर-घर, ग्राम-ग्राम में नारी जागरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से नारी जागरण, नषा मुक्ति, स्वच्छता का संदेष, सामूहिक साधना एव दीप यज्ञ का आयोजन घर-घर एवं ग्राम-ग्राम में कर गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज की महिला मंडल द्वारा द्वारा धर्म जागरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से जुड़ी एवं अभियान की जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि नारी जागरण अभियान का उद्देष्य यह है कि इसके माध्यम से गायत्री महामंत्रजी का अधिकाधिक जाप एवं गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस अभियान में जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नलिनी बैरागी के साथ मनोरमा डावर, किरण निगम, मोना भट्ट, रीना शर्मा, हरिप्रिया, कृष्णा शर्मा, नम्रता गरवाल, अर्चना राठौर, विनीता व्यास, प्रवीणा शर्मा द्वारा सराहनीय सेवाएं दी जा रहंीं है।

किड्स काॅलेज में हुवा बाल मेरे का भव्य आयोजन.....मिक्की माउस रहा आकर्षण का केन्द्र

jhabua news
झाबुआ । किड्स काॅलेज झकनावदा में भव्य बाल मेले का अयोजन हुवा आयोजन का श्रीगणेष भगवान की फोटो पर पुष्पमाला एवं धुप द्विप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके बाद नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने स्कुल प्रांगण में शुक्रवार शाम को केन्टिंन के माध्यम से खेल-खिलोने एवं चाय,कचोरी,समोसा,पानी-पुरी,फल-फु्रट,जलेबी,गराडु आदि दुकाने लगाई गई। साथ ही पुरा स्कुली प्रांगण लाईटींग,टेन्ट से सजाया गया जो की आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही किड्स कालेज के डायरेक्टर प्रकाष शर्मा एवं स्कुल स्टाप द्वारा पुरे गाॅव में निमंत्रण देकर पधारे ग्रामीणजनो की गेट पर खडे होकर आगवानी करते नजर आये। इसके साथ ही पुरे मेले में ग्लास-बोल वाला गेम आकर्षण का केन्द्र रहा। मिक्की माउस झुले का बच्चो ने उछल कुद कर खुब लुफ्त उठाया। मबाल मेले में झकनावदा के ग्रामीणों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ी। साथ ही भुत बंगला आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही स्कुल संचालक प्रकाष जी शर्मा ने बताया की केन्टिन में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को स्कुल संस्था द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा। इस अवसर पर स्कुल प्रार्चाय गरीमा चैहान,माया गेहलोत,षानु बागडीया,सोनिका पड़ियार,राहुल सोलंकी राजगढ़ का पुरे आयोजन में सराहनिय सहयोग रहा।

सावधानीपूर्वक, शालीनता व सजगता के साथ त्रुटिहीन मतगणना करें-जिला निर्वाचन अधिकारी
मतगणना की तैयारियो से संबंधित बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना 11 दिसंबर को की जाना है। इस हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने मतगणना कार्य के लिये संबंधित अधिकारियो की बैठक ली एवं व्यवस्था हेतु आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो को पूरी सजगता से सावधानीपूर्वक व शालीनता के साथ त्रुटिहीन मतगणना का कार्य करने तथा मतपत्र लेखा भरने में सावधानी बरतनें के लिये निर्देषित किया।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करते हुए पूरी गंभीरता के साथ मतगणना का कार्य करें। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में पूरा अनुशासन बनाये रखते हुए अपनी निर्धारित टेबिल पर ही उपस्थित रहकर गणना का कार्य संपादित करायें। मतगणना का कार्य शासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ में 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी। बैठक मे एडीएम श्री एसपीएस चैहान, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे। सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा उदण्डता करने पर कडी कार्यवाही होगी। गणना परिणाम जानने के लिये आमजन के लिये राजगढ नाका, राजवाडा चैक, मंडी प्रांगण, बस स्टैण्ड पर की जायेगी व्यवस्था मतगणना परिणाम की जानकारी राउंडवार आमजन जान पाये इसलिये झाबुआ षहर मे राजवाडा चैक, बस स्टेण्ड, मंडी प्रांगण एवं राजगढ नाके पर लाउड स्पीकर/एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जायेगी।

फेसबुक एवं ट्विटर पर भी उपलब्ध रहेगी राउंडवार जानकारी
मतगणना परिणाम की राउंड वार जानकारी तत्काल सोषल मीडिया पर भी पोस्ट की जायेगी। आमजन कलेक्टर झाबुआ के फेसबुक पेज /बवससमबजवतरींइनं एवं जनसंपर्क झाबुआ के फेसबुक पेज/चतवरंदेंउचंतारींइनं पर देख सकते है। इसके साथ ही कलेक्टर झाबुआ के ट्विटर अकाउंट बवससमबजवतरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ जनसंपर्क कार्यालय के ट्विटर अकाउंट चतवरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

नेशनल लोक अदालत 8 दिसम्बर को
        
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री ए.के. तिवारी के मार्गदर्षन में नेषनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 08 दिसम्बर 2018 को जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद में किया जावेगा। नेषनल लोक अदालत में न्यायालय के लंबित व्यवहार वाद, राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, राजस्व प्रकरण (जो जिला कोर्ट में लंबित हो), भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण, चैक बाउन्स (धारा 138 एन.आई.एक्ट), मोटर दुर्घटना दावा क्लेम प्रकरण, विद्युत एवं जल बिल के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, बैंक वसूली के प्रकरण इत्यादि एवं प्रीलिटिगेषन प्रकरण जैसे बैंक वसूली, विद्युत एवं जल बिल के प्रकरण, बी.एस.एन.एल. बिल इत्यादि प्रकार के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौता के माध्यम से किया जायेगा।

कलेक्टर एसपी ने किया स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम कडी सुरक्षा के बीच शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। मतदान के पश्चात सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो को व्यवस्थित रूप से रखकर स्ट्रॉग रूमो को पूर्णतया सील कर दिया गया है। इन स्ट्रॉंग रूमो की सुरक्षा व्यवस्था का आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि स्ट्रॉंग रूमो के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल लगाया गया है। इनके द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी द्वारा भी नजर रखी जा रही है।

मतगणना स्थल पर गणना अभिकत्र्ताओं को प्रातः 7 बजे पहुंचना होगा
        
झाबुआ । विधानसभा के लिए हुए चुनाव जिले के तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना के लिए षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज में तैयारियाँ जारी हैं। मतगणना पुलिस फोर्स एवं आर्मी की कड़ी सुरक्षा के बीच 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में होगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना के लिए उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त गणना अभिकत्र्ताओं को प्रातः 7 बजे मतगणना स्थल पर प्रवेश कर लेना होगा। उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता एवं गणना अभिकत्र्ताओं को षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज के मुख्य द्वारा (मेन गेट) से कड़ी सुरक्षा जांच के बाद गणना स्थल के भीतर आने दिया जायेगा। अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ता को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किये गये पास से ही प्रवेष दिया जायेगा। अन्य किसी भी व्यक्ति को बिना पास एवं अनुमति के प्रवेष नही दिया जायेगा। मतगणना के लिए नियुक्त शासकीय कर्मचारियो को प्रातः 6 बजे अनिवार्यतः गणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। गणना कर्मियों को मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए विधानसभावार अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र दिये जायेंगे। गणना कर्मियों के अलावा गणना से संबंधित कार्यों के लिए तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों को भी प्रवेश दिया जायेगा। 

स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की व्यवस्था
24 घंटे किये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की व्यवस्था 24 घंटे किये जाने हेतु षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे व्यवस्था हेतु मध्यप्रदेष पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड झाबुआ के अधिकारी/कर्मचारियो की ड्यूटी संपूर्ण कॅालेज परिसर के अंदर एवं बाहर व्यवस्था हेतु दिनांक 06 दिसंबर से 12 दिसंबर 2018 तक लगाई गई है, जिसके अनुसार श्री ललित सोनी अधीक्षक यंत्री, श्री ब्रजेष कुमार यादव कार्यपालन यंत्री, श्री विजय सिंह बारिया कार्यपालन यंत्री, श्री कमलेष श्रीवास्तव स्टेनो, श्री षिवचरण बाथम सहायक लाईनमेन एवं श्री राजेष पांडेय की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में होगा प्रतिभा पर्व
       
jhabua news
झाबुआ । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 13 से 15 दिसंबर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व में शालेय शैक्षणिक व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, सुधार हेतु आगामी प्रयास किए जा सके। बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन निर्धारित समय-सारिणी अनुसार किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन शालाओं में बालसभा के रूप में शाला के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाकर विशेष मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाएगा। इस दिन जनप्रतिनिधियों व पालकों को आमंत्रित किया जाएगा। पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षा शिक्षक से बातचीत कर बच्चों के परीक्षा परिणाम सांझा किए जाएंगे। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों भी दिखाए जााएंगे। बालसभा उपरांत शाला में विशेष भोजन का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के आयोजन के समय में शिक्षकों के समस्त अवकाशों पर प्रतिबंध रहेगा। जिले मे प्रतिभा पर्व के आयोजन को लेकर सत्यापनकर्ता अधिकारियो की कार्यषाला का आयोजन आज षिक्षक प्रषिक्षण केंद्र झाबुआ पर किया गया, जिसमे विकासखंड के सभी सत्यापनकर्ता अधिकारी उपस्थित हुए। प्रतिभा पर्व के आयोजन के उद्देष्य को मास्टर ट्रेनर श्री जितेष राठौड एवं खंड अकादमिक समन्वयक रजनीकांत नाहर ने बताया एवं बीआरसी मनीष पंवार ने संेपल षालाओ मे किस तरह से मूल्यांकन किया जाएगा, की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: