झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 दिसंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 दिसंबर

मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रामा में सी.बी.आर.एम. की बैठक का हुआ आयोजन।

jhabua news
झाबुआ । आज विकासखण्ड रामा में आजीविका मिशन द्वारा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि एन.जे.जी.बी. की बैंक मैनेजर श्रीमति अनुराधा दत्त उपस्थित हुई। श्रीमति दत्त द्वारा समूह की महिलओं को समूह द्वारा लिए गए ऋण की वापसी हेतु कहा गया। साथ ही उपस्थित आजीविका मिशन की ब्लाॅक काॅर्डिनेटर आशा शर्मा द्वारा समूह की महिलाओं को बताया गया अभी कोई ऐसा आदेश नही आया है कि महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा लिया गया ऋण माफ हो। अतः समस्त महिलाएं पूर्व में लिया गया ऋण वापस बैंक में जमा कर पुनः ऋण ले सकती है। बैठक में 28 ग्राम की ऋण वापसी समिति की लगभग 60 महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर आजीविका मिशन के पदाधिकारीगण मंजू डावर, धर्मेन्द्रसिंह चैगड, रेणु ठाकुर, दिनेश हटिला, मदन परमार, सीएलएफ के वित्तीय समन्वयक मोहन एवं राजू उपस्थित थे।

वनवासी आश्रम के बच्चों के बीच सत्यसाई सेवा समिति ने नारायण सेवा की दत्तपूर्णिमा के अवसर पर बच्चों को दी नैतिक षिक्षा

jhabua news
झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा प्रतिमाह सेवा कार्यो के तहत गरीब बच्चों को भोजन के साथ ही मौमस के अनुसार मिठाईयो, नमकीन आदि का प्रदाय नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत किया जाता है । शनिवार को श्री दत्त प्राकट्योत्सव एवं दत्त पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा गोपाल कालोनी स्थित वनवासी आश्रम के बीच जाकर उन्हे  सम्मानपूर्वक जलेबी, पोहे, समोसे, आलुबडे खिलवाये गये । समिति के सौभाग्यसिंह चैहान, राजेन्द्रकुमार सोनी, नगीनलाल पंवार, श्रीमती कृष्णा चैहान, श्रीमती ललीता सोनी, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती आज्ञा छाबडा आदि ने वनवासी आश्रम पहूंच कर बच्चों के बीच बाल विकास के तहत नैतिक शिक्षा के तहत कहानी कथन सुनायें । इस अवसर पर वनवासी आश्रम के अधीक्षक गणेश कुशवाह विशेष रूप  से उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा समिति के सेवा कार्यो में पूरी सहभागिता की गई । इस अवसर पर श्री चैहान ने बच्चों को भगवान दत्तात्रय के अवतरण की कहानी सुनाते हुए कहा कि मातृ शक्ति में वह ताकत होती है कि देवता भी उनके चरणों में नतमस्तक हो जाते है । श्री चैहान ने बताया कि वनवासी आश्रम के 3 दर्जन से  अधिक बच्चो ं द्वारा अनुशासनबद्ध होकर अपना अध्ययन कार्य किया जाता है तथा अधीक्षक श्री गणेश कुशवाह का सतत सेवा कार्यो में सहयोग मिलता रहा है।इस अवसर पर बच्चों ने सामूहिक सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की ।

अभाविप के विभाग संगठन मंत्री निलेष सोलंकी को बनाया गया परिषद् का प्रदेष मंत्री, 51वें प्रांतीय अधिवेषन में करेंगे पदभार ग्रहण

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मध्य भारत् के प्रांत कार्यालय से चुनाव अधिकारी योगेष रघवुंषी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभाविप के मध्य भारत का प्रांत अध्यक्ष डाॅ. दीपक पालिवाल एवं प्रांत मंत्री परिषद् के वर्तमान विभाग संगठन मंत्री निलेष सोलंकी को मनोनीत किया गया है। डाॅ. पालिवाल एवं श्री सोलंकी 27 से 30 दिसंबर तक अहमदाबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेषन के दौरान ही होने वाले 51वें प्रांतीय सम्मेलन में पदभार ग्रहण करेंगे। श्री सोलंकी को प्रांत मंत्री बनाए जाने पर पूरे झाबुआ जिले में अभाविप पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। डाॅ. दीपक पालिवाल निवासी भोपाल एवं निलेष सोलंकी हाल निवासी झाबुआ की नियुक्ति की सूचना 20 दिसंबर को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मध्य भारत प्रांत कार्यालय से चुनाव अधिकारी श्री रघुवंषी द्वारा की गई। श्री रघुवंषी ने बताया कि अभाविप देष का अग्रणी छात्र संगठन है। इस संगठन की महत्वपूर्ण मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष डाॅ. दीपक पालिवाल एवं प्रांत मंत्री की जवाबदारी निलेष सोलंकी को सौंपी जाती है। दोनो का कार्यकाल 1 वर्ष अर्थात वर्ष 2018-2019 तक रहेगा। यह घोषणा अभाविप मध्य भारत प्रांत कार्यालय भोपाल में की गई है। दोनो नवनियुक्ति पदाधिकारी 27 से 30 दिसंबर के बीच गुजरात के अहमदाबाद शहर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेषन के दौरान ही आयोजित 51वें प्रांतीय अधिवेषन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

संगठन में निरंतर सक्रियता को देखते हुए श्री सोलंकी को बनाया प्रांत मंत्री
साथ ही जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि निलेष सोलंकी, जो मूलतः आलीराजपुर जिले के निवासी तथा वर्तमान में झाबुआ जिले में निवासरत है, वह बीकाॅम तक पढ़े-लिखे होने के साथ वर्ष 2013 से वे विद्यार्थी परिषद् में सक्रिय होकर विभिन्न दायित्वों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन कर रहे है। उनके द्वारा विषेषकर जनजाति छात्रों के बीच शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु चलाए गए आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया गया। श्री सोलंकी पूर्व में परिषद् के आलीराजपुर जिला संयोजक, पूर्णकालिक कार्यकर्ता, प्रदेष के सह-मंत्री के साथ विभाग संगठन मत्रंी जैसे महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन कर चुके है। अब उन्हें मध्य भारत के प्रांत मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

किया गया भावभरा स्वागत
निलेष सोलंकी को प्रांत मंत्री पद से नवाजे जाने पर उनका पुष्पमाला पहनाकर भावभरा स्वागत अभाविप से जुड़े पदाधिकारियों में शक्तिसिंह देवड़ा, यष पंवार, पवन परमार, दर्षन कहार, प्रकाष पालिवाल, भारत गुर्जर, राजेष चैहान, सतीश लाखेरी आदि द्वारा किया गया। वहीं इस नियुक्ति पर अभाविप के पूरे जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री सोलंकी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

मदर-से के बच्चों को कुरआन-ख्वानी करवाकर गरम वस्त्र किए भेंट, हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी ने किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय मोलाना आजाद मार्ग स्थित गुलषने गरीब नवाज मदर-से पर 22 दिसंबर, शनिवार को सुबह हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी झाबुआ द्वारा विषेष आयोजन किया गया। जिसमें मदर-से में उपस्थित सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से कुरआन-ख्वानी करने के बाद सभी बच्चों को उर्स कमेटी की ओर से ठंड में पहन के लिए गरम वस्त्र प्रदान किए गए। उक्त आयोजन मोलाना शाने आलम सा., यूसूफ रजा सा., मुस्लिम पंचायत के सेकेट्री नुरूद्दीन शेख सा. की उपस्थिति में हुआ। जिसमें सर्वप्रथम सुबह 10 बजे मदर-से के सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से कुरआन-ख्वानी की। बाद उन्हें उर्स कमेटी की ओर से सदर नीरजसिंह राठौर, सचिव जेनुद्दीन शेख, संरक्षक उमंग सक्सेना के साथ मुस्तफा खान, करीमुद्दीन शेख, निसार शेख, नासिर खान, सेफुउद्दीन शेख आदि द्वारा सभी बच्चों को ऊनी वस्त्रों में स्वेटर एवं टोपी वितरित की गई। करीब 70 बच्चों को ऊनी वस्त्र प्रदान कर उन्हें कड़ाके की ठंड में यह स्वेटर और टोपी पहनकर मदर-से में आकर षिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में इस आयोजन में पधारे सभी मोलाना सा. एवं उर्स कमेटी के पदाधिकारी-सदस्यों के प्रति आभार मदर-से के संचालक मोलाना वली मोहम्मद सा. ने माना।

संकल्प ग्रुप ने ग्रामीण महिलाओं को ऊनी वस्त्र किए भेंट, महिलाओं ने ग्रुप के कार्य की सराहना की

jhabua news
झाबुआ। शहर की सामाजिक संस्था संकल्प ग्रुप द्वारा शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड से वृद्ध एवं असहाय महिलाओं को निजात दिलवाने के लिए ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। बाद ऐसी महिलाओं ने ग्रुप के इस कार्य की प्रसंषा की। ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी के साथ सीमा चैहान, आषा अरोरा, शबनम कादरी, ज्योति त्रिवेदी, मंजु डामोर आदि ने शहर से करीब 8 किमी दूर ग्राम नवागांव पहुंचकर यहां निर्धन परिवार की वृद्ध महिलाओं को ठंड में ओढ़ने के लिए रजाई का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं को रजाई वितरित कर ग्रुप की महिलाओं ने स्वयं अपने हाथों से उन्हें ओढ़ाया गया। इस कार्य में नवागांव के प्रेमचंद फलिये की झुमाबाई, संपाबाई, बदी बाई आदि का विषेष सहयोग रहा। इस दौरान गांव के अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। ग्रुप संयोजक श्रीमती सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य ग्रामों में जाकर भी महिलाओं को ऊनी वस्त्र वितरण का कार्य जारी रखा जाएगा।

श्रीमद् भागवत कथा 26 दिसंबर से, राजपूत महिला क्लब की हुई बैठक

jhabua news
झाबुआ। राजपूत महिला क्लब झाबुआ द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 22 दिसंबर, शनिवार को दोपहर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सुश्री रूक्मणी वर्मा ने की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुश्री रूक्मणी वर्मा ने बताया कि क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा राठौर, मनोहरसिंह राठौर (वर्मा) एवं समस्त राठौर परिवार द्वारा झाबुआ के डीआरपी लाईन स्थित साई मंदिर पर भावगत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा 26 दिसंबर 2018 से 1 जनवरी 2019 तक प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। प्रथम दिन 26 दिसंबर को स्थानीय नेहरू मार्ग स्थित कालिका माता मंदिर से सुबह 9 बजे कलष यात्रा भी निकाली जाएगी। राजपूत महिला क्लब द्वारा राजपूत समाजजनों सहित शहर की धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कलष यात्रा में पधाकर एवं कथा का श्रवण कर धर्म लाभ ले।

ये थी उपस्थित
बैठक में राजपूत महिला क्लब की श्रीमती लता चैहान, हेमा परमार, राजेश्री परमार, साधना चैहान, सीमा गेहलोत, कमला सोलंकी, संतोष ठाकुर, अनिला बेस, अनिता पंवार, माधुरी तोमर, सुषीला गेहलोत, राखी सिसौदिया, साधना सोलंकी आदि उपस्थित थी।

आशा कार्यकर्तां रीना ने प्र¨त्साहन राशि बढने पर षासन को दिया धन्यवाद

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के द्वारा निर्णय लिये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताअ¨ं क¨ प्रति माह 2000 रुपये की रूटीन प्र¨त्साहन राशि क¨ 01 अक्टूबर 2018 से एरियर्स सहित भुगतान करने के आदेश जारी किये हैं। ग्राम रामगढ निवासी आषा कार्यकर्ता श्रीमती रीना गामड ने चर्चा के दौरान बताया कि वह गांव के स्वास्थ्य केद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं देती है। षासन द्वारा उनकी प्रोत्साहन राषि को 1 हजार से बढाकर 2 हजार रूपये कर दिया है। अब हम घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे और उन्हे समझाईष भी देंगे। षासन द्वारा प्रोत्साहन राषि बढाने पर रीना ने षासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं

कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना अपना कार्यभार सीईओ जिला पंचायत को सौंपकर होषंगाबाद के लिये हुए रिलीव
समारोह आयोजित कर अधिकारी, कर्मचारियो ने कलेक्टर को दी भावभीनी विदाई
jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की नवीन पद स्थापना होषंगाबाद जिले मे किये जाने के पष्चात उन्होने अपना कार्यभार सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को सौंप दिया है। कलेक्टर श्री सक्सेना के झाबुआ जिले से होषंगाबाद जिले के लिये रिलीव होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर अधिकारी, कर्मचारी एवं षासकीय सेवको ने उन्हे भावभीनी विदाई दी एवं सम्मान समारोह मे कलेक्टर श्री सक्सेना का जिले की संस्कृति के अनुसार ढोल मांदल बजाकर एवं भगोरिया नृत्य कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने जिले के लिये कलेक्टर श्री सक्सेना के कुषल मार्गदर्षन की सराहना की। कलेक्टर श्री सक्सेना ने उनके मार्गदर्षन अनुसार अपेक्षित सहयोग के लिये अधिकारियो, कर्मचारियो एवं षासकीय सेवको के समर्पित सहयोग के लिये प्रषंसा की। उन्होने कहा कि जिले मे पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी अपना कार्य पूरी तन्मयता से करते है। उन्हे जो भी काम दे दिया जाये, जितना उन्हे आता है वह उससे अच्छा करने का प्रयास करते है। यह जिले मे पदस्थ अधिकारियो, कर्मचारियो एवं षासकीय सेवको की विषिष्ता है। कार्यक्रम मे वनमंडलाधिकारी अनिल कुमार षुक्ला, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र का संचालन प्रषिक्षण सह उत्पादन कंेद्र मे किया जायेगा
        
झाबुआ । कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र झाबुआ का काॅलेज रोड स्थित पुराना कार्यालय भवन तोडकर इसी स्थान पर नवीन भवन निर्मित किया जा रहा है। नवीन कार्यालय भवन निर्माण होने तक उक्त कार्यालय स्थानांतरित होकर प्रषिक्षण सह उत्पादन कंेद्र  (टीसीपीसी) राजगढ नाका इंदौर-अहमदाबाद रोड झाबुआ परिसर मे दिनांक 17 दिसंबर 2018 से प्रारंभ हो चुका है। अतः अब इस कार्यालय के नाम से उक्त पते पर पत्र व्यवहार किया जावे।

लीज नवीनीकरण/नामंातरण के पट्टा विलेख ई-पंजीयन कराने हेतु श्री राणा नामांकित
        
झाबुआ । ई-पंजीयन अंतर्गत दस्तावेजो के पंजीयन हेतु आदेष मे संषोधन करते हुए झाबुआ नगर के लीज नवीनीकरण/नामंातरण के पट्टा विलेख ई-पंजीयन कराने हेतु कलेक्टर की ओर से श्री सुनील राणा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ को नामांकित किया गया है।

क्रिसमस पर्व के दौरान जिले मे षांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारियो एवं कार्यपालिक दंडाधिकारियो की ड्यूटी आदेष जारी

झाबुआ । क्रिसमस पर्व के दौरान दिनांक 24 व 25 दिसम्बर को जिले मे षांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये श्री हर्षल पंचोली एसडीएम पेटलावद की संपूर्ण अनुभाग पेटलावद, श्री मोहनलाल मालवीय एसडीएम झाबुआ की संपूर्ण अनुभाग झाबुआ, श्री अनिल भाना एसडीएम झाबुआ की संपूर्ण थांदला, श्रीमती प्रिती संघवी अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेघनगर की संपूर्ण अनुभाग मेघनगर, श्री राजेष सोरते नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मेघनगर तथा श्री बी.एस. निनामा सषक्त नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मेघनगर की तहसील मेघनगर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मेघनगर के निर्देषन मे, श्री भगवत सिंह भिलाला तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ तथा श्रीमती मधु नायक नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी झाबुआ की तहसील झाबुआ एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी झाबुआ के निर्देषन मे, श्री रविंद्र चैहान प्रभारी तहसीलदार रानापुर एवं श्री अजय चैहान नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रानापुर की तहसील रानापुर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी झाबुआ के निर्देषन मे, श्री गणपत सिंह डावर प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी थांदला, श्रीमती ललिता गडरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी थंादला तथा श्री केषरसिंह हाडा सषक्त नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी थांदला की तहसील थांदला एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी थांदला के निर्देषन मे, श्री मुकेष कासिव तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी पेटलावद, श्री जितेंद्र अलावा प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पेटलावद, श्री गजराजसिंह सोलंकी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी पेटलावद, श्री धनजी गरवाल नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी पेटलावद तथा श्री भूपंेद्र भिण्डे नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी पेटलावद, की तहसील पेटलावद एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी पेटलावद के निर्देषन मे, श्री प्रवीण ओहरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रामा तथा श्री हर्षल बहरानी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रामा की तहसील रामा एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी पेटलावद के निर्देषन मे उक्त स्थलो पर ड्यूटी लगाई गई है। सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी क्षेत्रांतर्गत अपने-अपने दायित्व क्षेत्र मे सतत भ्रमण करेंगे तथा छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाकर कानून एवं षांति व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं समय-समय पर डी.एम. एवं एडीएम श्री एसपीएस चैहान को दूरभाष/मोबाइल पर तत्काल सूचित करेंगे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मे राषि बढाकर 51 हजार रूपये
किये जाने पर कमला बाई ने दिया षासन को धन्यवाद
झाबुआ । प्रदेश मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना मे षासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार संषोधन किये गये है। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत राषि रूपये बढाकर 51 हजार रूपये कर दी गई है। इस राषि मे से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु अधिकृत निकायो को रूपये 3 हजार, सामग्री की कीमत रूपये 5 हजार तथा षेष राषि रूपये 43 हजार कन्या के बचत बैंक खाते मे जमा कराई जायेगी। आदिवासी अंचलो मे जनजातियो मे प्रचलित विवाह प्रथा के अंतर्गत होने वाले विवाह चाहे सामूहिक हो या एकल हो, कन्या विवाह सहायता की राषि दी जायेगी। षासन द्वारा आयोजित सामूहिक कार्यक्रमो के अंतर्गत कन्या विवाह/निकाह सहायता की राषि का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा का बंधन भी समाप्त कर दिया गया है। चर्चा के दौरान झाबुआ जिले के ग्राम बरडिया निवासी श्रीमती कमला बाई मुणिया ने बताया कि गरीब आदिवासियो के लिये वैवाहिक आयोजन करना मुष्किल होता है। ऐसे मे योजना मे राषि बढाकर षासन ने बहुत अच्छा काम किया है। योजना की राषि बढने से परिवार के सभी बच्चो की षादी हेतु इसका लाभ मिलेगा। इसके लिये षासन का बहुत-बहुत धन्यवाद।

ऋण माफी के निर्णय नेे किसान भेरूलाल को किया कर्ज से चिंतामुक्त
        
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री पद का भार संभालने के बाद प्रदेश के किसानों के लिए लागू की गई अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में किसानों के रूपए 2 लाख तक की सीमा के 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ करने का निर्णय किसानों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा, ऐसा किसानो का कहना है। मप्र के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसानों के हित में ऋण माफी के निर्णय से लाभांवित झाबुआ जिले के ग्राम रूपगढ निवासी किसान बाबूलाल चोयल ने 2 लाख रूपये का ऋण माफ हो जाने पर षासन का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। ऋण माफी के निर्णय से लाभंावित किसान भेरूलाल पाटीदार निवासी बावडी ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने से वे ऋण नही चुका पाये थे। षासन ने कर्ज माफ करके उनकी सारी चिंता दूर कर दी। षासन द्वारा ऋण माफ करने का निर्णय सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा से उनके चेहरे की मुस्कान लौट आई।

रबी सीजन में किसानों को उर्वरकों की कमी न होने दें : मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
         
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश में रबी सीजन में किसानों द्वारा की जा रही बोनी और रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को उर्वरक की कमी न होने दें। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से चर्चा कर यूरिया के रैक आवंटन में मध्यप्रदेश को प्राथमिकता दिये जाने का अनुरोध किया।
प्रदेश में इस वर्ष अक्टूबर से दिसम्बर माह तक पिछले वर्ष की तुलना में 36 हजार मीट्रिक टन यूरिया और 24 हजार मीट्रिक टन डीएपी का अधिक वितरण किसानों को किया गया है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 18 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया गया है। किसानों को उनकी माँग के मुताबिक यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय रसायन मंत्रालय से लगातार बातचीत की जा रही है। रबी सीजन में किसानों द्वारा बुआई का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में करीब 46 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूँ की बोनी की जा चुकी है। इस वर्ष प्रदेश में अन्य फसलों को मिलाकर 98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों द्वारा बुआई का कार्य किया जा चुका है। विभाग के मैदानी अमले को किसानों से सतत सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: