बिहार : हर पंचायतो में "लालू सन्देश चौपाल " का आयोजन : शाहीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

बिहार : हर पंचायतो में "लालू सन्देश चौपाल " का आयोजन : शाहीन

lalu-sandesh-chaupal
समस्तीपुर (आर्यावर्त डेस्क) राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य-सह-बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है की राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार के हर पंचायत में "'लालू संदेश चौपाल'" का आयोजन किया जायेगा  l   इस कार्यक्रम के तहत राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा लिखे गए पत्र को लोगों के बीच पढ़कर सुनाया जाएगा l  इस कार्यक्रम के तहत चौपाल में चार पत्र पढ़े जायेंगे l चारों पत्र अलग-अलग मुद्दों पर रहेगा l आवाम को बताया जाएगा कि आरएसएस एवं भाजपा के नेता कैसे प्रोपेगेंडा फैला कर राजद को बदनाम कर रहे हैं।   प्रांतीय राजद प्रवक्ता व विधायक श्री शाहीन ने कहा की "लालू  सन्देश चौपाल" में पढ़े जाने वाले पत्र में पहला पत्र राजद के राष्ट्रीय  अध्यक्ष श्री लालू प्रसादयादवजी  का लिखा होगा,  जिसे लालू जी ने जेल जाने से पूर्व आम लोगों के लिये लिखा था l  दूसरे पत्र में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवंश प्रसाद सिंहजी  की अध्यक्षता में बनायी गयी संघर्ष समिति की रिपोर्ट को पढ़ा जायेगा l जिसमें समिति के द्वारा दिये गये सुझावों को साझा किया जायेगा l  तीसरा पत्र केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ होगा l  जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के   विफलताओं  को लोगों के बीच रखने का प्रयास पार्टी की ओर से किया जायेगा l जबकि, चौथा पत्र CBI विवाद मामला से जुड़ा होगा l यह पत्र पढ़कर राजद बिहार के जनता -जनार्दन को बतलाने का  प्रयास करेगा कि कैसे CBI और  सरकार ने  मिल कर राजद सुप्रीमो श्री लालू यादवजी को बेवजह झूठे  मुक़दमे में फंसाया है l  प्रांतीय राजद प्रवक्ता ने कहा की बिहार के सभी जिलों, प्रखंडो एवं पंचायतों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर राजद की विचारधारा एवं नीतियों से जुडऩे के लिए लोगों को प्रेरित-प्रोत्साहित किया जाएगा।  श्री शाहीन ने कहा की पार्टी का यह भी मानना है कि सियासत का वर्तमान माहौल सत्ता पक्ष के खिलाफ है तथा आम-अवाम में बिहार की जनविरोधी नीतीश सरकार तथा हर मोर्चे पर विफल  केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश है l

कोई टिप्पणी नहीं: