मधुबनी : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 को लेकर बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

मधुबनी : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 को लेकर बैठक आयोजित

meeting-for-first-ssc-exam-madhubani
मधुबनी 06,दिसंबर, : बिहार कर्मचारी चयन आयोग,पटना द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 को लेकर प्रभारी,जिला पदाधिकारी,मधुबनी श्री दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में गुरूवार को डी.आर.डी.ए. सभागार,मधुबनी में सभी केन्द्राधीक्षकों एवं प्रषासकीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अरविंद कुमार झा,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी, सुश्री कामिनीबाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री राजीब सिंह,पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय, श्री राजेष सिन्हा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,स्थापना समेत सभी केन्द्राधीक्षक एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें बताया गया कि दिनांक 08.12.2018,09.12.2018 एवं 10.12.2018 को दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा. से 11ः45 पूर्वा. तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप. से 04ः15 अप. तक होगी। मधुबनी जिला मुख्यालय अंतर्गत निर्धारित कुल-15 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है,जिसमें कुल 8,568 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आयोग द्वारा जिला पदाधिकारी को इस परीक्षा का जोनल समन्वयक नामित किया गया है,साथ ही जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा इस परीक्षा के नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी तथा सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री अरविंद कुमार झा,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी(उप सचिव एंव समकक्ष स्तर) एवं श्री राम कुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी नामित है। इस परीक्षा में प्रत्येक खंड के लिए एन.सी.आर.टी./बी.एस.ई.बी/आई.सी.एस.ई. बोर्ड के एक ही टेक्स्ट बुक ले जाने की छुट होगी। किसी विषय से संबंधित गाईड,किसी पुस्तक की फोटो काॅपी अथवा हस्तलिखित नोट परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा भवन में पुस्तकों का आदान-प्रदान पूर्णतः वर्जित रहेगा। स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी द्वारा संयुक्त आदेष निर्गत किया जा चुका है। निर्धारित 15 परीक्षा केन्द्रों पर 15 स्टैटिक दंडाधिकारी,प्रत्येक 03 परीक्षा केन्द्र पर एक गष्ती दंडाधिकारी कुल 05 गष्ती दल दंडाधिकारी,04 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी एवं 49 केन्द्र पे्रक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 के सफल संचालन हेतु प्रभारी,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु आवष्यक निदेष दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में अनुमंडल दंडाधिकारी,सदर मधुबनी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 परीक्षा अवधि तक लागू किये जाने हेतु निदेष दिया गया। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर सूक्ष्म निगाह रखते हुए स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देष्य से अनुमंडल कार्यालय,सदर मधुबनी के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है,जिसका दूरभाष संख्या-06276-222201 है। कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों एवं इसमें सहयोग करने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 सख्ती से लागू करते हुए दोषियों को दंडित किया जायेगा। आयोग से प्राप्त निदेष के आलोक में परीक्षा की तिथि को परीक्षा केन्द्रों में पेन/पेंसिल/कैलकुलेटर/स्लाईड रूल/लाॅग टेबुल/ग्राफ पेपर/चार्ट पेपर/इलेक्टाॅनिक उपकरण यथा-मोबाईल फोन,ब्लूटूथ,पेजर,वियरेबल डिवाईस,स्मार्टफोन,घड़ी,जूता,मोजा, आभूषण आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। तत्पष्चात समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी एवं श्री दुर्गानंद झा,प्रभारी जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा प्रेस सम्मेलन को संबोधित किया गया। जिसमें परीक्षा से जुड़े सभी क्रिया-कलापों के बारे में विस्तारपूर्वक पत्रकारों को बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: