नवंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह घटकर 97,637 करोड़ रुपये रहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

नवंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह घटकर 97,637 करोड़ रुपये रहा

november-gst-collection-lose
नयी दिल्ली 01 दिसंबर, इस वर्ष नवंबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह घटकर 97,637 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि अक्टूबर महीने में यह राशि 10,0710 करोड़ रुपये रही थी। वित्त मंत्रालय द्वारा शनिवार को यहां जारी बयान के अनुसार सितंबर में यह 94,442 करोड़ रुपये रहा था और अक्टूबर में इसमें 6.64 प्रतिशत की बढोतरी हुयी थी। लेकिन नवंबर में इसमें गिरावट आयी है। आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 16,812 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,070 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 49,726 करोड़ रुपये और उपकर 8031 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी में आयात पर प्राप्त 24,133 करोड़ रुपये और उपकर में आयात पर प्राप्त 842 करोड़ रुपये का शुल्क भी शामिल है। अक्टूबर महीने के लिए 30 नवंबर तक 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरे गये।  सरकार ने बताया कि अगस्त में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 18,262 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 15,704 करोड़ हस्तांतरित किये गये हैं। नवंबर में नियमिति और अंतरिम बंटवारे के बाद केन्द्र और राज्यों द्वारा क्रमश: सीजीएसटी के तहत 35,073 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के तहत 38,774 करोड़ रुपये के राजस्व अर्जित किये गये। अगस्त सितंबर महीने के लिए राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर 11,922करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: