दुमका : पी.के.लाल मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 दिसंबर 2018

दुमका : पी.के.लाल मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2019

नहीं बन सकी अन्तिम 16 टीमों पर सहमति, अगली बैठक में होगा अंतिम रुप से विचार
pk-lal-cricket-dumka
दुमका (आर्यावर्त संवाददाता) नगर पर्षद, दुमका  के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल की अध्यक्षता में  गांधी मैदान में चली मैराथन  बैठक के बाद भी 15 जनवरी  19 से आरंभ होने वाले पी के लाल मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अंतिम 16 टीमों के चयन पर सहमति नहीं बन सकी। आयोजन समिति के सदस्यों के बीच कोलकाता, दिल्ली, धनबाद रेलवे, दानापुर रेलवे, मेकॉन रांची, हरियाणा, पंजाब, नोएडा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उड़ीसा, पटना, दुमका, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व  देवघर की टीमों के भाग लेने पर गम्भीरता से विचार किया गया। बैठक में श्रीलंका, बांग्लादेश व  नेपाल की अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी प्रतियोगिता में खेलाने पर विमर्श किया गया परंतु नेपाल को छोड़कर शेष टीमों को वीजा मिलने में आ रही समस्या के कारण फिलहाल उन टीमों के भाग लेने पर संशय बना हुआ है। अगले हफ्ते होने वाली बैठक में अंतिम रूप से 16 टीमों पर सहमति बना ली जाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रतियोगिता में होने वाले सारे मैचों की अंपायरिंग दुमका के बाहर के मान्यता प्राप्त अंपायर ही करेंगे जबकि प्रत्येक मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका दुमका के स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ी ही निभाएंगे। बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार लाल, मैदान समिति के कुणाल दास राहुल, मनोज कुमार घोष, वंशीधर पंडित, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक,  जटाशंकर झा, बादल चटर्जी, वंदना श्रीवास्तव, दिलीप भुवानिया, मनोज साहू, कल्याण लायक, कालीचरण राम, सुकांता पाल, तनवीर, अरविंद कुमार, महेश राम चंद्रवंशी, ललित सिंह, जगदीश पासवान, राज किशोर गुप्ता, संदीप कुमार जय, अशोक कुमार राउत, गोविंदा तिवारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: