सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 दिसंबर

आजादी  बाबा साहब  की हीं देन ~बघेल 
आप कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर आर्पित किए श्रद्धासुमन 
sehore news
सीहोर। अम्बेडकर पार्क में गुरूवार सुबह आप कार्यकर्ताओं ने आप जिला सचिव एवं विधानसभा सीहोर से प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली आर्पित की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद मामा टंट्या भील को भी याद किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा की हम आप आजादी और समरसता में खुली सांस ले रहे है बाबा साहब की हीं देन है। बाबा साहब ने अनुसुचित जातियों गरीबों दलितों आदिवासियों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को सामानता का अधिकार दिया है। कार्यक्रम में राजेश मालवीय, बंटी चौरसिया अशोक बैरागी, आशीष कुशवाह, राजू मालवीय, प्रमोद कोली, विशाल मालवीय, गेंदालाल सुर्यवंशी, राजेश विश्वकर्मा, पवन मालवीय सहित अन्य आप कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

मतगणना हेतु कलेक्‍टर ने ली प्रत्‍याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्‍यक्षता में विधानसभा चुनाव लड़ रहे चारों विधानसभाओं के प्रत्‍याशियों के प्रतिनिधयों को मतगणना संबंधी आवश्‍यक जानकारियों से अवगत कराया गया। मतगणना स्‍थल पर की गई व्‍यवस्‍थाओं के अनुसार प्रत्‍याशियों एवं उनके एजेंटों के लिये रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय के पिछले गेट से प्रवेश की व्‍यवस्‍था की गई है। प्रत्‍येक विधानसभा के लिये पार्टियों द्वारा नियुक्‍त किये गये मतगणना एजेण्‍टों को सिर्फ अपने-अपने मतगणना केन्‍द्रों में ही रहना होगा। मोबाइल फोन अंदर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्‍येक एजेंट को विधानसभा रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष आईडी प्रूफ के साथ उपस्थित होकर शपथ पत्र पर हस्‍ताक्षर करने होंगे। कलेक्‍टर ने सभी को सूचित किया है कि अपने-अपने निर्धारित ऐजेंटों को सम-सीमा में रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित कर आवश्‍यक कार्यवाही पूर्ण करावें जिसमें समय पर उनके प्रवेश पत्र तैयार किये जा सके। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर उपस्थित थे।  

विश्‍व मृदा स्‍वास्‍थ्‍य दिवस का आयोजन

sehore news
’’विश्‍व मृदा स्वास्थ्य दिवस’’ आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र सेवनिया पर किया गया। कार्यक्रम में प्रबन्धक, आई. टी. सी. राकेश मोहन रावत, प्रबन्धक, आई. टी. सी डॉ नागेन्द्र मिश्रा,  प्रमुख (प्रभारी), संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक जे. के. कनौजिया  एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का समस्त स्टाफ व पत्रकार, जिले से लगभग 150 किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान राकेश मोहन रावत ने किसान भाईयों को जैविक खेती के प्रति जागरूक किया। खेतों में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग वैज्ञानिकों की अनुशंसा अनुरूप ही करें, जिससे लागत में कमी व उत्पादन में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में वैज्ञानिक देवेन्द्र पाटिल ने विश्‍व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाने के उद्देश्‍य पर विस्तार से चर्चा करते हुए मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन पर अवगत कराया। आपने उपस्थित किसानों को मृदा स्वास्थ्य पर जागरूक किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त किसान भाईयों से अपील की कि वैज्ञानिकों की अनुशंसा के अनुरूप ही उर्वरकों का उपयोग कृषि फसल अनुसार करें। वैज्ञानिक संदीप टोडवाल  ने मृदा कार्ड की जानकारी, मृदा परीक्षण के लाभ, नमूना लेने की विधि, जी. पी. एस. रीडिंग लेने की विधि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अवधि व उपयोग आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। मृदा में उपलब्ध मुख्य पोषक तत्व (नाईट्रोजन, फास्फोरस, पोटाष), द्वितीयक पोषक तत्व सल्फर व सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक, कॉपर, मैगनीज, बोरान, लोहा आदि पर विस्तार से जानकारी दी एवं मृदा स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा की। मृदा स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नाडेप, केचुआ खाद उत्पादन व उपयोग हेतु प्रेरित किया। आपने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर अनुशंसित उर्वरक उपयोग करने की सलाह दी। वैज्ञानिक जे. के. कनौजिया  ने कृषकों से आवाहन किया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर खेतों में खाद, उर्वरक प्रबन्धन पर चर्चा की। आपने उपस्थित कृषकों को बताया कि खेती को वैज्ञानिक ढंग से करें, नवीन कृषि तकनीकों को अपनाते हुए अधिक पैदावार लें एवं मृदा स्वास्थ्य को बनाये रखें। कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी करना आवश्‍यक है, क्योंकि खेती बिना पशुपालन के सम्भव नहीं है। फसलों में तैयार गोबर खाद, केंचुआ खाद, नाडेप खाद का उपयोग करें। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन पर फिल्म शो कर मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन का संदेश प्रसारित किया गया साथ ही साथ मृदा स्वास्थ्य के सम्बन्ध में एक प्रतियोगिता का आयोजन कर सही जवाब देने वाले कृषकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

दस्तक अभियान के लिये दिया गया कर्मचारियों को प्रशिक्षण
17 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक संचालित होगा अभियान का द्वित्तीय चरण
sehore news
दस्तक अभियान का द्वित्तीय चरण 17 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक संचालित होगा। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए बुधवार को इछावर एवं सीहोर शहरी क्षेत्र के महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कर्मचारियों को मंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर उईके एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल ए.एन.एम.,आशा,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों के घर तक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रीय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि डेढ़ माह तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान व प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान,रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक बच्चों में गंभीर एनीमिया,की सक्रिय स्क्रीनिंग, दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस.एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना,एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी देना तथा बाल मृत्यु की पिछले 6 माह तक की जानकारी आदि गतिविधियां शामिल हैं।

दसों प्रखंडों में विहिप मनाएगा शौर्य दिवस  आश्रम मैं हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की  बैठक 

दसों प्रखंडों में विहिप मनाएगा शौर्य दिवस  आश्रम मैं हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की  बैठक  फोटो  सीहोर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक गुरूवार को त्यागी बाबा आश्रम मैं आयोजित की गई। शोर्य दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान धर्म सभाएं एवं विशाल वाहन रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रर्ताओं को मध्य भारत प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी विभाग संगठन मंत्री शरद जोशी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  दायित्वान पदाधिकारियों ने शौर्य दिवस मनाने और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी प्रखंडों और मुख्यालय पर बड़े आयोजनों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।  प्रांत गौ रक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला, राजेंद्र टाक, जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, मोहित राम पाठक, गगन नामदेव, कमलेश, अनु चौहान, जितेंद्र नारोलिया, सुरेश दांगी, संत उद्धव दास, राजू मीणा, आलेख राठौर योगेश, आशीष कुशवाहा, महेंद्र सोलंकी आशीष सिसोदिया, रेवा शंकर जाट धीरज,  राकेश, महेंद्र, मोहन भाटी, , गणेश, अजय पटेल, धनराज, राम सिंह धनगर सहित जिला एवं प्रखंड के दायित्वान  पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सीहोर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक गुरूवार को त्यागी बाबा आश्रम मैं आयोजित की गई। शोर्य दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान धर्म सभाएं एवं विशाल वाहन रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रर्ताओं को मध्य भारत प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी विभाग संगठन मंत्री शरद जोशी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  दायित्वान पदाधिकारियों ने शौर्य दिवस मनाने और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी प्रखंडों और मुख्यालय पर बड़े आयोजनों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।  प्रांत गौ रक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला, राजेंद्र टाक, जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, मोहित राम पाठक, गगन नामदेव, कमलेश, अनु चौहान, जितेंद्र नारोलिया, सुरेश दांगी, संत उद्धव दास, राजू मीणा, आलेख राठौर योगेश, आशीष कुशवाहा, महेंद्र सोलंकी आशीष सिसोदिया, रेवा शंकर जाट धीरज,  राकेश, महेंद्र, मोहन भाटी, , गणेश, अजय पटेल, धनराज, राम सिंह धनगर सहित जिला एवं प्रखंड के दायित्वान  पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: