दरभंगा : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

दरभंगा : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ

seminar-in-lnmu-finish
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) ललित नारायण मिथि'ला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में  दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे देश के विभिन्न प्रदेशों समेत  विश्व के करीब 6 देशों के विद्वान प्रतिनिधि ने भाग लिया। एवं प्रत्रवाचन किया। "वैश्वीकरण के युग में पर्यटन के उभरते  परिदृश्य" विषय पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वाणिज्य एवं प्रबंधन के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विद्वान प्रतिनिधियों ने पर्यटन की समस्याएं, महत्व,आवश्यकता एवं संभावना समेत विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन किया। सेमिनार के दूसरे दिन दो तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ। तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता प्रोफेसर एम के सिंह हजारीबाग झारखंड तथा प्रोफेसर एच के वाराणसी उत्तर प्रदेश ने की।प्रतिवेदको में डॉ सूर्यकांत कुमार एवं डॉ रश्मि कुमारी थी ।इन सत्रों में क्रमश 63 एवं 68 पत्रों का वाचन हुआ। तकनीकी सत्रों के प्रबंध का दायित्व डॉ एस के झा एवं श्याम कुमार ने किया। तकनीकी सत्रों में पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं एवं समस्याओं पर व्यापक और बहुआयामी विमर्श हुआ । पर्यटन के समुचित विकास हेतु बेहतर आधारभूत संरचना की अनिवार्यता सामने आई। बिहार और मिथिलांचल में ग्राम तथा धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं का दोहन किया जा सकता है। परिणामस्वरूप राज्य तथा क्षेत्र की  बेहतरी का अनुमान लगाया जा सकता है। सम्मेलन के समापन का आयोजन जुबली हॉल में हुआ। डॉ दिवाकर झा के स्वागत भाषण उपरांत उद्घाटन एवं तकनीकी सत्रों के प्रतिवेदको ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि डॉ एच के सिंह ने बिहार ही नहीं संपूर्ण भारतवर्ष में पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर जोड़ दिया डॉ एल पी सिंह ने पर्यटन उद्यमिता को बढ़ावा देने पर बल दिया वही अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर एम के सिंह हजारीबाग झारखंड ने पर्यटन के विविध आयामों की चर्चा की। उन्होंने इसके विकास की राह की बाधाओं को दूर किए जाने के प्रयास की आवश्यकता जताई। सम्मेलन के समापन सत्र में आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजक सचिव प्रोफेसर एच के सिंह ने किया। मंच संचालन डॉ आशीष कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: