बिहार : मासिक मानदेय की घोषणा तक जारी रहेगी हड़ताल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

बिहार : मासिक मानदेय की घोषणा तक जारी रहेगी हड़ताल

90 हज़ार से ज्यादा आशाओं की अनिश्चितकालीन संयुक्त हड़ताल आज से शुरू,ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा ठप्प5 दिसंबर का टीकाकरण अभियान पूरी तरह ठप्प होगा,न काम करेंगे और न करने देंगे-शशि यादव15 दिन पहले सूचना दी गयी लेकिन सरकार सोयी हुई है
strike-till-salary-bihar
पटना,1 दिसंबर,2018।आशाओं की अनिश्चितकालीन संयुक्त हड़ताल आज से शुरू हो गयी। सुबह से ही आशाओं ने रोहतास, भभुआ, नोबतपुर, बिहटा, धनरूआ, मोतिहारी,  मुज़फ़्फ़रपुर, नवादा, दरभंगा,  मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार, मुंगेर,भागलपुर समेत पूरे राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ठप्प कर दिया है।आपातकालीन सेवा को छोड़कर सारे कामकाज ठप्प हैं।बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ सम्बद्ध गोप गुट-एक्टू और संयुक्त अभियान समिति की नेत्री शशि यादव ने आज जारी बयान में कहा है कि हड़ताल की जबरदस्त शुरुआत हुई है और 50 हज़ार से ज्यादा आशाओं  की प्रत्यक्ष भागीदारी है।सोमबार से भागीदारी और बढ़ेगी। 5दिसंबर को होने वाला टीकाकरण पूरी तरह से ठप्प होगा।उन्होंने कहा है कि आशाएं न टीकाकरण करेंगी और न करने देंगी। पटना-दिल्ली खोलो कान,आशाओं को दो मासिक वेतनमान को केंद्र कर इस हड़ताल का आयोजन तीन संघों ने मिलकर किया है।1दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएचसी का घेराव होगा और 10 दिसंबर को पूरे राज्यभर में सिविल सर्जन का घेराव होगा।इसके बाद भी अगर सरकार नही सुनती है तो 13-14 को पटना में मुख्यमंत्री का घेराव होगा। आगे उन्होंने तमाम संगठनों-राजनीतिक दलों से आशाओं के न्यायपूर्ण आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: