बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) शुभम भारद्वाज बने बजरंगदल के प्रमुख।मिला प्रान्त सह संयोजक का दायित्व। विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त बैठक मधुबनी में युवकों के आयाम बजरंगदल का प्रांत सह संयोजक बेगूसराय के शुभम भारद्वाज को बनाया गया।ज्ञात हो कि बजरंगदल में प्रांत में कोई संयोजक नहीं है,शुभम भारद्वाज को एक मात्र सह संयोजक बनाकर बजरंगदल का प्रमुख बनाया गया है।इनके कार्यक्षेत्र में मुजफ्फरपुर, मोतिहारी,बेगुसराय, खगड़िया,कटिहार,पूर्णिया,अररिया समेत उत्तर बिहार के 31 जिले होंगे। आज दोपहर 11 बजे मधुबनी प्रांत बैठक में अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द परांडे,आरएसएस के प्रांत प्रचारक राम कुमार, प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा,धर्मप्रसार क्षेत्र प्रमुख जवाहर झा,प्रांत मंत्री अशोक श्रीवास्तव,केशव राजू,वीरेंद्र विमल ने शुभम भारद्वाज की जैसे ही घोषणा की,31 जिलों के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बन गया। और सबों ने एक साथ तालीयों से स्वागत और अपना अपना समर्थन दिया। विहिप जिलाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि बजरंगदल प्रांत में सिर्फ एक व्यक्ति को दायित्व दिया गया वो भी बेगूसराय के मिट्टी के लाल को यह पद और पदभार मिला इसके लिये गर्व का विषय है।डॉ धीरज शांडिल्य ने बधाई देते हुए कहा कि शुभम भारद्वाज के नेत्रीत्व में उत्तर बिहार में काफी बढ़िया काम होगा,ऐसा विश्वास है। बधाई देने वालों में जिला मंत्री विकास भारती,ज़िला संयोजक राज साह,मनीष, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य मनहर देव,रामनरेश,ज़िला कोशाध्यक्ष सुमित,सुधीर, प्रिंस राय, इत्यादि उपस्थित रहे।
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

बेगूसराय : शुभम भारद्वाज बैने बजरंगदल के प्रमुख।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें