नयी दिल्ली 17 दिसंबर, केंद्र सरकार ने मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के विस्तार का फैसला किया है। इस योजना में पूरे देश के गरीबों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जाएगें। उन्होेंने कहा कि जो परिवार न्यूनतम अर्हता पूरी करेंगे और संबंधित दस्तावेज पेश करेंगे, वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। श्री प्रधान ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक पांच लाख 86 हजार कनेक्शन दिये गये है। सरकार ने सभी गरीबों को एलपीजी कनेक्शन देने का फैसला किया है। जिन गरीब लोगों के पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं है वे स्व- घाेषणा के आधार पर इसे ले सकेंगे। उन्हाेंने कहा कि सरकार के इस कदम शत प्रतिशत परिवारों तक रसोई गैस कनेक्शन दिये जा सकेंगे। उन्होेंने कहा कि इसके लिये 14 बिंदु तय किये गये जिनके आधार एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा।
सोमवार, 17 दिसंबर 2018

पूरे देश में लागू होगी उज्ज्वला योजना
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें