मुंबई 15 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे सुपरहिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आ सकती है। बताया जा रहा है कि बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। कार्तिक आर्यन को फिल्म स्क्रिप्ट पसंद आई है और वह इस फिल्म का हिस्सा होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वर्ष 1978 में प्रदर्शित ‘पति पत्नी और वो’ में संजीव कुमार के अलावा विद्या सिन्हा और रंजीता ने अहम भूमिकायें निभाई थीं। हालांकि आधुनिक दौर के हिसाब से फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव किए जाएंगे। यह फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाएगी और फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। फिल्म निर्माता अभी भी लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। कहा जा रहा है कि फिल्म में कार्तिक के अपोजिट अनन्या पांडे का चयन किया जा सकता है। पिछले काफी समय से कार्तिक और अनन्या एक-दूसरे के साथ लिंकअप की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। इस कपल को साथ देखना दर्शकों के लिए एक ट्रीट की तरह साबित हो सकता है।
मंगलवार, 15 जनवरी 2019
पति पत्नी और वो’ के रीमेक में कार्तिक के साथ काम करेगी अनन्या
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें