बेगूसराय : नगर निगम मेयर ने जारी किया अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 जनवरी 2019

बेगूसराय : नगर निगम मेयर ने जारी किया अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड

begusaray-meyor-report-card
अरुण कुमार (बेगूसराय)  मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा 23 जनवरी को जारी अपने कार्यकाल के 33 महीने की रिपोर्ट कार्ड आपका विश्वास, हमारा प्रयास इन दिनों सुर्खियों में है।रिपोर्ट कार्ड के लोकार्पण के बाद ही यह बात सामने आ गई थी कि यह चर्चा का विषय बननेवाला ही होगा।दरअसल मेयर पद का शपथ लेते ही उन्होंने जनता से पारदर्शी व्यवस्था का वादा किया था,लेकिन कुछ कारण वश वे सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं कर पा रहे थे। कारण चाहे जो भी हो  किन्तु इस विषय को लेकर उनकी काफी आलोचना भी होने लगी थी।रिपोर्ट कार्ड जारी करने के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा भी मेरी इच्छा सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी करने की थी, लेकिन संभव नहीं हो पा रहा था।इस वर्ष गणतंत्र दिवस से पहले रिपोर्ट जारी करने का लक्ष्य रखा और सफलता भी मिली,जो इस वक्त आप सबों के समक्ष है।रिपोर्ट कार्ड में सपने दिखाने से अधिक उपलब्धियों पर बल दिया गया है,जो अपने आप में बहुत बड़ा मायने रखता है।आंकड़े से इतर भी कई ऐसी बातें हैं जो बेबाकी से कही गई है। मसलन उन्होंने स्वीकार किया है कि सिस्टम को पटरी पर लाने और व्यवस्था को समझने में एक वर्ष लग गया जो किसी के साथ भी हो सकता है।हालांकि इसमें आक्षेप भी छुपा हुआ ही है,वहीं पहले व दूसरे वर्ष में स्थायी नगर आयुक्त के नहीं रहने से हुई कठिनाई पर भी चर्चा की और जब उन्हें स्थायी नगर आयुक्त व अन्य पदाधिकारी मिले तो वे पूरे फार्म में नजर आने लगे।यही कारण है रिपोर्ट कार्ड जारी करते समय बेगूसराय को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर वे आत्मविश्वास से लवरेज नजर आए।ऐसे मेयर पाकर बेगूसराय की जनता में भी काफी संतोष और आत्मविश्वास साफ दृष्टिगत होता नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: