जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ प्रधान कार्यालय में बैंक अध्यक्ष ने किया ध्वजाारोहण
झाबुआ । 70 वें ’गणतंत्र दिवस’ पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, किसान भाईयो, ऋणी सदस्यों व ग्राहको को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री बी.एस.कोठारी, बैंक संचालक श्रीमती धापू वसूनिया, भाजपा नेता श्री कल्याणसिंह डामोर, हेमेन्द्र पटेल, राजा ठाकुर, सीए ओ.पी.प्रजापति सहित कई गणमान्य नागरिकगण, पत्रकारगण एवं सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी श्री आनंदविजयसिंह सक्तावत, बागमल कोठारी, आर.के.लालन,नारायणसिंह चैहान, मनसुख भूरिया सहित बैंक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
देष भक्ति एवं सदभावना के तरानो ने बाधा समा प्रभारी मत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ली परेड की सलामी
झाबुआ । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन षहीद चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्ुान प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न षासकीय विभागों द्वारा षासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्षन किया गया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पी टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवकों विद्याथर््िायों, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र चैहान श्री हरिष कुण्डल एवं डाॅ. गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में, विधायक झाबुआ श्री जे.एस.डामोर, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति राजेष डामोर, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के षासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार एस.ए.एफ प्लाटून, एवं होमगार्ड दल झाबुआ को, द्वितीय पुस्कार वन रक्षक दल झाबुआ एवं तृतीय एनसीसी सीनियर दल एवं पेरामिलीट्री दल झाबुआ को प्रदान किया गया एवं सभी परेड दलों को सहभागिता पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार जन जातीय छात्रावास झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार कन्या अवासीय षिक्षा परिसर एवं तृतीय पुरस्कार षा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ को प्रदान किया गया। झांकी प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार कृषि विभाग झाबुआ एवं तृतीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए षासकीय अधिकारी/कर्मचारी श्री अमित डावर सहायक ग्रेड-3, श्री सवेसिग गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री सुनील सक्सेना निज सहायक,सीईओ जिला पंचायत, गंगा महिला बचत समूह ग्राम सुतरेटी, लक्ष्मी महिला बचत समूह ग्राम उन्नई पेटलावद, श्री अनिल निनामा सरपंच रामपुरिया, श्रीमती संगीता डामोर सरपंच छोटी धामनी, श्रीमती ज्योति भाबोर खण्ड समन्वयक जनपद पंचायत थांदला, श्री रतना झणिया संचिव छोटी धामनी, श्री खेमचन्द बाबु थांदला, श्री सुषीला खोखर थांदला, श्री जे.एस परमार लेखापाल, श्री अरूण टेलर प्राचार्य, श्री आर पी बोहरे प्राचार्य, श्रीमती ष्षीला सिसौदिया वरिष्ठ अध्यापक, श्रीमती सुनिता बारिया अधीक्षक, श्री प्रमोद पाण्डे क्षेत्रीय प्रबधक, श्रीमती ममता आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, श्री राजेष नागर आसरा परमार्थीक ट्रस्ट, श्री जुवानसिंह सेमलिया वन रक्षक, श्री हेमेन्द्र डिण्डोर वन रक्षक, श्री ऐ.के.मण्डलाई उपयंत्री, श्री भरतसिंह व्ही.पी.सी, श्री षान्तीलाल नायक, श्री गटटेसिंह सैनिक, कु. नेहा भटेवरा, श्री निलेष राठौर, डी एन के पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती चंचल भूरिया स्टाॅफ नर्स, कु. सुनिता तोमर स्टाफॅ नर्स, श्री अजय रामावत प्रभारी लेखापाल, श्री अवलोक षर्मा खेल प्रषिक्षक, श्री जेवेन्द्र बोराडे तीरंदाजी प्रषिक्षक, श्री तेजस गुप्ता, कु.सिया सिसौदिया, कु. ललीता डोडीयार, श्री राहुल बारिया, श्री अर्थव बारिया, श्री कैलाष मेडा, श्री विभोर व्यास, श्री हिन्दुल मेडा, कु. रीना डामोर, श्री समर्थ सिकरवार, श्री चित्रांषी बैरागी, श्री सिकन्दर चैहान, श्री जवानसिंह भूरिया, एवं श्री नानुराम सोलंकी नेषनल खिलाडी, श्री जी एस त्रिवेदी उप संचालक कृषि झाबुआ, श्री एनएस नर्गेष परियोजना संचालक, श्री एस एस मौर्य सहायक संचालक कृषि, श्री राजेन्द्र सिंह मंडलोई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री गोरव मेहरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री ब्रजेष कुमार गोठवाल कम्प्यूटर प्रोग्रामर, श्री जयसिह भूरिया भृत्य, श्री एन एस मण्डलोई संभागीय कार्यपालन यंत्री, श्री कौषल्या चैहान निरीक्षक, श्री भीमसिह सिसौदिया उप निरीक्षक, श्री विजय वास्कले उप निरीक्षक, श्री राजेन्द्र षर्मा सब उप निरीक्षक, श्री प्रकाष चैहान सब उप निरीक्षक, श्री षेख आदिल प्रधान आरक्षक 155, श्री कमलेष बामनिया प्रधान अरक्षक, श्रीमती मंजु चैहान, श्री सवेसिंह बामनिया आरक्षक, श्री मोतीलाल आरक्षक, कु सुन्दरी बघेल प्रहरी, नई मुददीन षेख पटवारी, रामसिंह डामोर,ष्षाखा प्रबंधक श्री अजीतसिंह षाखा प्रबंधक श्री भीमसिंग डूडवे सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री लक्ष्मण दिपाजी ग्राम मियाटी विकासखण्ड थांदला, श्री मोहनलाल समाजी ग्राम रूपगढ विकासखण्ड पेटलावद, श्रीमती ईसु धनसिंह ग्राम बरोड विकासखण्ड झाबुआ, श्रीमती षांति खुषहाल सिंह ग्राम नौगांवा विकासखण्ड मेंघनगर, श्री चेनिया नरसिंह ग्राम पाटडी विकासखण्ड थांदला, सांई महिला बचत समूह ग्राम बिसोली विकासखण्ड झाबुआ को, उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बद्येल के कर कमलों से कीषनाषक उपचारित मच्छरदानी का वितरण भी आज से प्रतीकात्मक रूप से किया गया। एल.एल.आई वितरण में हितग्राही श्री बाबु केवला, श्री कुका सकरा, श्री रामसिंह छगन एवं श्री ललीत नेवला ग्राम रानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार षैक्षणिक संस्थाओं को उत्कृष्टता पुरस्कार योजना में कु. अंजलि तेरसिंह मचार षा.कन्या उ0मा0वि0मेघनगर एवं कु. नेहा पिता महेष भटेवरा षा.कन्या उ0मा0वि0 थांदला को 5-5 हजार, षाखा प्रबंधक समिति कन्या प्रा.वि. ढेकलबडी 10 हजार, षाखा प्रबंधक नवीन मा. वि. डुॅगराधन्ना को 15 हजार का पुरस्कार योजना वर्ष 2018-19 में जिला स्तर पर चयनित होने पर पुरस्कृत किया गया।
प्रभारी मंत्री ने करडावद बडी में बच्चो के साथ भोजन किया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर माध्यमिक विद्यालय करडावद बडी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि एवं अधिकारियो ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। भोजन के बाद स्कूली विद्यार्थीयो द्वारा सेल्फी खिंचवाने के लिये अनुरोध करने पर प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने विद्यार्थियो के साथ सेल्फी भी खिचंवाई।
गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में हुई विशेष ग्राम सभाएं
झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जिले में ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस पर विशेष ग्राम सभायें आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की सूची पढ़कर सुनाई गई तथा भरे गये आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन आवासों की समीक्षा भी की गई एवं ग्राम को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर भी ग्राम सभा में चर्चा की गई। ग्राम सभा मे जल संरक्षण, पौधारोपण, मध्यान्ह भोजन, टीकाकरण इत्यादि विषयो पर भी चर्चा की गई। मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत बच्चो का टीकाकरण करवाने के लिए अपील की गई।
आनंद उत्सव में प्रभारी मंत्री बघेल ने भी खींचा रस्सा जिला स्तरीय आनंद उत्सव का किया गया आयोजन
झाबुआ । गणतंत्र दिवस समारोह के समापन्न के बाद षहीद चंद्रषेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ मे आज 26 जनवरी को जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में थांदला विधायक श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक झाबुआ श्री जे.एस.डामोर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि, षासकीय अधिकारी/कर्मचारी, एवं आमजन ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने रस्सा-कस्सी की। प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने खेल में सम्मिलित होकर आनंद उत्सव में आनंद की अनुभूति की। रस्सा कस्सी के खेल में महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिष्चित की सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व में महिलाओं ने पुलिस महिला षासकीय के साथ खेल में सहभागिता की एवं आनंद उत्सव का आनंद लिया।
’हर्षोल्लास के साथ मनाया 70 वा गणतंत्र दिवस’
ःपिटोल । आज पूरा देश ने अपना 70 वां गणतंत्र दिवस मनाया वहीं गांव पीटोल में भी यह पर्व भारी उल्लास के साथ मनाया आजादी के 70 वर्ष बाद आज फिर अभी हाल ही में पूर्ण हो गए खेल मैदान पर सभी स्कूल के बालक एवं बालिकाओं प्रभात फेरी के बाद पहुंचे वहां पर गांव के सरपंच काना गुंडिया सहित पंचायत के सभी पंचों ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात सरपंच काना गुंडिया द्वारा बच्चों उद्बोधन दिया इसी कड़ी में पिटोल की उस उपसरपंच दिनेश मेवाड पत्रकार भूपेंद्र नायक पत्रकार ठाकुर निर्भय सिंह द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया जिसमें देश एवं गांव के विकास की बात कही गई इस कार्यक्रम में गांव के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्र और छात्राएं सम्मिलित होते हैं ध्वजारोहण के पश्चात सभी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई वहीं कई बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किए गए ग्राम पंचायत इस कार्यक्रम को आयोजित कर सभी बच्चों को पुरस्कार भी वितरण करती है इस कार्यक्रम को इस बार तीन वर्गों में विभाजित किया गया था प्राथमिक मिडिल हाई सेकेंडरी के बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में विभाजित किया था इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को गांव के गणमान्य नागरिक को द्वारा नगद राशि भी दी जाती है एवं पंचायत द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए जाते हैं इस कार्यक्रम में प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार पायल मेडा एंड पार्टी डांस पार्टी सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ने जीता वहीं द्वितीय स्थान भैरवी नामदेव सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल तृतीय पुरस्कार महिमा एंड पार्टी शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ने प्राप्त किया वहीं माध्यमिक वर्ग में प्रथम ऋतुराज नायक एंड पार्टी संत श्री आसाराम गुरुकुल द्वितीय पुरस्कार नैना एंड पार्टी कन्या माध्यमिक शाला तृतीय मोहिता मेवाड़ एंड पार्टी किड्स जोन पब्लिक स्कूल हाई सेकेंडरी वर्ग में ममता कसना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जीती मध्य प्रदेश गान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम में पिटोल के पास गांव काला खुट के उभरते लोक गायक गमर बवेरिया द्वारा शानदार राष्ट्रीय गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई यह बालक भी पिटोल हर सेकेंडरी का छात्र रहा है इस कार्यक्रम में सुधीर चैहान को विशेष सम्मान से नवाजा गया जिसमें सुधीर चैहान ने आभाव में रहते हुए भी पड़ाई का कार्य किया और शिक्षक रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखें और एमपीपीएससी में प्रशासनिक पद का प्रथम पड़ाव पार कर अपने गांव पिटोल का नाम रोशन किया इस कार्यक्रम का संचालन सुधीर चैहान एवं भूपेंद्र नायक ने किया और आभार डॉक्टर हंसराज नायक ने माना।
’17 वर्षों से पीटोल की पहचान बन गया है संजय अरोड़ा’
पिटोल ।ः विगत 17 वर्षों से 26 जनवरी को संजय अरोड़ा अपने दिल को रेस्टोरेंट पर तिरंगे एवं खोलो रंगोली से सजाते हैं और सुबह 6ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक सभी को स्वल्पाहार में पोहा जलेबी का निशुल्क नाश्ता कर आते हैं सुबह स्वल्पाहार करने आय आगंतुकों का ढोल बजाकर स्वागत करते हैं पूरे गांव में घर घर जाकर स्वल्पाहार करने के लिए न्योता देते हैं और पिटोल सहित आसपास के सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुपो में भी सभी को निमंत्रण देते हैं उनके इस कार्य में उनके परिवार और दोस्त भी सहयोग करते हैं नेशनल हाईवे से गुजरने वाले सभी गाड़ी ड्राइवरों और मुसाफिरों को भी मुफ्त में नाश्ता कर आते हैं संजय के इस देश भक्ति का हर कोई कायल है जैसा अपने रेस्टोरेंट का नाम दिल खुश है वैसे ही संजय का दिल भी इस कार्य के लिए बढ़ा है जो हमेशा सबको खुश रखता है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें