अरुण कुमार (बेगूसराय) अब लगता है कि अच्छे दिन अवश्य ही आनेवाले हैं।आगाज दिख रहा है अन्जाम भी दिखेगा ही।एसपी अवकाश कुमार ने मुफस्सिल थाना के पुलिस बैरक में छापेमारी कर 5 कार्टून शराब बरामद किया है।इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने 5 पुलिस जवानों को गिरफ्तार करने का आदेश भी जारी कर दिया।इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने पांचों को हिरासत में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।ज्ञातव्य हो कि बैरक में सिपाहियों द्वारा शराब चुराने की गुप्त सूचना के आधर पर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने इसके पुर चार सिपाहीयों को निलंबित भी कर चुके थे। इसके बाद वे स्वयं इस पर नजर रख रहे थे रविवार को उन्हें सूचना मिली कि मुफसिल थाना के पुलिस बैरक में पुलिस जवान पीने के लिए शराब की कई कार्टून शराब छुपा कर रखी है।इसके बाद वे स्वयं छापामारी करने पहुंच गए।इस दौरान 5 कार्टून शराब बरामद भी किया गया है। इस मामले में उनके आदेश पर सैप जवान रविन्द्र सिंह पिता भुवनेश्वर सिंह खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना, रामचन्द्रपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पे० भुटी सिंह भोजपुर जिला के ढकनी गांव निवासी तथा होमगार्ड के जवान (01)सुरेंद्र कुंवर पे. रामाश्रय कुंवर, कैथमा जिला बेगूसराय, (02)प्रमोद कुमार सिंह पे०जगदीप प्रसाद सिंह पवड़ा, चेरियाबरियारपुर, जिला बेगूसराय (03) दीपक कुमार सिंह पे० सूर्यनारायण सिंह धबौली लाखो ओपी, जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने 17 जनवरी की रात हनुमानगढ़ी में छापेमारी के दौरान शराब बरामद किया था।गिरफ्तार सिपाही द्वारा छापेमारी स्थल से ही शराब गायब कर दिया गया और उसको बैरक में छुपा कर रखे हुए था।पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने इस दौरान मालखाना में भी छापेमारी की जहाँ 17 जनवरी को बरामद शराब में से 01 कार्टून शराब ज्यादा मिला है।इसको लेकर भी जांच अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है।
मंगलवार, 22 जनवरी 2019
बेगूसराय : पुलिस कप्तान हो तो अवकाश कुमार के जैसा।
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें