जौनपुर : गरीब व बेसहारा लोगों को सांसद व विधायक ने बांटे कम्बल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

जौनपुर : गरीब व बेसहारा लोगों को सांसद व विधायक ने बांटे कम्बल

उमाकांत बरनवाल के नेतृत्व में ग्रामसभाओं में जगह-जगह जलवाएं जा रहे हैं अलाव भारतीय विकास परिषद की नई कार्यकारिणी ने ली शपथसंस्था का मुख्य उद्देश्य दीन-दुखियों की सेवा है: ब्रम्हानंद पेशवानी असहाय व गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा नेक कार्य: सांसद रामचरित्र नेक काम करने वालों को भगवान भी मदद करते हैं: विधायक लीना तिवारी 
blanket-distribution
जौनपुर (सुरेश गांधी)। जनपद के मड़ियाहूं तहसील स्थित ग्रामसभा गोपालापुर के रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद (भाविप) की नवगठित शाखा सद्भावना गोपालापुर काशीप्रान्त एन.सी.आर. का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। इस मौके पर कड़ाके की सर्दी से गरीब व बेसहारा लोगों को बचाने के लिए मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद व मडियाहूं विधायक श्रीमती लीना तिवारी ने करीब पांच सौ गरीबों को कंबल वितरित किए। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को हर संभव मदद करने के लिए चैबीसों घंटे तैयार हैं। यह खुशी की बात है कि सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद से जुड़े लोगों की मदद से क्षेत्र में कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक उमाकांत बरनवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि असहाय व गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा नेक कार्य है। विधायक श्रीमती लीना तिवारी ने कहा नेक काम करने वालों को भगवान भी मदद करते हैं। इसी के साथ रामपुर, जमालापुर, गोपालापुर सहित आसपास के गांव तथा चैराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है। 

blanket-distribution
इसके पूर्व भारत विकास परिषद (भाविप) की नवगठित शाखा सद्भावना गोपालापुर काशीप्रान्त एन.सी.आर. का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह में प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती जमुना शुक्ला ने उमाकान्त बरनवाल अध्यक्ष, प्रदीप सेठ सचिव, दिनेश चन्द्र बरनवाल कोषाध्यक्ष, ममता शर्मा महिला संयोजिका सहित कुल 30 नई कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। जबकि संगठन मंत्री राकेश रामख्यानी ने उन्हें संकल्प कराया। कार्यक्रम संयोजक श्री विक्रम कुमार गुप्त प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति ने कार्यक्रम सफल कराने में अग्रणी भूमिका निभायी। मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय मंत्री ब्रम्हानंद पेशवानी ने कहा कि सेवा का पर्याय है संस्था। भारत विकास परिषद द्वारा संचालित प्रकल्प संस्कारित भारत के निर्माण में सहयोगी है। संस्था सामाजिक सरोकारों के कार्यों की अंजाम देने के लिए संकल्पित है। संस्था का मुख्य उद्देश्य दीन-दुखियों की सेवा है। अंत में परिषद की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जबकि परिषद के रीजनल सेक्रेटरी आलोक कपूर ने चार्टर भेंट किया। इस मौके पर विवेकानंद इंटर कालेज के प्रबंधक राजाराम सिंह, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, जफराबाद चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, यूबीआई मैनेजर थापा, रामपुर ब्लाक प्रमुख विनोद जायसवाल, श्रीमती ममता शर्मा, कृष्णानंद सेठ, विष्णु गुप्ता, राजेश सिंह, जयप्रकाश जायसवाल उर्फ गब्बर, दिनेश जायसवाल चक्की वाले, दिनेश बरनवाल, घनश्याम बरनवाल, कालिंदी उपाध्याय, राजकुमार जायसवाल, जवाहर सेठ उर्फ नन्हकू, अमित कन्नौजिया, हरिश्चंद गुप्ता, जगदीश नारायण सेठ, दयाशंकर गौतम, राकेश कुमार जायसवाल, अशोक बरनवाल, शिवकुमार मोदनवाल, कृपाशंकर मोदनवाल, प्रदीप सेठ, प्रदीप जायसवाल, कुंजबिहारी सेठ, रमाकांत उपाध्याय, सुनील सेठ, श्यामलाल प्रजापति, राजू गुप्ता, ओमप्रकाश सेठ, पन्नालाल सेठ समेत 26 ग्रामसभाओं के प्रधान आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: