अरुण कुमार (बेगूसराय) स्थानीय जिला कार्यालय में :-ए०आई०एस०एफ० के सदस्यों ने मनाया प्रतिरोध दिवस सह रोहित वेमुला डे।अपने संबोधन में आमीन हमजा,सजग सिंह आदि ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले दिल्ली पुलिस के द्वारा मोदी सरकार के दबाव में कन्हैया के खिलाफ जो फर्जी चार्जशीट दायर किया गया यह चार्जशीट नहीं बल्कि सरकार की सुनियोजित एक शगुफा है, जिससे कि देश की जनता के जो मूलभूत सवाल है, पिछले चुनाव से पहले मोदी जी द्वारा किए गए वादे पूरा नहीं होने पर जनता के आक्रोश और अपनी नाकामी के मुद्दों से भटकाने के लिए एक राजनीतिक हथकंडा है। उपर्युक्त बातें अपने *राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस* सह *रोहित वेमुला डे* के मौके पर अपने जिला कार्यालय में रोहित वेमुला के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए ए०आई०एस०एफ० के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आमीन हमजा ने कहीं। उन्होंने कहा कि 2016 में रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या से देश की उबाल को भटकाने के लिए सरकार ने कन्हैया को झूठे मुकदमों में फंसाया। रोहित वेमुला इस देश के अंदर एक विचार है, जो देश के संविधान और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखते हैं उनके लिये इसे भुलाया नहीं जा सकता है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि कन्हैया पर फर्जी चार्जशीट तीन साल में दायर करने का मतलब है कि दिल्ली पुलिस सरकार के इशारे पर देश को देशभक्त बनाम देश द्रोही के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है। कन्हैया ही नहीं बल्कि ए०आई०एस०एफ० का कोई भी सदस्य देश विरोधी जैसी कोई कार्यशैली नहीं कर सकता, क्योंकि हमारा संगठन 23 साल की उम्र में हंसते हुए फांसी पर झूल जाने वाले सरदार भगत सिंह के विचारों और आदर्शों पर चलने वाला है। रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं किया बल्कि सरकार के इशारे पर सरकार का छात्र संगठन ए०बी०वी०पी० ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया। हमारा संगठन रोहित वेमुला डे के मौके पर यह संकल्प लेता है कि इस देश की न्यायिक प्रक्रिया और संविधान को बचाने की लड़ाई हमेशा लड़ेगा। जिला मंत्री किशोर कुमार एवं उपाध्यक्ष शमा परवीन ने कहा कि रोहित वेमुला बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों आदर्शों पर चल कर संविधान को बचाने के लिए लड़ाई शुरू किया था। एक साजिश के तहत सरकार के इशारे पर हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उसका सब कुछ रोका एवं एबीवीपी द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया गया, उनके विचारों को भुलाया नहीं जा सकता। हमारा संगठन संविधान को बचाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगा। जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार, महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज, सचिव सोनी कुमारी, संयुक्त सचिव काजल कुमारी ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए मोदी सरकार को महिला एवं छात्रा विरोधी बताया। ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने अपने राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस रोहित वेमुला डे के मौके पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय में रोहित वेमुला के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रतिरोध सभा के रूप में मनाया। प्रतिरोध सभा के मौके पर विवेक कुमार, आरती कुमारी, तायबा प्रवीण, राजेश कुमार, नाजनी परवीन, तरन्नुम परवीन, बेगूसराय अंचल अध्यक्ष पिंटू कुमार, मोहम्मद अमान,आजाद कुमार,देवेंदू कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, इत्यादि सभी अधिकारी और सदस्यगण इस सभा में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें