झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी

कर्जमाफी की तो प्रदेष में शुरूआत है झाबुआ अलिराजपुर विकास में मै कटिबद्ध रहुगा- प्रभारी मंत्री श्री बघेल
कांग्रेस की विषाल आभार सभा का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी का झाबुआ द्वारा गुरूवार को स्थानिय उत्कृष्ट मैदान पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल( हनी ) के प्रभारी मंत्री के रूप में प्रथम बार नगर आगमन पर विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया , सुश्री कलावती भूरिया के विधायक निर्वाचित होने के पश्चात् विशाल आभार सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री हनी बघेल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद कांतिलाल भूरिया ने की। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी संजय कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकत्र्ता एवं पदाधिकारीगणो ने स्थानीय बस स्टैण्ड पर एकत्रित होकर नगर में मुख्य मार्ग होते हुए विशाल रैली का आयोजन कर उत्कृष्ट मैदान पहुचे। नगर में जगह जगह पर रैली का पुष्पवर्षा कर एवं अतिथियो का पुष्पहारो से भव्य स्वागत किया गया। सभा स्थल पर अपने प्रभावी संबोधन में प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मप्र में सत्ता परिवर्तन के साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में आमूलचुल बदलाव हुआ है। वही झाबुआ जिले में भी आपको बदलाव एवं परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होने कहा कि देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में बदलाव की बयार चल पडी है। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही उन्होने युवा विधायको को मंत्री बनाकर जिम्मेवारिया सौपी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा है कि प्रदेश में अब जनता की सरकार है तथा आपको लेकर ही सर्वागिण विकास होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि झााबुआ जिले के संदर्भ में जब चर्चा होती हे तब जिला प्रदेश एवं दिल्ली में जब जब कांग्रेस की सरकारे रही आपके व गा्रम के विकास के बारे में हमेशा सोचा गया है। स्वर्गीय इंदिरा जी ने कहा था कि मै जब तक जीवित हूॅ आपकी सेवा करती रहूगी ओर मेरे खून का एक एक कतरा आपके विकास के काम में सलग्न रहेगा। स्वर्गीय राजीव गांधी ने भी जनप्रतिनिधियो के सम्मान के साथ ही जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियो को सम्मान मिले इसके लिये त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू की थी। ओर देश मे सबसे पहले मप्र में पंचायती राज लागू किया गया था। जिससे लोगो के काम सहजता से हो रहे थे। पिछले 15 सालो में प्रदेश ने भाजपा की सरकार ने आकर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अधिकारो को छिन लिया ओर आज स्थिती यह है कि पंचायती राज केवल दिखावा मात्र रह गया है। उन्होने विश्वास दिलाया कि अब हमारी कांग्रेस सरकार आने पर पंचायतो ,जनपदो एवं जिला पंचायतो को मजबूत किया जाऐगा सभी को अधिकार दिये जायेगे तथा महिलाओ के लिये भी विशेष अधिकार लागू होगे। श्री हनी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जब मंदसौर आये थे तथा पूरे प्रदेश के किसान वहा एकत्रित हुए थे। तो उन्होने आव्हान किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाईये 10 दिन के अंदर किसानो का सभी कर्जा माफ होगां ओर कांग्रेस जो कहती है कि तर्ज पर कमलनाथ  ने मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के कुछ ही घंटो में सबसे पहले किसानो का कर्जा माफ करने का काम कर अपना पहला वादा पुरा किया। 15 जनवरी से पूरे प्रदेश ने मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज माफी के निर्देशो का क्रियान्वन प्रारंभ करवा दिया हैं। गांव गांव में कोई भी किसान बाकी नही रहेगा जिसका कर्जा माफ ना हो इसके लिये पंचायत सचिवो एवं रोजगार सहायको को जिम्मेवारी सौंपी है कि कोई भी किसान कर्ज माफी से वंछित नही रहे। यदि कोई किसान छुट गया तो उसकी पुरी जवाबदारी जिम्मेवारो की रहेगी। बिजली मुद्दे पर बोलते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो जो गा्रम एवं फलिये बिजली से वंछित है वहा सिंगल फेस कनेक्शन हर फलिया मे देना विद्युत मंडल की जिम्मेवारी है। यदि डीपी आदि जल जाती है तो उसे तुरंत ठीक करवाना है। ओर इसके परिवहन की भी व्यवस्था भी सरकारी तौर पर की जायेगी। यदि कोई इसके लिये पैसा लेता है तो विधायको एवं जनप्रतिनिधियो को इसकी सुचना देवे ताकि त्वरित कार्यवाही हो सके। प्रभारी मंत्री ने सांसल कांतिलाल भूरिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी बधाई के पात्र है जिन्होने सांसद के उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया पर ऐसे समय में विश्वास व्यक्त किया जब पुरा देश अलग ही रंग मे ंरंगाा था। उस समय भूरियाजी संसद में जीत कर गये ओर उस समय से वे आपके अधिकारो के लिये सतत् आवाज उठाते रहे है। कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में ही जिले का विकास हुआ है ओर उन्हे एक बार फिर सांसद बनाना है। लोकसभा चुनाव आने वाले है। किसी की चिकनी चुपडी बातो में ना आकर कांग्रेस को अपना समर्थन देना है। विधानसभा चुनाव में विधानसभा सीट पर हारने के बाद भी डाॅ विका्रंत भूरिया एक सच्चे सेवक के रूप में पाॅच साल तक आपकी सेवा करते रहेगे। डाॅ विका्रंत भूरिया मेरे छोटे भाई के समान हैं ओर बडे भाई होने के नाते मेै झाबुआ विधानसभा को गांेद लेने की बात करता हॅू। मुझे विश्वास है कि डाॅ विक्रंात भूरिया आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथी रहेगे। श्री हनी बघेल चुटकी लेते हुए कहा कि पहले भाजपा के प्रभारी मंत्री विगत 6 माह में एक या दो बार ही झाबुआ आते थे तथा उन्हे केवल अपने काम से मतलब था जनता की परेशानियो से कोई मतलब नही था। आप को मेरी जब भी आवश्यकता होगी मुझे याद करना मै सिर्फ 1 घंटे में ही आपके पास पहुच जाउगा। कांग्रेस का एक ही नारा है आप सबका विकास । जिस तरह आपने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास कर मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाई है उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनाव में भी केन्द्र सरकार में भी जो फेंकु के नेतृत्व में चल रही है उसे उखाड फेंके तथा जो विकास की गंगा केन्द्र ओर राज्य सरकार में उसे पुनः बनाने मे आप लोग आज से ही जूट जाये। सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जब झाबुआ आये थे तो उन्होने आपसे जो वादे किये थे उन्हे पुरा करने के लिये राज्य सरकार संकल्पित है। श्री भूरिया ने आगे कहा कि हमे लोकसभा चुनाव में जितकर कांग्रेस पार्टी को भारी मतो से जीतकर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। तथा उनके नेतृत्व में देश में एक नया बदलाव का रास्ता बनाना है। प्रदेश कांग्रेस अखिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रस सहप्रभारी संजय कपूर ने कहा कि पिछले लोकसभा उप चुनाव ओर तथा विधानसभा के चुनाव में संसदीय क्षेत्र. में कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओ ने जो भागीदारी दर्शाकर कांग्रेस को सशक्त मंच दिया है ओर आज प्रदेश में काग्रेस सत्ता में काबिज है उसके लिये क्षेत्र के किसानो , जनसामान्य तथा सभी धर्म वर्ग के लोग साधुवाद के पात्र है। कांग्रेस विकास के क्षेत्र में आम जनताओ को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिये ढृढ संकल्प है। इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भ्ूारिया जोबट, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह भूरिया युवा नेता डाॅ. विका्रंत भूरिया एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन (पप्पू सैठ) ने भी अपने विचाार रखकर क्षेत्रिय विचाारो से प्रभारी मं.त्री को अवगत कराया। स्वागत भाषण श्री रांका ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने किया। आभार प्रदर्शन हेमचंद डामोर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, हनुमंत सिंह डाबडी, चंदू पडियार, रूपसिंह डामोर, श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, श्रीमती रोशनी डोडियार, विजय पांडे, कांग्रेस पदाधिकारी आशीष भूरिया,गेंदाल डामोर, कैलाश डामोर, गुरू प्रसाद अरोरा, नरेन्द्र सलोनिया, सुरेश मुथा, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, भूरसिंह, राजेश भट्ट, नंदलाल मेड, कलावती मेडा, विनय भाबर, विजय भाबर, बंटू अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, शंकर सिंह भूरिया, कालूसिह नलवाया, पारंिसह डिंडोर, फतेंिसंह , मन्नालाल गामड, सलेल पठान, कमलेश पटेल, निलेश कटारा, आनंदी पडियार, पार्षद रशिद कुरैशी, हेमेन्द्र कटारा, पूर्व पार्षद सायरा बानो, गोपाल शर्मा , दिव्येश अमलीयार, प्रशंात बामनिया, युवा कांग्रेस मनीष बघेल आदि उपस्थित थे।

बंटू अग्निहोत्री को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक नियुक्त किया।

झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निदेशानुसार एवं क्षे.ित्रय सांसद की सहमति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक नियुक्त किया गया। आज मंच पर कांग्रेस प्रभारी एंव राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने आज बंटू अग्निहोत्री को नियुक्ति पत्र सौंपा।

मीजल्स, खसरा एवं रूबेला मिशन अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को लगाएं गएं टीके

jhabua news
झाबुआ। जिले में शासन द्वारा चलाए जा रहे मीजल्स, खसरा एवं रूबेला अभियान को निरंतर पूरे मप्र में तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कन्या प्राथमिक विद्यालय झकनावदा सहित अन्य शालाओं में भी मीजल्स खसरा एवं रूबेला टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को टीका लगाया गया। इसके साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को टीकाकरण का कार्ड भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा के डॉ. एमएल चोपड़ा, एएनएम चंपा निनामा, मीना सिंगार, आशा कार्यकर्ता मीना भूरिया, अध्यापिका पुष्पा भूरिया, रंजना बर्फा, सुनीता वास्केल आदि उपस्थित थी।

ग्राम पंचायत कंजावनी में आनंद उत्सव आयोजित, 28 जनवरी तक होगा ’आनन्द उत्सव’ का आयोजन    

jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार आनन्द विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में 14 से 28 जनवरी तक ’’आनन्द उत्सव-2019’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के राणापुर ब्लाॅक के ग्राम कंजावनी में आनंद उत्सव आयोजित किया गया। इसके तहत लंबी दौड़, रस्साकसी, कबड्डी तथा स्थानीय खेल आयोजित किये गये। कार्यक्रम आयोजन के बाद सहभोज का आयोजन भी किया गया। आनन्द उत्सव-2019 के तहत 14 जनवरी से 21 जनवरी तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे कार्यक्रम होंगे। विकासखण्ड स्तर पर 22 से 24 जनवरी और जिलास्तर पर 25 से 28 जनवरी 2019 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

ग्राम बेडवा मे किसानों को वितरित किये फसल ऋण माफी के आवेदन पत्र
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत ग्राम बेडवा मे किसानो को फसल ऋण माफी आवेदन पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर किसान एवं नागरिक उपस्थित थे।

स्वरोजगार एवं फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे बैंकर्स मीटिंग संपन्न 
       
jhabua news
झाबुआ । जिलेे के पेटलावद ब्लाक मे स्वरोजगार एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे बैंकर्स एवं प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक संपन्न हुई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल, महाप्रबंधक उद्योग श्री इश्किया सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे अधिकारियो को पावर पाईंट के माध्यम से ऋण माफी योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक मे एसडीएम श्री पंचोली ने बैंकर्स को कहा कि आरआरसी वसूली संबंधी जानकारी हमे उपलब्ध करवा दे, ताकि संबंधित तहसीलदार से वसूली का कार्य त्वरित गति से करवाया जा सके। बैठक मे बैंकवार स्वरोजगार के लिये स्वीकृत प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं ऋण स्वीकृत करने हेतु बैंकर्स को समय सीमा दी गई। 

जिले मे फसल ऋण माफी योजना के 4639 हरे सफेद एवं गुलाबी आवेदन पत्र भरे गये
        
झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजना के जिले मे दिनंाक 15 एवं 16 जनवरी 2019 को भरे गये हरे सफेद एवं गुलाबी आवेदन पत्रो की जानकारी निर्धारित प्रपत्र के अनुसार प्रस्तुत की गई है। जिसके अनुसार झाबुआ जिले मे भरे हरे आवेदन पत्रो की संख्या 4349, भरे सफेद आवेदन पत्रो की संख्या 270, भरे गुलाबी आवेदन पत्रो की संख्या 20 एवं कुल भरे आवेदन पत्रो की संख्या 4639 है।

फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने करडावद के किसानो से की चर्चा
      
jhabua news
झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने झाबुआ ब्लाक के ग्राम करडावद पहुंचकर किसानो से चर्चा की। उन्होने चर्चा के दौरान किसानो को बताया कि आपको कर्ज माफी की राशि मिलने के बाद भी यदि आप किसी कारण से असहमत हो तो आप दावे अथवा अपत्ति दर्ज करा सकते है। इन सब के बारे मे और भी लोगो को बताये। उन्होने किसानो से कहा कि आपके पास अभी पर्याप्त समय है, इसलिये बिल्कुल घबराये नही। कलेक्टर श्री सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को भी किसानो को योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिये निर्देशित किया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी

jhabua news
झाबुआ ।मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज सेंट एरनाल्ड स्कूल मेघनगर एवं केशव इंटरनेशनल स्कूल बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने भी ग्राम आमलीपठार मे विद्यालय मे पहंुचकर निरीक्षण किया एवं बच्चो से चर्चा की।

जल अभाव को देखते हुए नलकूप खनन पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध
उल्लंघन करने पर 2 वर्ष के कारावास एवं 2 हजार रूपये लगेगा अर्थदंडजिले मे भूमिगत जलस्तर मे कमी एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु और अधिकपेयजल की कमी को दृष्टिगत रखते जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित
झाबुआ । जिले मे भूमिगत जलस्तर मे लगातार कमी होने एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु और अधिक पेयजल की कमी व लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. पेयजल परीरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के तहत संपूर्ण झाबुआ जिले को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा जल अभाव ग्रस्त घोषित किया गया है। उक्त अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत नलकूप खनन को प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश जून 2019 तक अथवा वर्षा मे विलंब हुआ तो वर्षा प्रारंभ होने तक लागू रहेगा। जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित होने के कारण जिले के समस्त सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतो से कोई भी व्यक्ति सिंचाई, औद्योगिक प्रयोजन, किसी अन्य प्रयोजन के लिये जल का उपयोग बिना अनुमति करने, नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन का कार्य बिना अनुमति करने पर प्रतिबंध रहेगा। विशेष परिस्थितियो मे निजी नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन की विधिवत अनुमति हेतु आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को को निर्धारित प्रारूप मे (मय चालान फीस 50 रूपये बैंक मे जमा कर) प्रस्तुत करना होगे, जो पेयजल परीरक्षण अधिनियम 1986 मे अंकित शर्तो के अधीन परीक्षण पश्चात अनुमति दे सकेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत संचालित राज्य पोषित नलकूप योजनांतर्गत खनित किये जाने वाले नलकूप उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। उपरोक्तानुसार आदेश का उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता को 02 वर्ष का कारावास या 2 हजार रूपये के अर्थदंड या दोनो से दंडनीय होगा।

तहसीलदार के अमले ने हटाया अतिक्रमण
       
झाबुआ ।जिले के ग्राम गेहलरबडी मे गेल कंपनी के कम्प्रेसर स्टेशन मेन रोड झाबुआ दाहोद मार्ग पर तहसीलदार के अमले ने धूमा पिता मोती द्वारा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संबंधी कार्य हेतु सेक्टर अधिकारियो की बैठक संपन्न
 
jhabua news
झाबुआ ।भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सेक्टर आॅफिसर की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के सी परते ने ली। बैठक मे डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, मास्टर ट्रेनर श्री हरीश कुंडल एवं श्री लोकेंद्र चैहान सहित एसडीएम एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। मतदाताओ के नाम निर्वाचन नामावली में जोडने की प्रक्रिया के संबंध मे सेक्टर आॅफिसर को आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। बैठक मे मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर आॅफिसर को बताया गया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी तक बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किये जा रहे है एवं नाम जोडने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र जाकर बीएलओ से सम्पर्क करे, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

शासन की मदद से संजय सुनने लगा, जल्द बोलने भी लगेगा, निःशुल्क हुई संजय की कोकलियर इम्पलांट सर्जरी

jhabua news
झाबुआ । जिले के रामा विकासखंड के ग्राम ढोचका निवासी संजय पिता राघू उम्र 5 वर्ष जन्म से ही सुन नही सकता था। संजय सुन नही पाता था, इसलिये बोलना भी नही सीख सका। आर्थिक तंगी के चलते पिता राघू इलाज के भारी खर्च के कारण अपने बेटे का इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की रामा टीम के चिकित्सक डाॅ अल्केश मालवीय द्वारा संजय को चिन्हित किया गया एवं संजय के माता पिता को निःशुल्क कोकलियर इम्पलांट सर्जरी की समझाईश दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संजय के माता-पिता को निःशुल्क उपचार की विस्तृत जानकारी दी एवं बताया कि सर्जरी के बाद संजय के बोलने और सुनने की क्षमता लौट आएगी। इंदौर के निजी अस्पताल में संजय का सफल निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। कोकलियर इम्पलांट सर्जरी के उपरांत अब संजय सुन सकता है। अब वह इंदौर के निजी चिकित्सालय मे स्पीप थेरेपी के सेशंस ले रहा है। जल्द ही वह बोलना भी प्रारंभ कर देगा। संजय के पिता ने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि उनका बेटा कभी सुन-बोल नही पायेगा। सर्जरी के बाद वह बेटे के लिए अपने आप में एक नया आत्मविश्वास महसूस करते हैं। संजय के माता पिता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई निःशुल्क कोकलियर इम्पलांट सर्जरी एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने से संजय के सुनने लग जाने पर शासन का आभार व्यक्त किया हैं।  

जय किसान फसल ऋण माफी योजना मे ऋण चुका चुके किसानो को भी लाभांवित करे-प्रभारी मंत्री
जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने विभागीय योजनाओ की समीक्षा की
jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित विभागीय अधिकारियो की समीक्षा बैठक मे शासन द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने की। बैठक मे सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, विधायक जोबट सुश्री कलावती भूरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, डीएफओ श्री शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने ऋणमाफी योजना की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि योजना मे 31 मार्च 2018 की स्थिति मे किसानो को नियमित फसल ऋण की बकाया राशि एवं 31 मार्च 2018 की स्थिति मे रेगूलर आउटस्टैंण्डिंग लोन तथा 12 दिसंबर 2018 तक पूर्णतः तथा आंशिक रूप से पटा दिया है, ऐसे किसानो को भी योजना का लाभ दिया जाये। ऐसे किसान जो फार्म भरने मे सक्षम नही है उनके फार्म भरने के लिये शासकीय सेवको को दायित्व सौंपा जाये। प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाये एवं जो समस्या आये उन्हे तत्काल निराकृत किया जाये। लोनी कृषक की मौत हो जाने की स्थिति मे भी वैध वारिस को योजना का लाभ दिया जाये। बैठक मे प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने निर्देश दिये कि किसान ऋण माफी योजना के लिये जिले मे आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन करने के लिये तय दर से अधिक राशि संचालक द्वारा ली जाये तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करे। प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने बैठक मे निर्देश दिये कि योजना का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये। लाउडस्पीकर से योजना की जानकारी के संबंध मे एनाउंस करवाये। ऐसे सार्वजनिक स्थल जहंा पर लोगो का जाना आना अधिक रहता है, वहां पर फ्लेक्स/पेम्पलेट्स लगवाये। बैनर एवं फ्लेक्स पर योजनाओ की जानकारी के साथ संबंधित अधिकारियो की जानकारी भी प्रदर्शित रहे। पात्र सभी किसानो का कर्जा माफ हो यह सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने भी सभी जनप्रतिनिधियो से अनुरोध किया कि वे भी योजना के क्रियान्वयन मे सहयोग करे एवं किसानो को पात्रता अनुसार ऋणमाफी का लाभ दिलवाये। क्रियान्वयन मे कोई कमी हो, तो वह भी बताये, ताकि समय पर सुधार किया जा सके। बैठक मे जय किसान फसल ऋण माफी योजना एवं अन्य विभागीय अधिकारियो ने विभागीय योजनाओ की जानकारी पावर र्पाइंट के माध्यम से दी।

फसल ऋण माफी के लिये हेल्प लाईन नंबर जारी
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे जिले मे हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 07392-243419 पर प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने काॅल करवाकर चेक किया। काॅल सेंटर पर काॅल रिसीव हुआ एवं संबंधित शासकीय सेवक से चर्चा हुई। काॅल सेंटर एक्टिवेट होने पर प्रशंसा जाहिर की एवं काॅल सेंटर की सेवाएं 1-2 दिन मे सुचारू करने हेतु उप संचालक कृषि को निर्देश दिये। इस बार कम वर्षा को देखते हुए जहां भी बोरिंग, पंप, पाइप की आवश्यकता हो, उसके लिये मांग लिखित मे देने के लिये ईईपीएचई को निर्देश दिये। डिमांड भेजने से पहले संबंधित क्षेत्र के विधायक से चर्चा करने हेतु निर्देश दिये तथा जहां भी हेंडपंप लगे है या नही, वहां की लिस्ट बताने के लिये ईईपीचई को निर्देशित किया। देवझिरी से झाबुआ तक मार्ग का निर्माण कार्य लेकर पूरा नही करने वाले ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश ईईपीडब्ल्यूडी को दिये। निर्माण एजेंसियां पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, पीएम सडक संबंधित विधायक के साथ समन्वय कर के निर्माण कार्य करवाये। झाबुआ महाविद्यालय के खेल मैदान का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाये। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये कि जिले मे संचालित छात्रावास/आश्रमो के अधीक्षको की सूची उपलब्ध करवाये। फूड विभाग की समीक्षा के दौरान खाद्यान्न पर्ची वितरण के संबंध मे फूड अधिकारी एवं सीएमओ नगरीय निकाय को निर्देश दिये कि कोई भी परेशानी हो, तो तुरंत कलेक्टर एवं संबंधित विभागीय अधिकारियो को बताएं। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले की हर दुकान पर उसके खुलने का दिन एवं समय स्पष्ट अंकित करवाया जाये और नई दुकाने आवंटन की प्रक्रिया के समय क्षेत्र के विधायक से समन्वय अवश्य करे। मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा के दौरान स्कूलो मे बच्चो को मीनू अनुसार नियमित भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करे। जो समूह नियमानुसार नियमित भोजन उपलब्ध नही करवा रहे है, उन्हे तत्काल बदलने हेतु सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मच्छरदानियो का वितरण नियमित रखने हेतु प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने सीएमएचओ को निर्देशित किया। राज्य बीमारी सहायता निधि, बाल श्रवण, ह्दय रोग योजना मे प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करे। जन्मजात बीमारी से पीडित बच्चे का तत्काल ईलाज करवाये। बैठक मे सीएमएचओ ने मीजल्स रूबेला अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे 4 लाख से अधिक बच्चो का टीकाकरण होना है। 15 जनवरी से आज तक 33 हजार बच्चो का टीकाकरण हो चुका है। सभी जिला प्रमुख यह सुनिश्चित करे कि जितने भी शासकीय कार्यक्रम हो उनकी सूचना जनप्रतिनिधियो को समय पर अवश्य दे। पुरानी सभी समितियां भंग हो चुकी है, इसलिये नही रोगी कल्याण समितियो का गठन करने के लिये प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने सीएमएचओ श्री चैहान को निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: