‘चौकीदार’ ने अम्बानी को दिये वायुसेना के 30 हजार करोड़ रुपये : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 जनवरी 2019

‘चौकीदार’ ने अम्बानी को दिये वायुसेना के 30 हजार करोड़ रुपये : राहुल गाँधी

chowkidar-gives-30-thousand-crores-to-ambani-rahul-gandhi
अमेठी (उत्तर प्रदेश), 23 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान खरीद मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि ‘चौकीदार’ ने भारतीय वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपये लेकर अपने उद्योगपति मित्र अनिल अम्बानी को दे दिये। राहुल ने केन्द्र सरकार पर ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने वाली योजना मनरेगा को बंद करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आये राहुल ने एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद अम्बानी को प्रतिनिधिमण्डल में अपने साथ लेकर गये और उन्हें 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका दिलवाने में मदद की। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने 526 करोड़ रुपये का राफेल विमान 1600 करोड़ में खरीदने का सौदा किया। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि फ्रांस की कम्पनी ने अम्बानी को ठेका नहीं दिया बल्कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने हमें बता दिया था कि अगर राफेल विमान देना है तो अम्बानी को ठेका दो। यह निर्णय किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री ने लिया। सरकारी कम्पनी एचएएल के बजाय अम्बानी को ठेका दिलवा दिया। राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, चौकीदार बनाओ, मगर चौकीदार ने हिन्दुस्तान की एयर फोर्स से 30 हजार करोड़ रुपये लेकर अनिल अम्बानी को दे दिये।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने फुरसतगंज में ग्राम प्रधानों के सम्मेलन में कहा कि केन्द्र सरकार मनरेगा को बंद करना चाहती है। छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को नोटबंदी और जीएसटी के जरिये खत्म कर दिया गया। एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है और दूसरी तरफ ये मनरेगा को मार रहे हैं। इसका फायदा उनके 15-20 उद्योगपति मित्रों को हो रहा है। राहुल गांधी राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं। हालांकि, सरकार और रिलायंस डिफेंस ने राहुल के आरोपों को लगातार खारिज किया है। राहुल ने जनता से कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी को हटाइये और गरीबों, किसानों के हितैषी कांग्रेस की सरकार बनाइये। आज मैंने प्रियंका को उप्र का महासचिव बना दिया। मतलब, अब यहां पर कांग्रेस पार्टी अपना मुख्यमंत्री बैठाने का काम करेगी।’’  राहुल ने कहा ‘‘हम जनता के लिये काम करने को तैयार हैं। आपके दिल की बात मैं समझता हूं और आपकी लड़ाई मैं लड़ूंगा। जहां भी आपको मेरी जरूरत होगी, मैं आपके लिये खड़ा हूं। सिर्फ अमेठी के लिये ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिये, जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं आपके लिये हाजिर हूं।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: