मतपत्रों से चुनाव कराने की व्यवस्था संभव नहीं : चुनाव आयोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

मतपत्रों से चुनाव कराने की व्यवस्था संभव नहीं : चुनाव आयोग

conducting-polls-through-ballots-not-possible-ec
नयी दिल्ली 24 जनवरी, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक किये जाने के दावे से उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि देश में मतपत्रों से चुनाव कराने की व्यवस्था फिर से लागू नहीं की जा सकती, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव को समावेशी बनाने और सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर कहा कि ईवी म से चुनाव कराना पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए देश में मतपत्रों द्वारा मतदान की व्यवस्था फिर से लागू नहीं की जा सकती। श्री अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग ईवीएम के मुद्दे पर सभी तरह की प्रतिक्रियाओं का स्वागत करता है विशेषकर राजनीतिक दलों की राय का, लेकिन वह किसी भी तरह के बाहरी दबाव और धमकियों की परवाह नहीं करता और मतपत्र व्यवस्था को फिर से लागू करने के पक्ष में नहीं है। क्योंकि हमने ईवीएम वीवीपैट में हर तरह की सुरक्षा की व्यवस्था की है और प्रशासनिक रूप से इसको पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा कि मतपत्रों से जब मतदान होते थे तब हमें काफी शिकायतें मिलती थी और बूथ कब्जा करने की घटनाएं होती थी जिससे बाहुबली और असामाजिक तत्व अंजाम देते थे और इसके अलावा चुनाव के नतीजे आने में तीन से चार दिन लग जाते थे। इन समस्याओं को दूर करने के लिए ईवीएम व्यवस्था लागू की गयी है और पिछले दो दशकों से कारगर ढंग कार्य कर रही है। उन्होंंने यह भी कहा कि 2014 लोकसभा के चुनाव के बाद कई चुनाव हुए और सभी के नतीजे अलग अलग आये। पिछले पांच राज्यों के चुनाव में एक लाख 76 हजार मतदान बूथ बनाए गये जिनमें ईवीएम का इस्तेमाल हुआ लेकिन केवल छह स्थानाें पर ही थोड़ी गड़बड़ियां पायी गयी और वह भी उन मशीनाें में गडबड़ी पायी गयी जो रिजर्व में रखी गयी थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत मामूली गड़बड़ियां है। बावजूद इसके इन मामलों में कड़ी कार्रवाई की गयी और चुनाव आयोग मतदान के दौरान किसी भी तरह की गडबड़ियों को बर्दाश्त नहीं करता है। 

उन्होंने कहा कि ईवीएम के मुद्दे को जानबूझकर मुद्दा बनाया जा रहा है और निहित स्वार्थों से विवाद पैदा किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक सरकार की वैद्यता के लिए निष्पक्ष पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से चुनाव संपन्न हो एवं इसे समावेशी बनाया जाए और सभी तरह के लोगों की आवाजों को इसमें शामिल किया जाए और सभी तरह के मतदाताओं को इसमें शामिल किया जाए। चुनाव आयुक्त अशोक लावसा ने कहा कि चुनाव आयोग ने मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने में पारदर्शी भूमिका निभाई है। इनता ही नहीं दुनिया के चुनाव प्रबंधन में सहयोग किया है और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को तकनीकी सहायता भी दी है और विदेशों में अपने पर्यवेक्षक भी भेजे हैं।  गौरतलब है कि लंदन में पिछले दिनों भारतीय मूल के सैय्यद सूजा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खुलासा किया कि वह ईवीएम को हैक कर सकता है और उसने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उसने ईवीएम की हैकिंग की थी। सूजा के इस दावे से देश में विवाद खड़ा हो गया और कई विपक्षी दलों ने मतपत्रों द्वारा मतदान कराए जाने की एक बार फिर जोरदार ढ़ग से मांग की है। चुनाव आयोग ने उसी दिन सूजा के दावे का खंडन करते हुए कहा था कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है और उसे हैक नहीं किया जा सकता। इसलिए उसे हैक करने का दावा करना बेबुनियाद और निराधार है। आयोग ने सूजा के खिलाफ एक मामला पुलिस में दर्ज कराया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में रूस, बंगलादेश, भूटान,श्रीलंका, मालदीव, कजाकिस्तान आदि जैसे कई देश और अतंरराष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: