झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

रेल लाओ समिति ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन, 2 हजार करोड का विशेष पैकेज तथा धार झाबुआ जिले को पिछडे जिले का दर्जा देने कि मांग की

झाबुआ । इन्दोर धार- झाबुआ छोटा उदयपुर रेल लाओ समिति के संयोजक दिलीप वर्मा ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग की हे कि यह हमारी 100 वर्ष पुरानी मांग हे  आजादी के 70 वर्ष बाद भी अब तक म.प्र. के धार झाबुआ अलिराजपुर आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र एवं गुजरात का आदिवासी क्षैत्र छोटा उदयपुर, दाहोद जो कि मध्यप्रदेश की सीमा से जुडा हुआ है। रेल लाईन के लिए यहा की जनता मांग करती आ रही है रेल नही आने के कारण आदिवासीयों का जो विकास होना चाहिए था वह नही हो पाया। जबकि इस क्षैत्र में भरपूर खनिज संपदा का भंडार छिपा पडा है। यह रेल गुजरात व मध्यप्रदेश के बडे पिछले व रेल विहीन क्षैत्र को फायदा होगा। साथ ही एशिया के पिथमपुर उघोग को भरपुर फायदा मिलेगा।
8 फरवरी 2008 को पुर्व प्रधानमंत्री डाॅ. श्री मनोहनसिंह ने इंदौर दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार रेल परियोजना का शिलान्यास कर घोषणा की थी की सन् 2011 तक रेल पटरी पर दौडने लगेगी जिससे इन क्षैत्रो की तकदीर व तस्वीर बदलेगी किंतु सरकार की यह घोषणा बनकर ही रह गई।
सबका साथ सबका विकास का नारा
सन 2014 के लोकसभा चुनाव के समय आपके द्वारा कुक्षी एवं झाबुआ की चुनावी सभा में कहा था की रेल लाने का वादा हम पुरा करेगे। हमें वोट दे। आपकी सरकार ने इस रेल परियोजना को गति प्रदान करने के लिये जो राशी दी गई है उस राशी को रेल अधिकारी अभी तक खर्च नही कर पाये। रेल लाईन के अभाव में मध्यप्रदेश एवं गुजरात के आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र का विकास अवरूद्ध हो गया है। आदिवासी पलायन कर रहे है। अब चुनाव 2019 का आ गया। सबका साथ सबका विकास का नारा जरूर आपने दिया अन्य प्रदेशो को आपने विशेष पेकेज देकर रेल लाइन से जोडा है किंतु मध्यप्रदेश और गुजरात की बहू प्रतिक्षित इंदौर-दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार रेल लाईन प्रोजेक्ट को कोई विशेष पैकेज जारी नही किया केवल रूटीन के हिसाब से रेल लाईन का काम चल रहा है। सन् 2021 में रेल परियोजना पूर्ण होने की घोषणा कैसे पुरी होगी।
जबकि इस क्षैत्र की 100 वर्ष पुरानी मांग के लिये इस क्षैत्र के जनप्रतिनिधि इंदौर-मनमाड रेल लाइन के लिये लगे हुवे है जो 9 हजार करोड की है इंदौर दाहोद रेलवे लाइन 11 वर्ष पुर्व 678 करोड लागत की थी वर्तमान में 1640 करोड की हो गई। 205 कि.मी. की यह रेल मात्र 35 कि.मी. इंदौर से टिवी तक काम पूर्ण हुआ है।     15 कि.मी. दाहोद से कटारा रेल पटरी बिछाने का काम चल रहा है। शेष 155 कि.मी. का काम होना शेष है। पुरी भूमि अभी तक अधिग्रहण नही हो पाई है उसका भी काम धिमी गती से चल रहा है। इंदौर दाहोद रेल लाईन की पहली सुरंग टिवी और पिथमपुर स्टेशन के बीच बनना है जो करीब 2 कि.मी. की लंबी सुरंग है उसे बनने में भी कम से कम ढाई साल लगेगे। उसका भी काम धिमी गती से चल रहा है धार झाबुआ के बिच छः अन्य सुरंगो का निर्माण होना है। ऐसे में कई साल लग जायेगे और रेलवे का बहुत बडा फंड खर्च करना होगा।
इसी प्रकार छोटा उदयपुर धार रेल परियोजना 11 वर्ष पुर्व 608 करोड रू की थी वर्तमान में 1347 करोड की हो गई है। 157 कि.मी. की यह रेल छोटा उदयपुर से अलिराजपुर 50 कि.मी. पटरी बिछाने का काम चल रहा है। शेष 107 कि.मी. मे काम होना शेष है। भुमि अधिग्रहण का काम भी धिमी गती से चल रहा है।
वास्तव में भारत सरकार इस रेल लाईन को सन् 2021 में दौडाना चाहती है तो निम्नलिखित मागे पुरी करे -
मध्यप्रदेश एवं गुजरात के आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र एव पिछडे जिले को विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जाय व 2 हजार करोड का विशेष पैकेज जारी करे रेल लाईन के लिये।
केन्द्र सरकार इंदौर दाहोद और छोटा उदयपुर धार रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में मंजूरी दे ताकि तेज गति से काम हो सके।
इन दोनो रेल परियोजना को कोकण रेलवे एवं मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर कार्य में गति लाई जाये।
रेल अधिकारीयों द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण दिनों दिन लागत बढती ही जा रही है भूमि अधिग्रहण का कार्य धिमी गति से चल रहा है इसलिये सेल गठीत कर निगरानी कमीटी बनाई जाये।     
म.प्र. के 8 पिछडे जिले घोषित किये गये है उसमें धार एवं झाबुआ को पिछडे जिलो के दर्जे से वंचित रखा गया है। जबकि धार एवं झाबुआ प्रदेश ही नही वरन देश के पिछडे जिलो में आते है अतः इन्हें पिछडा जिला घोषित किया जाये।      

रेल लाईन से लाभ
इंदौर से मुंबई की दुरी 120 कि.मी. कम होगी।
2. इंदौर दाहोद रेल परियोजना के तहत इंदौर से पिथमपुर टेक्स से ही सालाना 200 करोड रूपये की आय दे सकता है।
3. गुजरात और मध्यप्रदेश के 2 करोड आदिवासीयों को रोजगार के नये साधन उपलब्ध होगे।
4. पिथमपुर से कंटेनर मुंबई के जे.एन.पी.बी.ओ. और गुजरात के पोर्ट पर आते जाते है। यहाॅ से खाडी के कई देशो और युरोप देशो में अमेरिका को निर्यात होता है पिथमपुर से गुजरात एक कंटेनर लगभग 70 हजार रूपये में जाता है रेल लाईन सहीत इतना सामान 50 हजार रूपये में जायेगा।
5. महु सैनिक छावनी को रेल से गुजरात जाने का सीधा मार्ग मिलेगा और रतलाम जक्शन का भी रेल दबाव कम होगा। यह रेल मील का पत्थर साबित होगी इस क्षैत्र का खनिज संपदाय का दोहरा लाभ मिलेगा और आदिवासीयों का पलायन भी रूकेगा। विकास की मुख्य धारा मे जुडेेगे।  

रेल लाओ महासमिति 40 वर्षो से इस क्षैत्र में रेल लाईन के लिये संघर्ष कर रही है प्रधानमंत्री इंदिरा गाॅधी से लेकर आप तक कई रेल मंत्री व कई प्रधानमंत्री कई राष्ट्रपतियों को मुख्यमंत्रीयो को सांसदो को 12 हजार से अधिक ज्ञापन दे चुकी है महाबंद, चक्काजाम भोपाल व दिल्ली में जंगी प्रदर्शन जेल भरो आंदोलन कर चुकी है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि म.प्र. गुजरात के आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र के विकास के लिये बिमारू जिले की श्रैणी से निकालकर प्रगतिशील जिला बन जायेगा। और आदिवासीयों को रोजगार के नये आयाम उपलब्ध होगे तथा उनका पलायन भी रूकेगा साथ ही आदिवासी क्षैत्र में आघौगि वातावरण जो बन रहा है नये क्षैत्र बन रहे है उनका विकास भी रेल के बिना असंभव है इन सब बातों को ध्यान रखते हुए शिघ्र कार्यवाही कर इस क्षैत्र के विकास के लिय 2 हजार करोड का विशेष पैकेज अन्य राज्यो की तरह दिया जाये।

झाबुआ के राजवाड़ा पर 7 दिवसीय रामलीला (रामकथा) हुई संपन्न, समापन पर सभी कलाकारों का किया गया सम्मान, अतिथियों ने की आरती

jhabua news
झाबुआ। शहर के राजवाड़ा पर 17 जनवरी से चल रहीं रामलीला (रामकथा) का 23 जनवरी, बुधवार रात्रि समापन हुआ। रामलीला का आयोजन प्रयागराज इलाहबाद (उत्तप्रदेष) से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। अंतिम दिन रावण वध के साथ भगवान श्री रामजी का राज्यभिषेक हुआ। समापन पर सभी कलाकारों का रोटरी क्लब और आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से सम्मान कर उन्हें सहयोग राषि भी भेंट की गई। अंतिम दिन रामकथा देखने राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। 7 दिनों तक प्रयागराज इलाहबाद के कलाकारों ने रामलीला का जीवन प्रदर्षन किया। कलाकारों ने अलग-अलग पात्रों में भगवान श्री रामजी, लक्ष्मणजी, हनुमानजी, सीता माता, रावण, दषरथ, कुंभकर्ण सहित अन्य कई पात्रों में आकर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। उक्त कलाकारों द्वारा पिछले वर्ष भी रामकथा का आयोजन रखा गया था, जिसका उद्देष्य आज के आधुनिक युग में प्राचीन संस्कृति और परंपरा को कायम रखना है। अंतिम दिन जहां भगवान श्री रामजी के तीर से रावण का वध होता है और भगवान श्री रामजी के राज्याभिषेक कर खुषियां मनाई जाती है, इसका प्रस्तुतीकरण किया गया।

आज के समय में इस तरह के आयोजन जरूरी
समापन अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी क्लब के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में, जब हमे अपनी दैनिक दिनचर्या से ही फुर्सत नहीं है और मोबाईल तथा कम्प्यूटर युग में लोग जहां अपनी प्राचीन संस्कृति और पंरपराओं को भूल रहे है। कई युवाओं को आज रामायण के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, वह यह देखकर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान एवं माता सीताजी के मनुष्य जीवन से काफी प्रेरित होंगे और उनमें संस्कार की भावना स्थापित होगी, इसलिए इस तरह के आयोजन सत्त होते रहना चाहिए। श्री भंडारी ने उक्त आयोजन के सभी कलाकारों की तहेदिल से प्रसंषा की।

आरती कर सम्मान किया गया
कथा के संपन्न होने पर अतिथि के रूप में उपस्थित यषवंत भंडारी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, आयोजन के विषेष सहयोग युवा रवि बारिया, निलेष खरखटिया, शार्दुल भंडारी ने भगवान श्री रामजी, लक्ष्मणजी, हनुमानजी एवं माता सीताजी की सर्वप्रथम आरती की। बाद इस आयोजन के मुख्य पं. षिवदुलार मिश्रा एवं पवन महाराज का शाल ओढ़कार एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें सहयोग राषि भेंट की। सभी कलाकारों को तिलक परहित सेवा संस्था की श्रीमती अर्चना राठौर ने लगाया वहीं आसरा ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा ने भी इस दौरान सभी कलाकारों को सहयोग किया। सात दिनों तक रामलीला को सफल बनाने में प्रयागराग इलाहबाद के कलाकारों में ज्ञान दुबे, मिथिलेस दुबे, श्रीकांत चैबे, रमाकांत पांडे, कृष्णकांत मिश्रा, संतोष द्विवेदी, नवकऊ मिश्रा, पवन दुबे आदि ने  सुंदर प्रस्तुति दी।

3 दिन में 1 हजार से अधिक शहरी एवं ग्रामीण लोगों ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन
तीन दिवसीय प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर का हुआ समापन
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में तीन दिवसीय प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर का 24 जनवरी, गुरूवार को समापन हुआ। अंतिम दिन 325 लोगों ने षिविर का लाभ लिया। इस प्रकार तीन दिनों में कुल 1052 लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन कर षिविर को भव्य एवं सफल बनाया। शिविर के तीसरे दिन शुभारंभ भगवान धन्वतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जजवलन कर आसरा ट्रस्ट के सेवाभावी सदस्य सुधीर रूनवाल एवं महिला सदस्य श्रीमती मंजुला देराश्री ने किया। षिविर में पंजीयन कार्य पूर्व की तरह ही ओमप्रकाष राठौर एवं एचके पाठक ने किया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि प्रथम दिन 312, द्वितीय दिवस 415 एवं तृतीय दिवस 325 लोगों ने अपना पंजीयन करवाया। इस बार षिविर में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों, विषेषकर ग्रामीण अंचलों से महिला-पुरूष, युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने भी पहुंचकर मौसमी बिमारियों से राहत के लिए काढ़े का सेवन  किया। तीन दिवसीय षिविर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. रमेष भायल एवं चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मीना भायल की विषेष सहभागिता रहीं।

चिकित्सकीय स्टाॅफ का रहा सराहनीय सहयोग
इसके अलावा तीन दिवसीय षिविर को सफल बनाने में आसरा ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों के अलावा चिकित्सालय स्टाॅफ में डाॅ. दिपेषसिंह कठोता, डाॅ. राकेष खराड़ी, डाॅ. कैलाष पाटीदार, श्रीमती तययैबा यास्मीन, शाहिदा शेख, पूजा पाटीदार, संगीता कलसिंह, रेखा, दलसिंह आदि का रहा। षिविर के अंत में आभार चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मीना भायल एवं आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर  ने माना।

आचार्य श्री विष्वरत्न सागरजी आदि ठाणा का 30 जनवरी को शहर में होगा शुभ आगमन
गुजरात के थासरा नगर जाकर श्री संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की विनती
jhabua news
झाबुआ। मालवा के प्रसिद्ध संत, जन-जन की आस्था के केंद्र, तप सम्राट, झाबुआ शहर में श्री नाकोड़ा भैरव मंदिर के प्रतिष्ठाचार्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के षिष्य रत्न एवं उनके प्रिय कृपा पात्र, हजारों नवयुवकों के राहबर, संघ एकता के षिल्पी, ओजस्वी वक्ता परम् पूज्य आचार्य श्री विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा का 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे शहर में शुभ आगमन होगा। उक्त जानकारी देते हुए नवरत्न परिवार के युवा सदस्य अर्पित चैधरी एवं शषांक संघवी ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री गुजरात राज्य से विहार करते हुए मप्र में प्रवेष करेंगे। पूज्य श्रीजी झाबुआ शहर में पधारे, इस हेतु विनती करने आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गुजरात राज्य के थासरा नगर पहुंचा। सर्वप्रथम वहां अषोक संघवी ने पूज्य श्रीजी के समक्ष द्वादष गुरूवंदन विधि की। पश्चात् उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा उनकी सुख-साता पूछी गई। मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी मंत्री योगेन्द्र नाहर द्वारा पूज्य श्रीजी को झाबुआ पधारने की भावभरी विनती की गई। आचार्य श्रीजी ने विहार की अनुकुलता को दृष्टिगत रखते हुए 30 जनवरी को झाबुआ आने की स्वीकृति प्रदान दी। जिस पर उपस्थित प्रतिनिधि मंडल ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुरूदेवजी का जयघोष लगाया।

आचार्य पद की पद्वी के मुर्हुत की घोषणा झाबुआ में हुई थी
मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने बताया कि पूज्य श्रीजी का झाबुआ से बहुत ही भावनात्मक रिष्ता जुड़ा हुआ है। वर्ष 2013 में झाबुआ में आयोजित महामांगलिक के अवसर पर पूज्य श्रीजी को आचार्य पद से विभूषित करने की उद्घोषणा पपू आचार्य नवरत्न सागरजी मसा द्वारा झाबुआ की पवित्र भूमि पर की गई। साथ ही शहर में स्थित श्री नाकोड़ा भैरव मंदिर की प्रतिष्ठा में भी पूज्य आचार्य नवरत्न सागरजी के साथ आपकी महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा। आपने मात्र 9 वर्ष की आयु में ही दीक्षा ग्रहण कर ली थी तथा आप बाल मुनि के नाम से आज भी विख्यात है। जिन शासन की संघ परपंरा में बहुत कम उम्र में आचार्य पद की पद्वी प्राप्त करने वाले आचार्यों में आप भी एक है। आप संघ एकता के षिल्पी होकर ओजस्वी प्रवचनकार भी है। प्रतिनिधि मंडल में संदीप जैन राजरत्न, आषीष जैन, आनंद चैधरी, यषवंत भंडारी, अतुलभाई, पंकज गोखरू, अषोक संघवी, योगेन्द्र नाहर आदि शामिल थे।

देषभक्ति समूह गान प्रतियोगिता में विभिन्न शालाओं और संस्थाओं ने बच्चों ने दिखाया अपना देषभक्ति हुनर, विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार

jhabua news
झाबुआ। संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ द्वारा स्थानीय दत्त काॅलोनी स्थित दत्त मंदिर में देषभक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 समूह विभिन्न शालाओं और संस्थाओं से शामिल हुए। सभी समूहों के नाम राष्ट्र भक्तों और वीर पुरूषों के नाम पर रखे गए। आयोजित कार्यक्रम के अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक उमंग सक्सेना, अजय रामावत, अरविन्द व्यास उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना बबलू संगीत एवं कला संस्था के साधकों में निहाली चैहान, रानू कमेड़िया, सलोनी श्रीमाली, वैष्णवी बारोठ ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण एवं प्रतियोगिता के बारे में जानकारी संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने दी। संस्था के सभी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत चंदन-तिलक लगाकर एवं देषभक्ति दुपट्टा पहनाकर किया। प्रतियेोगिता के निर्णायक सुभाष गंधर्व एवं सुष्मिता आचार्य थी। कार्यक्रम के दौरान इकाई के कलापोषक मनोज भाटी एवं मनीष शाह का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जयेन्द्र बैरागी एवं सीमा चैहान ने किया।

ये समूह रहे विजेता
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुखदेव समूह (केषव इंटरनेषनल स्कूल) को 1500 रू. एवं प्रषस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार राजगुरू समूह (सरस्वती षिषु मंदिर) को 1100 रू. एवं प्रषस्ति पत्र एवं तृतीय समूह को 700 रू. एवं प्रषस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य सभी समूह के प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार तथा प्रषस्ति पत्र भेंट किए गए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्मृति भट्ट, शारदा कुमावत, ज्योति त्रिवेदी, प्रिया सारोलकर, श्रद्धा जैन, विना माहेष्वरी, नरेष डोषी, प्रदीप जैन आदि का रहा। अंत में आभार सुनिता आचार्य ने माना।

बालिकाएॅ कम से कम 12 वी तक पढाई अवष्य करे
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अतिथियों ने बालिका संषक्तिकरण के लिये रखे अपने विचार
jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज बालिका सम्मान समारोह का आयोजन षासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ के परिसर में किया गया। इस अवसर पर झाबुआ जिले में विभिन्न क्षैत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्थानीय बालिकाओं का अतिथियो द्वारा पुष्पहार पहनाकर षील्ड एवं प्रषस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानीत किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति राजेष डामोर, झाबुआ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती सक्सेना, उप संचालक जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती अनुरराधा गहरवाल, साक्षर भारत अभियान से श्रीमती अनु भाबोर, महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय चैहान सहित जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी एवं बालिकाएॅ उपस्थित थे। अतिथियो ने कार्यक्रम में बालिकाओ को सम्बोधित करते हुऐ कहां कि बालिकाओं के सम्मान के लिये समाज की मानसिंकता में परिवर्तन की आवष्यकता है। इसके लिये महिलाओ को खुद को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सषक्त बनाना होगा। बालिकाए कम से कम 12 वी कक्षा तक पढाई अवष्य करे। एवं 18 वर्ष की उम्र होने से पहले विवाह नहीं करे। मोबाईल आज के युग में सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनो ही तरह से प्रभावित कर रहा है। बालिकाओ से अनुरोध है कि वे मोबाईल का उपयोग खुद को ससक्त बनाने के लिये करे ताकि कोई भी उन्हे कमजोर समझकर अपने निर्णय थोप ना पाये। परिवार के सभी कामो में महिला भी निर्णयकत्र्ता के रूप में अपनी जगह बराबरी के रूप में बना पाये। इसके लिये सबसे अच्छा माध्यम है पढाई करना, आप सभी अपनी पढाई पूरी जरूर करे।

भू-राजस्व संहिता नियमों में होगा संशोधन

झाबुआ । राज्य शासन ने मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता-1959 के अधीन बने नियमों की समीक्षा कर नियमों में संशोधन करने, नये नियम बनाने और नियमों के प्रारूपण के लिये गठित समिति को पुनर्गठित करने का आदेश जारी किया है। अध्यक्ष राज्य भूमि सुधार आयोग श्री आई.एस. दाणी की अध्यक्षता वाली समिति में प्रमुख सचिव, राजस्व श्री मनीष रस्तोगी उपाध्यक्ष होंगे। समिति के सदस्यों में आयुक्त भू-अभिलेख श्री एम. सेलवेन्द्रन, सदस्य सचिव राज्य भूमि सुधार आयोग श्री अशोक कुमार गुप्ता, सचिव राजस्व मण्डल और उप सचिव राजस्व श्री मुजीबुर्रहमान खान शामिल होंगे। उपायुक्त (विधि अधिकारी) राजस्व, डॉ. भारती गुप्ता को समिति का संयोजक बनाया गया है। समिति मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम-2018 के अनुसरण में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता-1959 में किये गये संशोधनों के परिणाम स्वरूप नियमों में संशोधन के प्रस्ताव प्राथमिकता से लेगी। समिति राज्य भूमि सुधार आयोग के सहयोग से नियमों का प्रारूप तैयार करेगी और आवश्यकतानुसार अन्य विभागीय अधिकारियों को भी बैठकों में आमंत्रित कर सकेगी।

सातवें वेतनमान के अनुमोदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

झाबुआ । जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन पूर्व में शासन द्वारा 31 दिसम्बर तक अनुमोदन कराने के निर्देश दिए थे। शासन ने अब कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन की तिथि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वह अपने विभाग में पदस्थ सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सातवें वेतनमान का निर्धारण कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुमोदन 31 मार्च 2019 तक आवश्यक रूप से करा लें।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 7 दिन में 1 लाख 30 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 7 दिन में 1 लाख 30 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया। समस्त पालकों से निवेदन है कि वह अपने बच्चे को जो स्कूल में जाते है उन्हें एम आर का टीका जरूर लगवाये, साथ ही जिन बच्चों को स्कूल में किसी कारण से टीका नहीं लगा है वे जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर एमआर के टीके लगवाए। यह टीका दाहिने हाथ की बाजू में चमडी में दर्द रहित टिका है, इस टीके से दो गंभीर संक्रमक बीमारियों मिजल्स एवं रूबेला से बचाव होता है। जिले के षासकीय एवं निजी स्कूलो के बच्चो को टीकाकृत किया जा रहा है। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्द रहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से लगाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो सहित हाई स्कूल चैनपुरा में भी बच्चो को टीकाकृत किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिये हुई फायनल रिहर्सल

jhabua news
झाबुआ । गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कालेज ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा  इसके लिये समारोह में होने वाले सास्कृतिक कार्यक्रम, परेड, पीटी इत्यादि का चयन करने के लिये आज षहीद चन्द्रषेखर आजार कालेज ग्राउण्ड पर अतिम रिहर्सल की गई। कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल आज 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रांरभ की गई। जिसका निरीक्षण कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, द्वारा किया गया इस अवसर पर एडीसनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, एसडीएम श्री परते सहित जिला अधिकारी, षासकीय सेवक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल झाबुआ मे करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर झाबुआ जिले मे आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ध्वजारोहण करेेंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय षहीद चंद्रषेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ मे प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जायेगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पीटी प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। षासकीय विभागो की झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण किया जााएगा। समारोह स्थल पर राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागो के षासकीय सेवको षैक्षणिक संस्थाओ एवं विद्यार्थियो को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति मे फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

भारत पर्व मे आजादी के तराने एवं भगौरिया नृत्य की होगी प्रस्तुति
        
झाबुआ । आगामी 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुुख्यालय झाबुआ मे सायं 7 बजे से राजवाडा चैक झाबुआ में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व मे आजादी के तराने मालवी गायन, षाजापुर के श्री दिनेष कुमार धौलपुरे एवं साथियो द्वारा तथा नेपानगर के श्री मुकेष दरबार एवं दल द्वारा लोकनृत्य (भगोरिया, फगवा एवं ढोल) की प्रस्तुति दी जायेगी।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम होगा आयोजित

झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 को सभी शासकीय विभागों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 11 बजे शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयेाजित किया जावेगा। यह शपथ सभी जिलों के शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में दिलवाई जायेगी। इसका उद्देश्य सभी लोकतांत्रित परम्पराओं को अक्षुण्ण बनायें रखने और मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के परिसर में प्रातः 11.00 बजे से किया जायेगा।

नगर परिषद थांदला, पेटलावद सहित जनपद मुख्यालयो पर आनंद उत्सव आयोजित
आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल/भजन कीर्तन का किया गया आयोजन    
jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 24 जनवरी को जिले की सभी जनपद पंचायत मुख्यालय सहित नगर परिषद थांदला एवं पेटलावद में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके तहत लंबी दौड़, रस्साकसी, खोखो, कबड्डी, स्थानीय खेल सहित आदिवासी नृत्य आयोजित किये गये। कार्यक्रम में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।

जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन 26 जनवरी को होगा
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन्न के बाद षहीद चंद्रषेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ मे 26 जनवरी को जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें जिले के जनप्रतिनिध्,िा मीडिया प्रतिनिधि, षासकीय अधिकारी/कर्मचारी, पेषनर्स एवं आम जन भी सहभागिता के लिये सादर आमंत्रित है।

गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष ग्राम सभाएं

झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जिले सभी ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस पर विशेष ग्राम सभायें आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की सूची पढ़कर सुनाने तथा भरे गये आवेदन पत्रों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन आवासों की समीक्षा एवं ग्राम को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर भी ग्राम सभा में चर्चा होगी। ग्राम सभा मे जल संरक्षण, पौधारोपण, मध्यान्ह भोजन, टीकाकरण इत्यादि विषयो पर भी चर्चा की जायेगी।

गणतंत्र दिवस की संध्या पर शासकीय भवनों में होगी रोशनी

झाबुआ । गणतंत्र दिवस 25 एवं 26 जनवरी की संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी अधिकारियों को कार्यालय भवनों में रोशनी कराने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये राशि विभागीय आवंटन से व्यय करें।

बेटी बचाव बेटी पढाओ के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम 25 जनवरी को मदरानी में

झाबुआ । बेटी बचाव बेटी पढाओ के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम 25 जनवरी कोष्षासकीय स्कूल मदरानी में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर अतिथियो द्वारा बालिका सषक्तिकरण के लिये विचार विर्मष किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: